बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार मंगलवार
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश
बाडमेर, 11 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम वर्ष 201213 की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माह अगस्त तक विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वशर की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें तथा जिला रैकिंग में राज्य में प्रथम स्थान पर रह सकें।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए। उन्होने िक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मानकों में बेहतर कार्य के लिए विभागों को हिदायत दी। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति तथा लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि पर असन्तोश जताते हुए इन बिन्दुओं में श्रेश्ठ कार्य के लिए संबंधित विभाग को अधिक मुतैदी तथा ऊर्जा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग को नये आंगनवाडी केन्द्रों की स्वीकृति के लिए सकि्रयता के निर्दो दिए।
उन्होने एसजीएसवाई के अधीन स्वसहायता ग्रुप के तहत युवाओं को जागरूक कर रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत माह अगस्त तक अर्जित उपलब्धियों की बिन्दूवार समीक्षा की गई।
0-
इस्पायर एवार्ड 2012 हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर, 11 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष प्रतिभाशाली विद्यार्थी छात्र कक्षा 6 से 8 वर्ग तथा 9 एवं 10 वर्ग के छात्रों द्वारा कक्षा में विज्ञान एवं गणित विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को इस्पायर एवार्ड दिया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गोरधनलाल पंजाबी ने समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्था प्रधानो को हर वर्ष की भांति प्रस्ताव तैयार कर 14 सितम्बर तक उनके कार्यालय में आवश्यक रूप से भेजने के निर्देश दिए है।
0-
बैठक स्थगित
बाडमेर, 11 सितम्बर। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने की अवैद्य खनन
गतिविधियों के रोकथाम की समीक्षा
बाडमेर, 11 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को खनन गतिविधियो ंकी निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित समिति की बैठक में अवैद्य खनन गतिविधियों के रोकथाम की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए अधिकारियों को मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राजकीय भूमि पर अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने अवैध खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने सहायक खनिज अभियन्ता को लीज पट्टों में शेष रहे खनन पट्टाधारियों को शीध्र पीलर लगवाने तथा सीमाकंन करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन एवं खान विभाग द्वारा जिले में अवैध खनन की चैकिंग के दौरान अवैध खनन के 3 व निर्गमन का 1 प्रकरण बनाया जाकर कुल 1,67,692 रूपये की पैनेल्टी राशि वसूली की गई है। इसी प्रकार अगस्त माह में अवैध खनन/निर्गमन में लिप्त पाये गये 2 वाहनों को जब्त किया जाकर 1,41,721 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई हैं। इस प्रकार चालू वितीय वर्ष में अवैध खनन/निर्गमन के कुल 44 प्रकरण बनाये गये जिसमें 14 प्रकरणों में संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई व अन्य प्रकरणों में जुर्माना राशि 12,12,012 रूपये की वसूली की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सहायक खनि अभियन्ता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0-
नीम्बला में जिला कलेक्टर
की रात्रि चौपाल 13 को
बाडमेर, 11 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा शिव तहसील के नीम्बला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 13 सितम्बर को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 19 सितम्बर को चौहटन तहसील के ग्राम पंचायत उपरला तथा 26 सितम्बर को बाडमेर तहसील के कवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
0-