गाय की मौत के मामले ने पकड़ा तूल
बाड़मेर चौहटन के बीजराड़ थानान्तर्गत रतासर गांव की सरहद में बुधवार देर रात एक गाय की मौत के मामले ने गुरूवार को तूल पकड़ लिया। गुरूवार सवेरे ग्रामीणों को जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सीमा जन कल्याण समिति एवं भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र गोदारा, तहसीलदार रामदेव मेहरा, बीजराड थानाधिकारी मूलाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश का प्रयास किया। पुलिस उप अधीक्षक के यह कहने पर लोग उत्तेजित हो गए कि मामले की जांच के बाद गिरफ्तारी होगी।
विभिन्न संगठनों एवं ग्रामीणों ने आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग करते हुए गाय का पोस्टमार्टम करवाकर उसे कपड़े में लपेटकर दफनाया। इधर, रविनाथ कालबेलिया ने मामला दर्ज करवाया कि भोजारिया निवासी कालू खां अपने जीप ट्रोला में गाय को ले जा रहा था। सड़क चलते गाय ट्रोले से गिर गई तथा वह पीछे आधा किमी तक घसीटती ले जाई गई, जिससे गाय की मौत हो गई। आरोपी कालू खां पुत्र मोचार खां निवासी भोजारिया के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
गाय की मौत की जानकारी मिलने पर रतासर विद्यालय के आगे सड़क पर पड़ी गाय के पास सवेरे 8 बजे से शाम चार बजे तक सैकड़ों लोग जमा रहे। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर गोरधनराम बेनिवाल को संयोजक एवं मूलाराम जाणी को सह संयोजक बनाते हुए 21 लोगों की कमेटी का गठन करते हुए 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस उप अधीक्षक ने ग्रामीणों की मांग पर भोजारिया सरहद में ट्रोला चालक (मालिक) की तलाश की, लेकिन वहां से आरोपी फरार होने के कारण 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
घटनास्थल पर गोरधनराम बेनिवाल, धारासर सरपंच मोहनलाल चौधरी, रतासर सरपंच मालाराम चौरी, पूर्व उप प्रधान मूलाराम जाणी, विश्व हिन्दू परिषद के भानाराम चौधरी, जिला मंत्री चेलाराम, देरामाराम विश्नोई, मुरलीधर माहेश्वरी, भाजपा महामंत्री मांगीलाल बोथरा, सीमा जन कल्याण समिति के कमलेश बोथरा, एबीवीपी के भूरसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
बाड़मेर चौहटन के बीजराड़ थानान्तर्गत रतासर गांव की सरहद में बुधवार देर रात एक गाय की मौत के मामले ने गुरूवार को तूल पकड़ लिया। गुरूवार सवेरे ग्रामीणों को जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सीमा जन कल्याण समिति एवं भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र गोदारा, तहसीलदार रामदेव मेहरा, बीजराड थानाधिकारी मूलाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश का प्रयास किया। पुलिस उप अधीक्षक के यह कहने पर लोग उत्तेजित हो गए कि मामले की जांच के बाद गिरफ्तारी होगी।
विभिन्न संगठनों एवं ग्रामीणों ने आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग करते हुए गाय का पोस्टमार्टम करवाकर उसे कपड़े में लपेटकर दफनाया। इधर, रविनाथ कालबेलिया ने मामला दर्ज करवाया कि भोजारिया निवासी कालू खां अपने जीप ट्रोला में गाय को ले जा रहा था। सड़क चलते गाय ट्रोले से गिर गई तथा वह पीछे आधा किमी तक घसीटती ले जाई गई, जिससे गाय की मौत हो गई। आरोपी कालू खां पुत्र मोचार खां निवासी भोजारिया के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
गाय की मौत की जानकारी मिलने पर रतासर विद्यालय के आगे सड़क पर पड़ी गाय के पास सवेरे 8 बजे से शाम चार बजे तक सैकड़ों लोग जमा रहे। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर गोरधनराम बेनिवाल को संयोजक एवं मूलाराम जाणी को सह संयोजक बनाते हुए 21 लोगों की कमेटी का गठन करते हुए 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस उप अधीक्षक ने ग्रामीणों की मांग पर भोजारिया सरहद में ट्रोला चालक (मालिक) की तलाश की, लेकिन वहां से आरोपी फरार होने के कारण 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
घटनास्थल पर गोरधनराम बेनिवाल, धारासर सरपंच मोहनलाल चौधरी, रतासर सरपंच मालाराम चौरी, पूर्व उप प्रधान मूलाराम जाणी, विश्व हिन्दू परिषद के भानाराम चौधरी, जिला मंत्री चेलाराम, देरामाराम विश्नोई, मुरलीधर माहेश्वरी, भाजपा महामंत्री मांगीलाल बोथरा, सीमा जन कल्याण समिति के कमलेश बोथरा, एबीवीपी के भूरसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।