मंगलवार, 11 सितंबर 2012

जयपुर में लिंग परीक्षण में पकड़ा डॉक्टर

जयपुर में लिंग परीक्षण में पकड़ा डॉक्टर

जयपुर। कन्या भ्रूण हत्या मामले में देशभर में फजीहत करवा चुके राजस्थान के डॉक्टर्स की मंगलवार को एक और करतूत पर से पर्दाफाश हुआ। जयपुर जिला प्रशासन ने स्टींग ऑपरेशन करते हुए एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर डॉक्टर को लिंग परीक्षण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर डायग्नोस्टिक सेंटर को सीज कर डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की सिफारिश की है।


जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने सूचना मिलने पर जेएलएन मार्ग स्थिति जेके लोन हॉस्पिटल के पास "डॉ.महावर डॉयग्नोस्टिक सेटर" पर जाल बिछाकर डॉ.रविमोहन महावर को 6000 रूपए लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण करते पकड़ा। जिला प्रशासन की टीम के इस स्टिंग ऑपरेशन में डॉ.महावर के साथ सांगानेर एयरपोर्ट सर्किल स्थित क्योरवेल डायग्नोस्टिक सेंटर और एक दलाल हरी कुमावत भी पकड़ में आए।

इस तरह हुआ स्टिंग ऑपरेशन

मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम सांगानेर स्थित क्योरवेल डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। एसडीएम विभू कौशिक कमान में इस टीम ने बोगस ग्राहक बनकर वहां दलाल हरी कुमावत से सम्पर्क किया। इसी क्रम में गर्भवती महिला के साथ टीम मंगलवार को सांगानेर स्थित क्योरवे डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। दलाल हरी कुमावत ने 6000 रूपए लिए और उन्हें लेकर जेके हॉस्पिटल के पास स्थित महावर डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचा। यहां पर पहले से ही मौजूद टीम के अन्य सदस्यों ने डॉ.रवि मोहन महावर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें