शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

गाय की मौत के मामले ने पकड़ा तूल

गाय की मौत के मामले ने पकड़ा तूल

बाड़मेर चौहटन के बीजराड़ थानान्तर्गत रतासर गांव की सरहद में बुधवार देर रात एक गाय की मौत के मामले ने गुरूवार को तूल पकड़ लिया। गुरूवार सवेरे ग्रामीणों को जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सीमा जन कल्याण समिति एवं भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र गोदारा, तहसीलदार रामदेव मेहरा, बीजराड थानाधिकारी मूलाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे तथा समझाइश का प्रयास किया। पुलिस उप अधीक्षक के यह कहने पर लोग उत्तेजित हो गए कि मामले की जांच के बाद गिरफ्तारी होगी।


विभिन्न संगठनों एवं ग्रामीणों ने आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग करते हुए गाय का पोस्टमार्टम करवाकर उसे कपड़े में लपेटकर दफनाया। इधर, रविनाथ कालबेलिया ने मामला दर्ज करवाया कि भोजारिया निवासी कालू खां अपने जीप ट्रोला में गाय को ले जा रहा था। सड़क चलते गाय ट्रोले से गिर गई तथा वह पीछे आधा किमी तक घसीटती ले जाई गई, जिससे गाय की मौत हो गई। आरोपी कालू खां पुत्र मोचार खां निवासी भोजारिया के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

गाय की मौत की जानकारी मिलने पर रतासर विद्यालय के आगे सड़क पर पड़ी गाय के पास सवेरे 8 बजे से शाम चार बजे तक सैकड़ों लोग जमा रहे। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर गोरधनराम बेनिवाल को संयोजक एवं मूलाराम जाणी को सह संयोजक बनाते हुए 21 लोगों की कमेटी का गठन करते हुए 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस उप अधीक्षक ने ग्रामीणों की मांग पर भोजारिया सरहद में ट्रोला चालक (मालिक) की तलाश की, लेकिन वहां से आरोपी फरार होने के कारण 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

घटनास्थल पर गोरधनराम बेनिवाल, धारासर सरपंच मोहनलाल चौधरी, रतासर सरपंच मालाराम चौरी, पूर्व उप प्रधान मूलाराम जाणी, विश्व हिन्दू परिषद के भानाराम चौधरी, जिला मंत्री चेलाराम, देरामाराम विश्नोई, मुरलीधर माहेश्वरी, भाजपा महामंत्री मांगीलाल बोथरा, सीमा जन कल्याण समिति के कमलेश बोथरा, एबीवीपी के भूरसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

चार हरिणों का शिकार, तीन गिरफ्तार

चार हरिणों का शिकार, तीन गिरफ्तार

बाड़मेर गुड़ामालानी क्षेत्र के पादरड़ी गांव में एक खेत में शिकारियों ने चार हरिणों की हत्या कर दी एवं ग्रामीणों की आहट सुन मौके से फरार हो गए। इधर हरिणों की हत्या की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण व विश्नोई समाज के लोग एकत्रित हो गए एवं शिकारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश करते हुए तत्परता दिखाकर मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पादरड़ी सरहद में बुधवार को कालूराम पुरोहित के खेत में अज्ञात शिकारियों ने चार हरिणों की हत्या कर दी। हरिणों के शव कपड़े व बोरे में बांध ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि ग्रामीणों के की आवाज को सुनकर हरिणों के शव व बोरे छोड़ कर भाग गए। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी।

हरिणों की हत्या की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीण व बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग एकत्रित हो गए एवं शिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर थानाप्रभारी गौरव अमरावत मौके पर पहंुचे एवं ग्रामीणों से समझाइश की। इधर सूचना मिलने पर क्षेत्रीय वनपाल धोरीमन्ना नवलाराम चौधरी, सहायक वनपाल गेमराराम सेजू, वनपाल रामसिंह आदि मौके पर पहंुचे।

इधर घटना के बाद वन्य जीव रक्षा कमेटी गुड़ामालानी, साचोर व जालोर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन जारी रखा। ग्रामीणों की मांग पर धोरीमन्ना से आयी मेडिकल टीम द्वारा मृत हरिणों का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए शिकार के आरोपी दुर्गाराम, कालुराम व भोमाराम पुत्र रूड़ाराम निवासी सिन्धासवा को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि के बाद ग्रामीण प्रदर्शन से हटे व शाम को मामला शांत हुआ।

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

"मनचलों के खिलाफ सैंडिल उठाएं लड़कियां"

"मनचलों के खिलाफ सैंडिल उठाएं लड़कियां"
जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहणी ने छेड़छाड़ करने वाले लड़कों (मनचलों) को सबक सिखाने के लिए पुलिस के पास जाने की बजाय लड़कियों को अपनी सैंडिल का सहारा लेने की सलाह दी है।

रोहाणी ने गुरूवार को होम साइंस कालेज में "महिला अपराध व हमारी भूमिका" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि लड़कियों को झिझक छोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि अब तो करवट बदलो सारा जग जय-जय कार करेगा, जिस दिन बेटियां हाथ में सैंडिल ले लेंगी उस दिन लड़कों को समझ में आ जाएगा।

लड़कियों से रोहाणी ने कहा कि जब कोई लड़का उनसे छेड़छाड़ करे तो वे पुलिस के पास जाने की बजाय खुद ही उसकी पिटाई कर दें, जब वे ऎसा करेंगी तो लड़के पुलिस के पास जाने लगेंगे कि लड़कियां उनसे ज्यादती कर रही हैं। ऎसा करने में समाचार (न्यूज) बनता है तो बनने दें इसकी परवाह न करें।

घर के भीतर अपनी स्थिति पर चुटकी लेते हुए रोहाणी ने कहा कि वे भले ही बाहर दहाड़ते फिरते हैं, मगर घर के भीतर म्याउ-म्याउ करते हैं। इसलिए लड़कियों को अपनी ताकत को पहचानना चाहिए और मनचलों को सबक सिखाएं।

महिला अपराध पर आयोजित इस संगोष्ठी में विभिन्न वर्गो से जुड़े जागरूक लोग मौजूद थे, जिन्होंने बढ़ते अपराधों पर चिंता तो जताई ही साथ में लड़कियों से सजग व सतर्क रहने की हिदायत दी। साथ ही लड़कियों ने अपनी समस्याएं बताई और सवाल भी पूछे।

बारिश से पटरी बही,यात्री बाल-बाल बचे

बारिश से पटरी बही,यात्री बाल-बाल बचे
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर रेलवे मंडल के दियातरा में गुरूवार को भारी बारिश के चलते पटरी बहने से एक यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।

मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि जोधपुर संभाग के बीकानेर से लगते इलाके में भारी बारिश से सुबह करीब नौ बजे दियातरा और नोरखडा स्टेशन के बीच लगभग 20 मीटर लंबी पटरी तेज बहाव में बह गई। बहाव इतना तेज था कि पटरियों के नीचे लगे स्लीपर भी काफी दूर तक बह गए। इसी दौरान बीकानेर से सुबह सात बजे रवाना हुई लालगढ-जैसलमेर यात्री गाड़ी वहां से गुजरी तो इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर गया लेकिन सौभाग्य से वहां नहर पर बनी पुलिया के सहारे रूक कर पलटने से बच गए। इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा इंजन और डिब्बे को अलग करके शेष ट्रेन को अन्य इंजन से वापस लालगढ स्टेशन पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि जोधपुर तथा बीकानेर से क्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हैं।

सिरोही में कर्फ्यू जारी,18 गिरफ्तार

सिरोही में कर्फ्यू जारी,18 गिरफ्तार

 राजस्थान के सिरोही जिले के कृष्णगंज में कृष्णगंज में बुधवार को लगाया गया कर्फ्यू गुरूवार को भी जारी है तथा सिरोही में निषेधाज्ञा लागू है। स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। एहतियातन पुलिस बल तैनात है। उपद्रव के मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। उपद्रव करने वाले दोनों पक्षों के 9-9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच नामजद आरोपी भी है। इनमें फायरिंग करने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है। पुलिस ने उसका हथियार भी जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि कृष्णगंज में कल विश्व हिन्दू परिषद के एक स्थानीय नेता के साथ मारपीट की घटना के बाद उपद्रव के कारण कर्फ्यू लगाया गया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।


कृष्णगंज में कर्फ्यू,पूरा जिला बंद

जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर कृष्णगंज गांव में बुधवार के दिन दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद हिंदू संगठनों के आह्वान पर गुरूवार को जिला मुख्यालय समेत आबूरोड, पिण्डवाड़ा, रेवदर, मंडार, रोहिड़ा, सरूपगंज, बरलूट समेत जिला बंद रहा। इसमें व्यापार मंडल व अन्य संगठनों ने भी सहयोग किया है। कुछ इलाकों में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करवाई। हालांकि, इसमें शिवगंज का बाजार खुला रहा।

धारा-144 और रैली में उत्पात

जिलेभर में बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर से बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। सुबह 11.30 बजे तक माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ था। कृष्णगंज इलाके में धारा-144 लागू है। पूरे गांव में पुलिस बल तैनात है। पिण्डवाड़ा में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह रैली निकाली। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से मस्जिद पर पत्थर फेंकने के समाचार मिले है। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर खदेड़ दिया। जिला मुयालय पर सर्किट हाउस में पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज धर्मचंद जैन समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक ओटाराम देवासी व अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता की।


उधर, जिला मुख्यालय की गली-गली पर पुलिसकर्मी तैनात किए हुए हैं। करीब सुबह 11.30 कलक्ट्री चौराहा के पास एक मुस्लिम युवक के साथ कुछ हिंदू युवकों ने हाथापाई करने की कोशिश की। बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाए गए पांचों युवकों का उपचार जारी है।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन समीपवर्ती कृष्णगंज में खेल खेलते समय बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमलाकर उसे घायल कर दिया था। जिसके बाद जिले में हिंदू संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। माहौल को गर्माते देख रात को अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर जोधपुर आईजी धर्मचंद जैन ने घटना स्थल का जायजा लिया था।

दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई होगी

संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैन ने बताया कि दोषियों के विरूद्ध बगैर किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनादरा थाना क्षेत्र के कृष्णगंज में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं।
a

सीमा सुरक्षा बल के अस्सिस्टेंट कमिश्नर राम कुमार राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित


सीमा सुरक्षा बल के अस्सिस्टेंट कमिश्नर राम कुमार  राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित 

P1012127.JPG
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमिश्नर राम कुमार डगर को स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया हें ,सीमा सुरक्षा बल के अधिकृत सूत्रों ने बताया की राम कुमार डगर को उनकी सराहनीय सेवाओ के लिए स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से समानित किया गया

जातिगत दुष्प्रचार और अनाधिकृत वाहन इस्तेमाल न करने की अपील

छात्र संघ चुनावो में धरने जुलुस पर रोक


जातिगत दुष्प्रचार और अनाधिकृत  वाहन  इस्तेमाल न करने की अपील

जैसलमेर जिला कलक्टर महोदय जैसलमेर एवम जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जैसलमेर श्रीमति ममता राहुल द्वारा अपील की जाती है कि आगामी छात्र संघ चुनाव वर्ष 2012 दिनांक 18.08.12 की व्यवस्था के सम्बंध मे जिला प्रशासन अधिकारियो की बैठक ली गई तो ध्यान मे आया कि छात्र संघ के प्रतिनिधियो के अलावा कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा छात्र संघ कार्यालयो मे जाकर जातिगत दुष्प्रचार किया जाकर शहर मे अशांति का माहौल बनाने के प्रयास किये जा रहे है एवम एनरकॉन कम्पनी व सूजलोन कम्पनी एवम अन्य कम्पनियो मे लगे वाहन छात्र संघ चुनाव प्रचार में उपयोग मे लाये जा रहे हेै। अतः वाहन मालिको व कम्पनी प्रबंधको से अनुरोध है कि अपने वाहन चुनाव के दौरान प्रत्याशियो व उनके प्रतिनिधियो को उपलब्ध नही करावे। जिससे शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। छात्र संघ प्रतिनिधी, वाहन मालिक व कम्पनी प्रबंधक अपना ध्यान इस ओर आकर्षित करे कि शहर में अशांति उत्पन होने की स्थिति मे उनके विरूद्व शक्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी एवम कोई भी व्यक्ति बिना प्रशासनिक स्वीकृती के रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन नही करे।

जैसलमेर विभिन्न मामलो में पांच गिरफ्तार

जैसलमेर विभिन्न मामलो में पांच गिरफ्तार 

जैसलमेर में अवैध शराब बेचते दो गिरफतार,


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशानुसार जिला जैसलमेर में अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कमलिंकशोर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा सरहद नेतासर से भीमसिंह पुत्र हीरसिंह जाति राजपुत नि0 नेतासार के कब्जा से 03 लीटर हथकडी शराब बरामद कर गिरफतार किया दूसरी तरफ पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए जेठाराम उनि मय जाब्ता द्वारा यूनियम चौराहो भंवरदान पुत्र सुखदान चारण निवासी बबर मगरा के कब्जा से 12 बोतल बीयर एवं 46 पव्वे सादा शराब के बरामद किये जाकर भंवरदान को गिरफतार किया गया।


शांतिभंग के आरोप में तीन गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 15.08.2012 को कन्हैयालाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख मय जाब्ता द्वारा गॉव खारा से जनरेलसिंह पुत्र मेहरसिंह उम्र 75 साल, हरमेलिंसह पुत्र मेजरसिंह उम्र 30 साल एवं संदीपिंसह पुत्र रामसिंह उम्र 20 साल सर्वे जाति जट सिख नि0 सुरतग हाल खारा को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

बाड़मेर दहेज़ की खातिर विवाहिता को बंधक बनाया

बाड़मेर दहेज़ की खातिर विवाहिता को बंधक बनाया

बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के अकदड़ा गाँव में एक विवाहिता को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज़ की खातिर बंधक बना कर रखने तथा विवाहिता के साथ मारपीट कर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज पीड़ित महिला ने कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति देवी पत्नि पूराराम जाट नि अकदड़ा ने मुलजिम पूराराम पुत्र रावताराम जाट नि अकदड़ा वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दज र करवाया कि मुलजिम ान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीसा को दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर घर में बंधक बनाकर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर पूनमाराम पुत्र जालूराम जाट नि सांजटा ने मुलजिम भीयाराम पुत्र जीवणाराम जाट नि सांजाटा वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम ान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की ़ाणी में प्रवेश कर मुस्तगीस व उसके पिता व भाई की पि त्न के साथ मारपीट करना वगेरा पर
मु लजिम ान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत ,दो घायल

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत ,दो घायल

बाड़मेर जिले के दो अलग सड़क हादसों में एक जने की मौत हो गई वही दो जने घायल हो गए ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की भंवराराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई नि कोजा ने मुलजिम बोलेरो गाड़ी नम्बर आरजे 04 टीए 0858 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर रोड़ के साईड़ में खड़ी ट्रेक्टर की ट्रोली के टक्कर मारना जिससे भीयाराम की मृत्यु हो
ना व व मुस्तगीस के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर नरपतसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुरोहित नि लखा ने मुलजिम टेम्पू नम्बर आरजे 04 जीए 5951 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल पर जा रहे मुस्तगीस के भाई तेजमालसिंह के टक्कर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

आपसी खुनी संघर्ष में एक की मौत ,दो घायल

आपसी खुनी संघर्ष में एक की मौत ,दो घायल
.
बाड़मेर जिले के गुदा मालानी थाना क्षेत्र के उदोनीयो की ढाणी में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर खुनी संघर्ष हुआ जिसमे एक जाने की मौत हो गई वही दो जाने गंभीर रूप से घायल हो गए .घायलों का उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा हें ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की राम चन्द्र पुत्र खींयाराम विश्नोई निवासी उदोणियों की ढाणी ने मुलजिम रिशपाल पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी उदोणियों की ढाणी वगेरा 11 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम न द्वारा एक राय होकर लाठिया व कुल्हाडिया से लेस होकर मुस्तगीस के खेत में अनाधिकृत प्र वेश कर जान से मारने की नियत से मुस्तगीस के पिता व भाई पर हमला करना जिससे मुस्तगीस के पिता खींयाराम व भाई भगवानाराम के चोटे आना व मुस्तगीस के भाई भागीरथराम उम्र 47 साल की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिमान के े विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

रिश्ते का खून,बीवी ने किया पति का मर्डर

रिश्ते का खून,बीवी ने किया पति का मर्डर
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में गुरूवार को पत्नी ने अपनी बेटी और बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोतिया में रहने वाले गोविंद पाल शराब पीने का आदी था। बुधवार रात को गोविंद शराब के नशे में घर पर आया और आसपास के लोगों को गाली बकने लगा।

इस पर पत्नी रामदेवी ने समझाने का प्रयास किया तो उसने मारपीट कर ली। इसके बाद रामदेवी ने अपनी पुत्री सुनिता उर्फ गुड्डी और पुत्र शुभम के साथ मिलकर गोविंद को घर में ले जाकर उसका गला दबाकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर मृतक गोविंद का शव बरामद कर और आरोपी रामदेवी,सुनीता और शुभम को गिरफ्तार कर लिया।

सरहद की सीमा चौकी के पास हैण्ड ग्रेड बरामद ,हेंड ग्रेड २००३ का हें


सरहद की सीमा चौकी के पास हैण्ड ग्रेड बरामद ,हेंड ग्रेड २००३ का हें
बाड़मेर भारत पकिस्तान की मुनाबाव सरहद की अंतिम सीमा चौकी मुनाबाव फॉरवर्ड के पास बुधवार शाम को एक हेंड ग्रेड मिला .जिसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी जाकर हेंड ग्रेड को सुरक्षित रखा गया हें .गडरा पुलिस थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया की मुनाबाव फॉरवर्ड चौकी के पास रेत में दबे हुए हेंड ग्रेड को ग्रामीण द्वारा देखने पर थाने में सूचना डी गई जिस पर पुलिस जाब्ते ने मौके पर जाकर हेंड ग्रेड को सुरक्षित रखा उसके चारो और रेत के भरे कट्टे रखवा दिए .सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो को भी सूचित किया गया सेना के बम निरोधक दस्ते को हेंड ग्रेड निष्क्रिय करने के लिए बुलाया गया हें उच्च अधिकारियो को भी सूचित किया गया हें .उन्होंने बताया की हेंड ग्रेड सरहद पर संसद पर हमले के दौरान आई सेना का हें .हेंड ग्रेड पर वर्ष २००३ अंकित हें .उन्होंने बताया की आसपास आबादी नहीं होने के कारण कोई खतरे जैसी बात नहीं हें ,

वकील ने लूटी कॉलेज स्टूडेंट की अस्मत

सिलचर। असम के सिलचर में एक लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। सिलचर महिला कॉलेज की छात्रा 11 अगस्त की रात अपने होस्टल से ट्यूशन के लिए जा रही थी कि चार लोगों ने उसे जबरन कार में खींच लिया। चारों उसे कुम्भीग्राम एयरपोर्ट के पास एक सुनसान जगह ले गए और उससे बलात्कार किया।  
गुवाहाटी के उजान बाजार इलाके में रहने वाली लड़की ने मंगलवार को सिलचर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें एक वकील दिब्येन्दु ज्योति कोनवार सहित चार लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है। बलात्कार करने वालों ने छात्रा को धमकाया था कि घटना के बारे में बताने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे लेकिन मां और बहन का समर्थन पाने पर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने दोषियों की तलाश शुरू कर दी है ।

नीतीश कुमार ने कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत दिए



नीतीश कुमार ने कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत दिए



नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद वे कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं। एक समाचार पत्रिका को दिए साक्षात्कार में नीतीश ने कहा कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो वे एनडीए से संबंध तोड़ने में एक मिनट का समय भी नहीं लगाएंगे। नीतीश ने कहा कि अगर कांग्रेस उनकी मांगों को पूरा करने का वादा करेगी तो वो उसके साथ चले जाएंगे।

नीतीश ने कहा कि वे खुद को बिहार की राजनीति तक ही सीमित रखना चाहते हैं और अभी बिहार का विकास ही उनका उद्देश्य है। गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया था कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला एनडीए में विचार विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। नीतीश ने कहा है कि अभी तक एनडीए ने उनसे पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर राय नहीं मांगी है। अगर मांगी गई तो वे अपना सुझाव जरूर देंगे।