शनिवार, 8 सितंबर 2012

बाड़मेर पचास लाख की अवैध शराब बरामद

पचास लाख की अवैध शराब बरामद

बाड़मेर। सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही पचास लाख रूपए की अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवेध शराब धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पन्द्रह पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बाड़मेर की ओर से आ रहे ट्रबों को रूकवा कर तलाशी ली गई। टर्बो में भूसे के कट्टों के बीच में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। इसमें अंग्रेजी शराब, बीयर की बोतले व बीयर के डिब्बे थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक जोगाराम पुत्र उदाराम निवासी सरली व लालाराम पुत्र पीराराम निवासी कोडियार को गिरफ्तार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

बारिश ने डाला खलल
शराब बरामदगी के दौरान बारिश हो जाने से पुलिस को परेशानी हुई। बारिश के चलते अधिकांश कार्टन भीग गए। ऎसे में कार्टन उतारना मुश्किल हो गया। इसके चलते काफी वक्त लग गया।

मजदूर लगाने पड़े
करीब एक हजार कार्टन अवैध शराब होने से पुलिस को इसे उतारने के लिए मजदूर लगाने पड़े। मजदूरों को भी भीगे कार्टन उतारने में मशक्कत करनी पड़ी।

photo ...थार पर इन्द्र मेहरबान बरसात का दौर जारी










थार पर इन्द्र मेहरबान बरसात का दौर जारी 

बाड़मेर/बालोतरा। थार में बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। जिला मुख्यालय पर शाम छह बजे बारिश शुरू हुई जो करीब सवा घण्टा चली। इस दौरान सड़कों पर पानी बहने लगा। शुक्रवार को शहर में तेज बारिश हुई। दिन भर की उमस व गर्मी के बाद शाम छह बजे अचानक बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदें गिरने लगी। थोड़ी देर में ही परनाले चलनी शुरू हो गई और पानी सड़कों पर बहने लगा। इस दौरान शहर के अधिकांश इलाकों में चहुंओर बरसाती पानी बहता नजर आया। करीब सवा घण्टे तक बारिश हुई।

बारिश में रही बिजली गुल
शहर में बारिश के दौरान बिजली गुल रही। बारिश बंद होने के बीस मिनट बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हो पाई। बिजली गुल रहने से लोगो को परेशानी हुई।

बालोतरा में पौन घण्टे तक तेज बरसात
बालोतरा। शहर सहित उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार शाम करीब पौन घंटे से ज्यादा समय तक झमाझम बरसात हुई। इन्द्रदेव की मेहरबानी से किसानों के चेहरे दमक रहे हंै। वहीं आम आदमी भी अब सुकून महसूस कर रहा है। बारिश के बाद मौसम खुशगवार बन गया। हवाओं में ठण्डक घुल गई।

उमस व तपिश से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को सुबह से ही उमस का प्रकोप लोगों को सताने लगा। दोपहर बाद आसमान में बादल गहराने लगे। दोपहर तीन बजे के बाद आसमान घटाटोप हो गया। शाम करीब पौन पांच बजे तेज मूसलाधार शुरू हो गई।

करीब पौन घंटे से ज्यादा समय तक अच्छी बरसात से सड़कों पर पानी बहने लगा। निचले इलाके की कई बस्तियों में पानी का भराव हो गया। नेहरू कॉलोनी के कई घरों व दुकानों मे पानी घुस गया। पुराना बस स्टैण्ड पर घुटनों तक पानी एकत्रित हो गया। शास्त्री चौक, जैन सराय के पिछवाड़े, गांधीपुरा, कचहरी रोड, पुलिस थाने से न्यायालय तक सड़क पानी में डूब गई। अण्डरब्रिज फिर पानी से लबालब हो गया। राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। आस-पास के कई गांवों में भी अच्छी बरसात के समाचार है।  शनिवार  सुबह  तक  बरसात  का  दौर  जारी हें 

इंजीनियरिंग, डॉक्टरी के बाद प्रशासनिक सेवा?

युवा इंजीनियरिंग और डॉक्टरी पढ़ाई के बाद प्रशासकीय सेवाओं को करियर के तौर पर चुन रहे हैं। गत वर्षों के यूपीएससी और पीएससी के सफलता प्राप्त प्रतिभागियों में कई डॉक्टर और इंजीनियर्स शामिल रहे हैं।  
विशेषज्ञों के अनुसार पिछली यूपीएससी में सफल होने वाले प्रथम 10 प्रतिभागियों में से 6 इंजीनियर और डॉक्टर्स हैं। प्रोफेशन पढ़ाई करने के बाद भी युवा प्रशासनिक सेवा को करियर के रूप में चुनते हैं।

क्या यह उचित है कि डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद प्रशासनिक सेवाओं को चुना जाए?

कुछ शिक्षाविद इसे नकारात्मक मानते हैं। उनका मानना है कि इंजीनियर और डॉक्टरों को अपने प्रोफेशन में ही लोगों की सेवा करनी चाहिए, उन्हें प्रशासकीय सेवाओं में नहीं आना चाहिए। उनके ज्ञान का सही उपयोग उनके प्रोफेशन में हो सकेगा।

उन्हें डॉक्टरी इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता प्राप्त है, इसलिए वे सही तरीके अपनी और देश के उन्नति में अपना सहयोग दे सकेंगे। डॉक्टर इंजीनियर बनने के लिए भी उन्होंने पढ़ाई पर खुद का और सरकार का पैसा खर्च किया होगा। डॉक्टर और इंजीनियर को अपने क्षेत्र को ही करियर के रूप में चुनना चाहिए।

करियर काउंसलर्स के अनुसार विकसित देशों में ऐसा नहीं होता। डॉक्टर और इंजीनियरिंग पढ़कर आने वाले युवाओं के प्रशासकीय सेवा में आने से सेवाएं प्रभावित होती हैं। ऐसे युवा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट हासिल कर लेते हैं जिससे अन्य प्रतिभागियों को मौका नहीं मिलता।

ऐसे युवा प्रशासकीय सेवाओं में भी खाली पदों को प्राप्त कर लेते हैं। दो क्षेत्रों में जाने से अन्य योग्य उम्मीदवार ऐसे क्षेत्रों से वंचित रह जाते हैं। डॉक्टर और इंजीनियर बनने के बाद जो क्षेत्र बदलते हैं, उन पर क्षेत्र न बदलने का दबाव बनाया जाना चाहिए।

कई शिक्षाविद्‍ इस सकारात्मक मानते हैं। उनका कहना है कि प्रोफेशन डिग्री हासिल कर चुके युवाओं का आईक्यू लेवल काफी ऊंचा रहता है। ऐसे युवा श्रेष्ठ प्रशासकीय अधिकारी बन सकते हैं। डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं में सोचने, समझने और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता होती है। डॉक्टर और इंजीनियर की पढ़ाई पर भले उनका समय, धन और श्रम तीनों खर्च हुआ हो, उन्हें इन सेवाओं में अपना योगदान देना चाहिए।

अफसरी की चाहत इन युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं की ओर आकर्षित करती है। युवा अपने करियर के प्रति सजग रहकर पहले प्रोफेशनल डिग्री हासिल कर लेते हैं, फिर प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं।

पिछले दस वर्षों में देखा जाए तो प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वालों में प्रोफेशनल डिग्री धारकों की संख्या अधिक है।

वर्तमान की परीक्षा प्रणाली भी टेक्नीकल कोर्सेस, सिलेबस और सिस्टम को सपोर्ट करती है। प्रोफेशन डिग्री प्राप्त कर प्रशासनिक सेवाओं में जाना कोई हर्ज नहीं है, लेकिन आदर्श स्थितियों में डिग्री धारक युवाओं अपने क्षेत्र में ही लोगों की सेवा करनी चाहिए।

आरपीएससी, प्रशासनिक सेवा, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रतियोगी परीक्षा

श्रीमद्‍भगवद्‍गीता

कल्याण की इच्छा वाले मनुष्यों को उचित है कि मोह का त्याग कर अतिशय श्रद्धा-भक्तिपूर्वक अपने बच्चों को अर्थ और भाव के साथ श्रीगीताजी का अध्ययन कराएँ।  
स्वयं भी इसका पठन और मनन करते हुए भगवान की आज्ञानुसार साधन करने में समर्थ हो जाएँ क्योंकि अतिदुर्लभ मनुष्य शरीर को प्राप्त होकर अपने अमूल्य समय का एक क्षण भी दु:खमूलक क्षणभंगुर भोगों के भोगने में नष्ट करना उचित नहीं है।

गीताजी का पाठ आरंभ करने से पूर्व निम्न श्लोक को भावार्थ सहित पढ़कर श्रीहरिविष्णु का ध्यान करें--

अथ ध्यानम्
शान्ताकारं भुजगशयनं पद्यनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।
भावार्थ : जिनकी आकृति अतिशय शांत है, जो शेषनाग की शैया पर शयन किए हुए हैं, जिनकी नाभि में कमल है, जो ‍देवताओं के भी ईश्वर और संपूर्ण जगत के आधार हैं, जो आकाश के सदृश सर्वत्र व्याप्त हैं, नीलमेघ के समान जिनका वर्ण है, अतिशय सुंदर जिनके संपूर्ण अंग हैं, जो योगियों द्वारा ध्यान करके प्राप्त किए जाते हैं, जो संपूर्ण लोकों के स्वामी हैं, जो जन्म-मरण रूप भय का नाश करने वाले हैं, ऐसे लक्ष्मीपति, कमलनेत्र भगवान श्रीविष्णु को मैं प्रणाम करता हूँ।

यं ब्रह्मा वरुणेन्द्ररुद्रमरुत: स्तुन्वन्ति दिव्यै: स्तवै-
र्वेदै: साङ्गपदक्रमोपनिषदैर्गायन्ति यं सामगा:।
ध्यानावस्थिततद्गतेन मनसा पश्यन्ति यं योगिनो-
यस्तानं न विदु: सुरासुरगणा देवाय तस्मै नम:।।
भावार्थ : ब्रह्मा, वरुण, इन्द्र, रुद्र और मरुद्‍गण दिव्य स्तोत्रों द्वारा जिनकी स्तुति करते हैं, सामवेद के गाने वाले अंग, पद, क्रम और उपनिषदों के सहित वेदों द्वारा जिनका गान करते हैं, योगीजन ध्यान में स्थित तद्‍गत हुए मन से जिनका दर्शन करते हैं, देवता और असुर गण (कोई भी) जिनके अन्त को नहीं जानते, उन (परमपुरुष नारायण) देव के लिए मेरा नमस्कार है।

यह है दुनिया की खास जन्मभूमि...

यह है दुनिया की खास जन्मभूमि...


आज जानिए महावीर स्वामी, गौतम बुद्ध, ईसा मसीह, ह. मुहम्मद अलै. और गुरु नानक देवजी की जन्मभूमि की संक्षिप्त जानकारी।



महावीर की वैशाली :वर्धमान महावीर या महावीर, जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान ऋषभनाथ (आदिनाथ) की परम्परा में 24वें तीर्थंकर थे। महावीर का जीवन काल 599 ईसा पूर्व से 527 ईसा पूर्व तक माना जाता है। उनके पिता का नाम राजा सिद्धार्थ एवं माता का नाम प्रियकारिणी (त्रिशला) था।

भगवान महावीर स्वामी का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को प्राचीन भारत के वैशाली राज्य (जो अब बिहार प्रांत) के पास बसोकुंड में हुआ था। यह स्थान भी हिंदू और जैन दोनों की ही आस्था का केंद्र है।

2. बुद्ध की जन्मभूमि लुंबिनी : हिंदुओं के 9वें अवतार तथा बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी स्थान पर ईसा पूर्व 563 को हुआ। लुंबिनी महात्मा बुद्ध की जन्म स्थली है।



FILEयह बिहार की उत्तरी सीमा के निकट वर्तमान नेपाल में स्थित है। उस काल में यह शाक्य गणराज्य की राजधानी कपिलवस्तु के पास था। यह स्थान सभी हिन्दू और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण है।

यह संयोग ही है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में ईसा पूर्व 563 को हुआ। इसी दिन 528 ईसा पूर्व उन्होंने 'बोधगया' (भारत में) में एक वृक्ष के ‍नीचे जाना कि सत्य क्या है और इसी दिन वे 483 ईसा पूर्व को 80 वर्ष की उम्र में दुनिया को 'कुशीनगर' (भारत में) में अलविदा कह गए।


3. ईसा मसीह की जन्मभूमि बेथलहेम : 25 दिसंबर सन् 2 ईसा पूर्व को एक यहूदी बढ़ई की पत्नी मरियम (मेरी) के गर्भ से यीशु का जन्म बेथलहेम में हुआ। यह भूमि दुनिया भर के ईसाईयों की आस्था का केंद्र है। इसराइल में यह स्थल यरुशलम से 10 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

बेथलम में स्थित चर्च ऑफ नेटिविटी को ईसा मसीह की जन्मस्थली माना जाता है। पानी के रिसाव के कारण वहां जाने वाला तीर्थमार्ग क्षतिग्रस्त है।

यहां पर सबसे पहले 339 ईस्वी में एक चर्च पूरा किया गया था और छठी शताब्दी में आग लगने के बाद जिस इमारत ने उसकी जगह ली है, उसमें मूल इमारत के फर्श पर विस्तृत पच्चीकारी को बरकरार रखा गया है। इसमें लातिन, ग्रीक आथरेडॉक्स, फ्रांसिस्कन और आर्मीनियन कॉन्वेंट और गिरजाघरों के साथ-साथ घंटाघर और बगीचे भी शामिल हैं।



FILE4. पैगंबर मुहम्मद अलै. की मक्का : कुछ विद्वानों के मुताबिक इस्लाम के संस्थापक पैगंबर हजरत मुहम्मद (मोहम्मद) साहब सल्ल. अलै. का जन्मदिन हिजरी रबीउल अव्वल महीने की 2 तारीख को मनाया जाता है। 571 ईसवीं को शहर मक्का में पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद सल्ल. अलै. का जन्म हुआ था।

मक्का सऊदी अरब में स्थित है। मक्का में हजारों वर्ष पुराना एक पवित्र मस्जिद 'काबा' (किबला) है अर्थात् वह दिशा जिधर मुसलमान नमाज के समय अपने चेहरे का रुख करते हैं।

यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए पहला पवित्र स्थल है। दूसरा है मदीना।


3. गुरुनानक का ननकाना साहिब : गुरु नानक देव या नानक देव सिखों के प्रथम गुरु थे। आपसे ही सिक्ख धर्म की स्थापना होती है। गुरु नानक देवजी का जन्म 15 अप्रैल 1469 ई. (1526 विक्रमी संवत्‌) वैशाख सुदी 3, में तलवंडी रायभोय नामक स्थान पर हुआ।

तलवंडी अब ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है, जो पाकिस्तान के लाहौर जिले से 30 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

यह भूमि दुनिया भर के हिन्दू और सिक्ख दोनों ही धर्म के अनुयायियों के लिए पवित्र तीर्थ स्थल है।

शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

जैसलमेर में बालवाहिनी योजना समिति की बैठक का आयोजन

जैसलमेर में बालवाहिनी योजना समिति की बैठक का आयोजन
जैसलमेर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा पदाधिकारी/सदस्य गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, मनीष शर्मा जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर, शिवलाल नि0पु0 अपराध सहायक, रमेशकुमार नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, के0पी0सिंह ।ण क्म्व ;ैमबण्द्ध जैसलमेर, देवकिशन चारण अवर उपजिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) जैसलमेर, लालाराम, उ0नि0पु0 प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी उपस्थितगण से वर्तमान की ट्राफिक व्यवस्था तथा प्राइमरी व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओं के परिवहन बाबत विचार विमर्श किया गया सभी उपस्थित अधिकारीगण/पदाधिकारीगण ने विधार्थियों के सुरक्षित, सुचारू एवं सुविधायुक्त परिवहन में सहयोग करने का संकल्प दोहराया। पूर्व बैठक दिनांक 26.04.2012 में उठाये गये मुद्दों के सम्बंध में की गई कार्यवाही के बारे में संतोष जाहिर किया। बैठक में बाल वाहिन के संबंध में विभिन्न मुदो पर बातचीत हुई, जिनमें बाल वाहिनी के संबंध में एवं निम्न अन्य बातो को ध्यान में रखने के निर्देश दिये गये :
01 जिला हाजा में समस्त स्कूलों में छात्रछात्राओं को लानेले जाने हेतु चल रही बाल वाहिनी वाहनों पर ॔॔बाल वाहिनी’’ की इबारत लिखवाने हेतु समस्त शिक्षण संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
02 समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों / प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि अपनेअपने विद्यालय में चलने वाली बाल वाहिनी के चालक का नाम पता व लाईसेंस नम्बर सहित सूची रूट वाईज अविलम्ब भिजवावें।
03 जिला परिवहन अधिकारी एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि समय समय पर बाल वाहिनी को चैक किया जाकर यह सुनिश्चित किया जावें कि क्षमता से अधिक छात्रछात्राओं को बाल वाहिनी में नहीं बिठाया जावें।
04 जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय समय पर बाल वाहिनी के चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, इन्श्योरेंस इत्यादि समस्त दस्तावेज चैक किया जावें जिन बाल वाहिनी वाहनों के कागजात अपूर्ण है उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाकर पालना से अवगत करावें।
05 समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि अपनेअपने विद्यालय में अनुबंधित बाल बाहिनी वाहन के कागजात जिला परिवहन कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
06 बाल वाहिनी वाहन के चालकों का 05 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है इनकी सूची जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को उपलब्ध करवायेगें।
07 अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट व दीवार के पास खड़े हाथ ठेलों को हटाने हेतु मुद्दा उठाये जाने पर प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
08 बाल वाहिनी में वाहन चालकों के आंखों का आवश्यक रूप से परीक्षण करवाया जावें।
09 जिन विद्यालयों में छात्र/छात्राएं अपना निजी वाहन लेकर विद्यालय में आते है उनके पास ड्राईविंग लाईसेंस होना सुनिश्चित किया जावें।
10 जिला हाजा के समस्त थानाधिकारियो को निर्देशित किया जाता है कि अपनेअपने क्षैत्राधिकार में चलने वाली बाल वाहिनी को उपरोक्तानुसार निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जावें।

सांकडा में चोरी का पर्दाफाश, 03 चोर गिरफता

सांकडा में चोरी का पर्दाफाश, 03 चोर गिरफता


जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा में मंगलवार को गॉव नानणियाई में मोबाईल टावर की 21 बैट्रियॉ की चोरी होने का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस थाना सांकडा में हैड कानि0 खुशालचंद मय जाब्ता के एक टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा चोरो की तलाश पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रो में जोरशोर से की गई तथा पुलिस की सघन्तापूर्वक तलाश एवं जॉच के दौरान एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल को जरिये मुखबिर सुचना पर उक्त चोरी में शरीक होने के शक से लतीफखॉ पुत्र पन्नेखॉ मगणियार निवासी सनावडा, मोहम्मदखॉ उर्फ मेघेखॉ मुसलमान निवासी मंगणियों की ाणी चांधन एवं फकीरेखॉ पुत्र हिंदालखॉ मंगणियार नि0 केलावा को दिनांक 06.09.2012 को अपनेअपने निवास गॉव से दस्तायाब कर लाया जाकर गहन पुछताछ की गई तो तीनों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर मोहम्मदखॉ उर्फ मेघेखॉ, लतीफखॉ एवं फकीरेखॉ को हैड कानि0 खुशालचंद मय जाब्ता द्वारा गिरफतार कर आज दिनांक 07.09.2012 को कोर्ट में पेश किया गया। जहॉ से तीनो को पुलिस रिमांड पर लिया गया। मुकदमे की जॉच खुशालचंद हैड कानि0 को दी गई।

जैसलमेर मोहनगढ में चाकू दिखाकर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज,

जैसलमेर मोहनगढ में चाकू दिखाकर बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज, 


जैसलमेर पुलिस थाना पुलिस थाना मोहनगढ में शुक्रवार को एक विवाहिता ने एक जने के क खिलाफ चाक़ू की नौक पर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की श्रीमति मोहनीदेवी पत्नी रतनाराम जाति विश्नोई निवासी उमरलाई बाडमेर हाल पीडी मोहनग ने रिपोर्ट पेश कि की मे मेरी ाणी में बेठी थी तो भीयाराम पुत्र बालाराम जाट नि0 उमरलाई बाडमेर ने मेरी ाणी में प्रवेश किया ओर चाकु दिखाकर मारने की धमकी देकर मेरे साथ बलातकार किया। जिस पर पुलिस थाना मोहनग में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया। जॉच थानाधिकारी हरजीराम उनि को सोपी गई। अभियुक्त की तलाश जारी हैं।

शनिवार को भेंट करेंगे जन प्रतिनिधियों को काली पट्टिया

शनिवार को  भेंट करेंगे जन प्रतिनिधियों को काली पट्टिया


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं करने के विरोध में नौ सितम्बर को मनाये जाने वाले काला दिवस पर जन प्रतिनिधियों ,समाज सेविओ ,पत्रकारों तथा लेखको ,कवियों एवम साहित्यकारों से सहयोग के किये शनिवार को काली पट्टिया न्हेंट कर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए समर्थन और सहयोग माँगा जाएगा ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति और राजस्थानियों द्वारा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग के बावजूद इसे शामिल नहीं करने पर परीक्षा दिवस को काला दिवस के रूप में मानाने का निर्णय लिया हें ,जिसके लिए शनिवार को राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी छात्रा परिषद् ,राजस्थानी चिंतन परिषद् अलग अलग अलग डालो में जन प्रतिनिधियों ,पत्रकारों ,समाजसेवियो ,लेखको ,कवियों ,तथा साहित्यकारों से सहयोग के लिए उन्हें काली पत्तिया भेंट करेंगे ,इसके लिए पांच डालो का गठन मोतियर परिषद् जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,राजस्थानी छात्रा परिषद् अध्यक्ष अशोक सारला ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,तरुण मुखी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,आवड सिंह सोढा ,विजय सिंह खारा,के नेतृत्व में दल गठित किये गए हें जो समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता वरिष्ठ पदाधिकारी विजय कुमार ,नारायण सिंह इन्द्रोई ,प्रकाश जोशी ,अनिल सुखानी, भवेंद्र जाखड ,सुलतान सिंह रेडाना की देखरेख में काली पट्टिया भेंट कर सभी से सहयोग मांगेंगे , --

गोवा में एक्टर चला रहा था सेक्स रैकेट

गोवा में एक्टर चला रहा था सेक्स रैकेट

पणजी। गोवा पुलिस ने मराठी एक्टर सतचित पाटिल को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस ने एक मसाज पार्लर पर छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सतचित भी शामिल है। पोरवोरिम पुलिस का दावा है कि मसाज पार्लर में सेक्स रैकट चल रहा था। पार्लर से दार्जिलिंग की पांच लड़कियों को छुड़ाया गया है। पार्लर मालिक हरिकांत मिश्रा और मराठी एक्टर को इममोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आया था एक्टर

इंस्पेक्टर राहुल परब की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुरूवार शाम मसाज पार्लर पर छापा मारा था। पुलिस के मुताबिक मराठी एक्टर सतचित अपनी फिल्म नो एंट्री(पूढे धोखा अहे) के प्रीमियर के लिए गोवा आया था। यह फिल्म गुरूवार को पणजी में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर की मौजूदगी में दिखाई जाने वाली थी। गौरतलब है कि हाल ही में गोवा पुलिस ने पणजी में ही दो पब पर छापा मारकर थाईलैण्ड की 7 लड़कियों को छुड़ाया था। ये लड़कियां वैश्यावृत्ति में लिप्त थी।

पिछले 24 घण्टो में बाड़मेर कई मुकदमे दर्ज

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नीम्बदान स.उ.नि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम महेन्द्र पुत्र चूनाराम जाट नि. काउखेड़ा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल 16 पव्वें अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
बाड़मेर कई मुकदमे दर्ज

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बीते चौबीस घंटो में मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मालाराम पुत्र गंगाराम भील नि. पाबूपुरा ने मुलजिम जोगाराम पुत्र तुलछाराम भील नि. समदड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में बकरीया चराकर फसल का नुकसान करना व मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह दुर्जनसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. भदरू ने मुलजिम सवाईसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. भदरू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भाई भाखरसिंह के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर गोपाराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. कानोड़ ने मुलजिम हेमाराम पुत्र दीपाराम मेगवाल नि. कानोड़ वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज

बाड़मेर श्रीमति परमेश्वरी पत्नि हेमाराम देशान्तरी नि. पीपराली ने मुलजिम हेमाराम पुत्र शिवलाल देशान्तरी नि. पीपराली वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
--

बाड़मेर जुआरियों के विरूद्व कार्यवाही पांच गिरफ्तार

बाड़मेर जुआरियों के विरूद्व कार्यवाही पांच गिरफ्तार


बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए जारी किये गये निर्देशानुसार कैलाशचंद मीणाथानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के निर्देशन में गठित टीमों ने कस्बा बालोतरा में कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ गुब्बाखाई वाली कर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए पांच जुआरियों को दस्तयाब कर इनके कब्जा से जुआ सामग्री व जुआ राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। गठित टीमों पदमसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ गुब्बाखाई वाली करते हुए मुलजिम भेराराम पुत्र गणेशाराम जाट नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से जुआ सामग्री व सत्तर रूपये जुआ राशि, वभूतसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम हरीश पुत्र जेठाराम प्रजापत नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से जुआ सामग्री व नबे रूपये जुआ राशि, भंवरसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम किरताराम पुत्र गणेशाराम जाट नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से जुआ सामग्री व एक सौ बीस रूपये जुआ राशि, मोहनसिंह हैड कानि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम मोहनराम पुत्र चम्पाराम मेगवाल नि. मूंगड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से जुआ सामग्री व एक सौ पांच रूपये जुआ राशि तथा श्री शेराराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा जुआरी धेवरराम पुत्र लालाराम मेगवाल नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से जुआ सामग्री व एक सौ नब्बे रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज किये गये।

पटेल ने रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर रेलवे अध्यक्ष विनय मितल से की मुलाकात


 पटेल ने रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर रेलवे अध्यक्ष विनय मितल से की मुलाकात 



नई दिल्ली, 07 सितम्बर, 2012, । जालोरसिरोही सांसद देवजी पटेल ने शुक्रवार को संसदीय क्षैत्र जालोरसिरोही में रेलवे से सम्बंधित समस्याओं को लेकर रेलवे अध्यक्ष विनय मितल से मुलाकात की। जिसमें जालोर जिले में रेलवे की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं को रखा। आज जालोर जिले के लोगों को अहमदाबाद जाने के लिए कोई भी रेलगाड़ी नहीं है। जालोर जिलेवासियों को ईलाज के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल जाना पड़ता है। परंतु पैसेन्जर ट्रेन जो ब्रोडगेज पर चलती थी, उसे बंद कर देने से गरीब एवं मजदूर वर्ग को अस्पताल जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जालोर की ग्रेनाइट ुलाई से रेलवे को प्रतिवशर 150 से 200 करोड़ का राजस्व लाभ प्राप्त होता है। इसके बावजूद रेलवे अध्यक्ष ने जोधपुर से अहमदाबाद वाया समदडी भीलडी सवारी गाड़ी फण्ड की कमी व जरूरी आधारभुत संरचना का रोना रोते हुए इसे तुरंत चलाने में असमर्थता जताई।




वहीं सिरोही जिले के पिण्डवाडा, स्वरूपगंज दिल्लीअहमदाबाद मुख्य रेलमार्ग पर स्थित होने के कारण जिले के कई इलाकों के लोगों को हर दिन कई पिड़ा देने वाली घटनाओं से दोचार होना पड़ता है। फोरलेन पर बने एक ओवरब्रिज को छोड़ दें तो जिले में रेलवे और राज्य सरकार दोनों ने पिछले साठ वशोर से ओवरब्रिज और अंडरब्रिज को लेकर कुछ विोश प्रयास नहीं किए है। हर रोज इन रेल पटरियों से 90 रेलगाड़ियां गुजरती हैं। इनको निकालने के लिए रेलवे लाइन के दोनों ओर के लोगों को करीब पंद्रह घंटे तक रेलवे फाटक के बंद होने से परोान होना पड़ता है। कभी मरीज एंबुलेंस में दम तोड़ देता है तो कभी एंबुलेंस और ऑटोरिका में प्रसव पीड़ित महिलाओं की जान चली जाती है। इन समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी रेलवे अध्यक्ष ने पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज में जल्द से जल्द आरोबी (ऑवर ब्रिज) या आयुबी (अण्डर ब्रिज) बनाने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि रेलवे के पास फण्ड की कमी है तथा प्रदो सरकार के पास लम्बे समय से फाईल लम्बित है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदो सरकार और रेलवे विभाग उक्त आवयक स्थानों पर आरोबी बनाने की मनसा नहीं रखते है।

सांसद पटेल ने रेलवे अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि इन दो मांगों को नहीं मानना मानवाधिकार का उल्लघंन है। जल्दसे-जल्द सवारी गाड़ी तथा आरोबी नहीं बनाया गया तो जालोर व सिरोही में जनआंदोलन किया जायेगा और इस रेलवे पटरियों पर मालगाड़िओं का चलना बंद कर देंगें। जिसके लिए रेलवे विभाग जिम्मेदार होगा।

बाड़मेर सदर पुलिस ने अवेध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

सदर पुलिस ने अवेध शराब से भरा ट्रक पकड़ा


बाड़मेर बाड़मेर पुलिस को अवेध शराब माफियो के खिला चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली ,सदर पुलिस ने अवेध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार सदर थानाधिकारी लूण सिंह भाटी  ने माय पुलिस दल के अवेध शराब से भरा ट्रक पकड़ा ,समाचार लिखे जाने तक ट्रक से माल उतारा जा रहा था ,विस्तृत रिपोर्ट आना शेष हें

कोयला घोटाले में नवीज जिंदल का नाम

कोयला घोटाले में नवीज जिंदल का नाम

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में एक और कांग्रेसी सांसद का नाम सामने आया है। एक निजी चैनल के मुताबिक हरियाणा के कुरूक्षेत्र से कांग्रेसी सांसद नवीन जिंदल की कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर कोल ब्लॉक आवंटित किया गया। निजी चैनल के मुताबिक जिंदल की कंपनी को समय सीमा खत्म होने के बावजूद कोल ब्लॉक दिया गया।

कोल इंडिया को मोजांबिक जाने को कहा

जिंदल की कंपनी को तो ब्लॉक दे दिया गया लेकिन सरकारी नवरत्न कंपनी को कोयले के लिए मोजांबिक जाने को कहा गया। कोल इंडिया ने कई बार सरकार को पत्र लिखकर कोल ब्लॉक आवंटित करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने उसकी मांग को नामंजूर कर दिया गया। निजी चैनल के मुताबिक 27 फरवरी 2009 को दो कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। इन दोनों कंपनियों को ओडिशा में कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। इन कंपनियों में जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील लिमिटेड शामिल थी।

2 लाख करोड़ से ज्यादा के कोल ब्लॉक

जिंदल की कंपनी को अंगुल में कोल ब्लॉक दिया गया था। दोनों कोल ब्लॉक की कीमत 2 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा है। इससे पहले एक और कांग्रेसी सांसद का कोयला घोटाले में नाम आ चुका है। महाराष्ट्र से कांग्रेसी सांसद विजय दर्डा के ठिकानों पर हाल ही में सीबीआई ने छापे भी मारे थे।