बाड़मेर सहित प्रतिबंधित जिलो से व्याख्याताओ के स्थानान्तरण होंगे
संयुक्त निदेशक कार्मिक के फरमान के अनुसार प्रतिबंधित सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, बीकानेर, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिले में सेवाएं दे रहे स्कूली व्याख्याता स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इनमें जिन पुरूष व्याख्याताओं के जुलाई 2012 तक प्रतिबंधित जिले में पांच वर्ष की एवं महिला व्याख्याता के दो वर्ष की सेवा पूर्ण हुई है, उन्हीं को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, अविवाहिता एवं असाध्य रोग से पीडितों को तबादलों में प्राथमिकता दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र पंड्या ने बताया कि आदेश प्राप्त हुए है। पालना सुनिश्चित की जाएगी।
इधर, एक अन्य आदेश में निदेशालय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रधानाचार्य तक की श्रेणी के रिक्त पदों का विवरण मांगा है। दिनभर विभागीय कार्मिक इन सूचनाअंो को अपडेट कर समेकित करने में लगे रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें