तिरपाल तले हुआ दलित का अंतिम संस्कार
देवली। हनुमाननगर थाना क्षेत्र के बरदपुरा ग्राम में मंगलवार को एक दलित के अंतिम संस्कार को कुछ दबंग लोगों ने सरकारी टीन शेड वाले श्मशान के नीचे नहीं करने दिया। परिजनों ने मजबूरी में तेज बारिश के बीच खुले में तिरपाल तान कर दाह संस्कार की रस्में पूरी की। टीन शेड लगे श्मशान पर कुछ दबंग लोग दाह संस्कार होने तक कब्जा जमाए बैठे रहे।
जानकारी के अनुसार शहर के करीब 8 किमी दूर भीलवाड़ा जिले की अमरवासी पंचायत के तहत बरदपुरा ग्राम में मंगलवार को सेवानिवृत पुलिस हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल बलाई की मृत्यु हो गई थी।
देवली। हनुमाननगर थाना क्षेत्र के बरदपुरा ग्राम में मंगलवार को एक दलित के अंतिम संस्कार को कुछ दबंग लोगों ने सरकारी टीन शेड वाले श्मशान के नीचे नहीं करने दिया। परिजनों ने मजबूरी में तेज बारिश के बीच खुले में तिरपाल तान कर दाह संस्कार की रस्में पूरी की। टीन शेड लगे श्मशान पर कुछ दबंग लोग दाह संस्कार होने तक कब्जा जमाए बैठे रहे।
जानकारी के अनुसार शहर के करीब 8 किमी दूर भीलवाड़ा जिले की अमरवासी पंचायत के तहत बरदपुरा ग्राम में मंगलवार को सेवानिवृत पुलिस हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल बलाई की मृत्यु हो गई थी।