पाकिस्तानी किशोर दिलदार की हुई वतन वापसी
बाड़मेर सीमावर्ती गंगानगर जिले की सरहद पर भेद बकरिया चरते हुए भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी किशोर को बुधवार को फ्लेग मीटिंग के जरिये वापस पाकिस्तान भेज दिया ,उलेखनीय हें की तीस सितम्बर को सरहद पार से रास्ता भूल कर भारतीय सीमा में घुसे दिलावर को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ लिए था ,सात दिनों तक उससे विभिन्न एजेंसियों ने पूछताछ की ,पूछताछ में विशेष जानकारी नहीं मिली .तक बल में पाक रेंजरो के साथ फ्लेग मीटिंग कर उसे वापस वतन भेज दिया श्रीगंगानगर पाकिस्तान के किशोर दिलदार की वतन वापसी हो गई। बीएसएफ ने उसे बुधवार सुबह फ्लैग मीटिंग कर पाकिस्तान के रेंजर्स को सौंप दिया। समेजा कोठी थाने के एसएचओ कुलदीप वालिया ने बताया कि दिलदार बकरियां चराता हुआ 28 सितंबर को भारतीय सीमा में घुस गया था। खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ में दिलदार निवासी चक 62 एल, जिला हरुनाबाद को भूलवश भारतीय सीमा में घुसना माना। उसे क्लीन चिट देने के बाद पुशबैक करने की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई थी।
बाड़मेर सीमावर्ती गंगानगर जिले की सरहद पर भेद बकरिया चरते हुए भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी किशोर को बुधवार को फ्लेग मीटिंग के जरिये वापस पाकिस्तान भेज दिया ,उलेखनीय हें की तीस सितम्बर को सरहद पार से रास्ता भूल कर भारतीय सीमा में घुसे दिलावर को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ लिए था ,सात दिनों तक उससे विभिन्न एजेंसियों ने पूछताछ की ,पूछताछ में विशेष जानकारी नहीं मिली .तक बल में पाक रेंजरो के साथ फ्लेग मीटिंग कर उसे वापस वतन भेज दिया श्रीगंगानगर पाकिस्तान के किशोर दिलदार की वतन वापसी हो गई। बीएसएफ ने उसे बुधवार सुबह फ्लैग मीटिंग कर पाकिस्तान के रेंजर्स को सौंप दिया। समेजा कोठी थाने के एसएचओ कुलदीप वालिया ने बताया कि दिलदार बकरियां चराता हुआ 28 सितंबर को भारतीय सीमा में घुस गया था। खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ में दिलदार निवासी चक 62 एल, जिला हरुनाबाद को भूलवश भारतीय सीमा में घुसना माना। उसे क्लीन चिट देने के बाद पुशबैक करने की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें