सांकडा में चोरी का पर्दाफाश, 03 चोर गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा में मंगलवार को गॉव नानणियाई में मोबाईल टावर की 21 बैट्रियॉ की चोरी होने का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस थाना सांकडा में हैड कानि0 खुशालचंद मय जाब्ता के एक टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा चोरो की तलाश पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रो में जोरशोर से की गई तथा पुलिस की सघन्तापूर्वक तलाश एवं जॉच के दौरान एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल को जरिये मुखबिर सुचना पर उक्त चोरी में शरीक होने के शक से लतीफखॉ पुत्र पन्नेखॉ मगणियार निवासी सनावडा, मोहम्मदखॉ उर्फ मेघेखॉ मुसलमान निवासी मंगणियों की ाणी चांधन एवं फकीरेखॉ पुत्र हिंदालखॉ मंगणियार नि0 केलावा को दिनांक 06.09.2012 को अपनेअपने निवास गॉव से दस्तायाब कर लाया जाकर गहन पुछताछ की गई तो तीनों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर मोहम्मदखॉ उर्फ मेघेखॉ, लतीफखॉ एवं फकीरेखॉ को हैड कानि0 खुशालचंद मय जाब्ता द्वारा गिरफतार कर आज दिनांक 07.09.2012 को कोर्ट में पेश किया गया। जहॉ से तीनो को पुलिस रिमांड पर लिया गया। मुकदमे की जॉच खुशालचंद हैड कानि0 को दी गई।
जैसलमेर पुलिस थाना सांकडा में मंगलवार को गॉव नानणियाई में मोबाईल टावर की 21 बैट्रियॉ की चोरी होने का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस थाना सांकडा में हैड कानि0 खुशालचंद मय जाब्ता के एक टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा चोरो की तलाश पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रो में जोरशोर से की गई तथा पुलिस की सघन्तापूर्वक तलाश एवं जॉच के दौरान एवं पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल को जरिये मुखबिर सुचना पर उक्त चोरी में शरीक होने के शक से लतीफखॉ पुत्र पन्नेखॉ मगणियार निवासी सनावडा, मोहम्मदखॉ उर्फ मेघेखॉ मुसलमान निवासी मंगणियों की ाणी चांधन एवं फकीरेखॉ पुत्र हिंदालखॉ मंगणियार नि0 केलावा को दिनांक 06.09.2012 को अपनेअपने निवास गॉव से दस्तायाब कर लाया जाकर गहन पुछताछ की गई तो तीनों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर मोहम्मदखॉ उर्फ मेघेखॉ, लतीफखॉ एवं फकीरेखॉ को हैड कानि0 खुशालचंद मय जाब्ता द्वारा गिरफतार कर आज दिनांक 07.09.2012 को कोर्ट में पेश किया गया। जहॉ से तीनो को पुलिस रिमांड पर लिया गया। मुकदमे की जॉच खुशालचंद हैड कानि0 को दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें