तीर्थयात्रा बस आज होगी रवाना
बाड़मेर 10 अक्टूबर। कुशल दर्शन मित्र मण्डल ब्रहमसर ग्रुप े तत्वावधान में गुरूवार को प्रातः9 बजे 5 दिवसीय तीर्थयात्रा पर रवाना होगा। मण्डल े रमेश मालू ने बताया कि पांच दिवसीय इस संघ राजस्थान े कई तीथोर े साथ साथ दिल्ली, जयपुर सहित कई जैन तीथोर े दर्शन करता हुआ 16 अक्टूबर को बाड़मेर पहुंचेगा। मालू ने बताया कि तीर्थ यात्रा का उद्देश्य दादागुरू देव े चारो स्थानो े दर्शन करवा कर उने जीवन चरित्र से रूबरू करवाना है। मालू ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 9 बजे स्थानीय आराधना भवन से रवाना होगी। तीर्थयात्रा े दौरान पारसमल गोठी,राजु वडेरा,चम्पालाल,भुरचन्द,पुखराज,प्रकाश पारख, लुणकरण, भूरचन्द सियाणी, सुनिल बोथरा सहित कइर सदस्य अपनी सेवाएं देगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें