मंगलवार, 11 सितंबर 2012

लूटपाट करने वाला मध्यप्रदेश से गिरफतार

 लूटपाट करने वाला मध्यप्रदेश से गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र शहर जैसलमेर में सूली डूंगर देशांतरी पाडा में जुलाई माह को श्रीमती सरोज पत्नी कुंवरसिंह बघेल उम्र 25 साल नि0 अम्बेडकर कॉलोनी जैसलमेर ने पेश थाना होकर रिपोर्ट पेश कि की मैं अपने किराये के मकान में सो रही थी कि मुन्ना उर्फ किशोरसिंह जाति बघेल नि0 बघेल मोहल्ला नया गॉव जिला भिण्ड मध्यप्रदेश घर में घुसकर हमाम दस्ते के मुसल से मेरे सिर मंें गम्भीर चोटे पहॅूची। जिससे मैं बेहोश हो गई तथा मुन्ना उर्फ किशोरसिंह घर में रखे 90,000/ रूपये व सोने चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गया। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में चोरी व जान से मारने का मुकदमा दर्ज कर जॉच जेठाराम उनि को जिम्मे कि गई। पीडिता सरोज के गम्भीर चोट आने से जैसलमेर अस्पताल से जोधपुर ईलाज हेत भिजवाया गया। उक्त घटना की सुचना पुलिस अधीक्षक को दी गई तो पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अनुसंधान अधिकारी एवं थानाधिकारी को फरार अपराधी को निर्देश देते हुए, खुद के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह निपु, जेठाराम उनि, हैड कानि0 नरेश कुमार, कानि0 दिनेश कुमार एवं भोलाराम को मिलाकर टीम गठित की जाकर मुखबीर मामुर कर मुलजिम मुन्ना की तलाश जारी रखी गईं। दौराने तलाश सूचना मिलने पर टीम को 04.09.2012 को मुलजिम मुन्ना की तलाश हेतु उसके गॉव नया गॉव भिण्ड भेजा गया। जहॉ से टीम के सदस्य हैड कानि0 नरेश कुमार, कानि0 दिनेश कुमार एवं भोलाराम द्वारा मुलजिम मुन्ना उर्फ किशोरसिंह को दस्तयाब कर जैसलमेर लेकर आये। जिससे पुछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा घटना को स्वीकार किया। जिसे बाद पुछताछ गिरफतार कर बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें