शनिवार को भेंट करेंगे जन प्रतिनिधियों को काली पट्टिया
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं करने के विरोध में नौ सितम्बर को मनाये जाने वाले काला दिवस पर जन प्रतिनिधियों ,समाज सेविओ ,पत्रकारों तथा लेखको ,कवियों एवम साहित्यकारों से सहयोग के किये शनिवार को काली पट्टिया न्हेंट कर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए समर्थन और सहयोग माँगा जाएगा ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति और राजस्थानियों द्वारा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग के बावजूद इसे शामिल नहीं करने पर परीक्षा दिवस को काला दिवस के रूप में मानाने का निर्णय लिया हें ,जिसके लिए शनिवार को राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी छात्रा परिषद् ,राजस्थानी चिंतन परिषद् अलग अलग अलग डालो में जन प्रतिनिधियों ,पत्रकारों ,समाजसेवियो ,लेखको ,कवियों ,तथा साहित्यकारों से सहयोग के लिए उन्हें काली पत्तिया भेंट करेंगे ,इसके लिए पांच डालो का गठन मोतियर परिषद् जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,राजस्थानी छात्रा परिषद् अध्यक्ष अशोक सारला ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,तरुण मुखी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,आवड सिंह सोढा ,विजय सिंह खारा,के नेतृत्व में दल गठित किये गए हें जो समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता वरिष्ठ पदाधिकारी विजय कुमार ,नारायण सिंह इन्द्रोई ,प्रकाश जोशी ,अनिल सुखानी, भवेंद्र जाखड ,सुलतान सिंह रेडाना की देखरेख में काली पट्टिया भेंट कर सभी से सहयोग मांगेंगे , --
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल नहीं करने के विरोध में नौ सितम्बर को मनाये जाने वाले काला दिवस पर जन प्रतिनिधियों ,समाज सेविओ ,पत्रकारों तथा लेखको ,कवियों एवम साहित्यकारों से सहयोग के किये शनिवार को काली पट्टिया न्हेंट कर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के लिए समर्थन और सहयोग माँगा जाएगा ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति और राजस्थानियों द्वारा आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग के बावजूद इसे शामिल नहीं करने पर परीक्षा दिवस को काला दिवस के रूप में मानाने का निर्णय लिया हें ,जिसके लिए शनिवार को राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी छात्रा परिषद् ,राजस्थानी चिंतन परिषद् अलग अलग अलग डालो में जन प्रतिनिधियों ,पत्रकारों ,समाजसेवियो ,लेखको ,कवियों ,तथा साहित्यकारों से सहयोग के लिए उन्हें काली पत्तिया भेंट करेंगे ,इसके लिए पांच डालो का गठन मोतियर परिषद् जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,राजस्थानी छात्रा परिषद् अध्यक्ष अशोक सारला ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,तरुण मुखी ,हिन्दू सिंह तामलोर ,आवड सिंह सोढा ,विजय सिंह खारा,के नेतृत्व में दल गठित किये गए हें जो समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता वरिष्ठ पदाधिकारी विजय कुमार ,नारायण सिंह इन्द्रोई ,प्रकाश जोशी ,अनिल सुखानी, भवेंद्र जाखड ,सुलतान सिंह रेडाना की देखरेख में काली पट्टिया भेंट कर सभी से सहयोग मांगेंगे , --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें