नीतीश कुमार ने कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत दिए
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस से हाथ मिलाने के संकेत दिए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद वे कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं। एक समाचार पत्रिका को दिए साक्षात्कार में नीतीश ने कहा कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो वे एनडीए से संबंध तोड़ने में एक मिनट का समय भी नहीं लगाएंगे। नीतीश ने कहा कि अगर कांग्रेस उनकी मांगों को पूरा करने का वादा करेगी तो वो उसके साथ चले जाएंगे।
नीतीश ने कहा कि वे खुद को बिहार की राजनीति तक ही सीमित रखना चाहते हैं और अभी बिहार का विकास ही उनका उद्देश्य है। गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया था कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला एनडीए में विचार विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। नीतीश ने कहा है कि अभी तक एनडीए ने उनसे पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर राय नहीं मांगी है। अगर मांगी गई तो वे अपना सुझाव जरूर देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें