गुरुवार, 16 अगस्त 2012

सरहद की सीमा चौकी के पास हैण्ड ग्रेड बरामद ,हेंड ग्रेड २००३ का हें


सरहद की सीमा चौकी के पास हैण्ड ग्रेड बरामद ,हेंड ग्रेड २००३ का हें
बाड़मेर भारत पकिस्तान की मुनाबाव सरहद की अंतिम सीमा चौकी मुनाबाव फॉरवर्ड के पास बुधवार शाम को एक हेंड ग्रेड मिला .जिसकी सूचना बम निरोधक दस्ते को दी जाकर हेंड ग्रेड को सुरक्षित रखा गया हें .गडरा पुलिस थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया की मुनाबाव फॉरवर्ड चौकी के पास रेत में दबे हुए हेंड ग्रेड को ग्रामीण द्वारा देखने पर थाने में सूचना डी गई जिस पर पुलिस जाब्ते ने मौके पर जाकर हेंड ग्रेड को सुरक्षित रखा उसके चारो और रेत के भरे कट्टे रखवा दिए .सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो को भी सूचित किया गया सेना के बम निरोधक दस्ते को हेंड ग्रेड निष्क्रिय करने के लिए बुलाया गया हें उच्च अधिकारियो को भी सूचित किया गया हें .उन्होंने बताया की हेंड ग्रेड सरहद पर संसद पर हमले के दौरान आई सेना का हें .हेंड ग्रेड पर वर्ष २००३ अंकित हें .उन्होंने बताया की आसपास आबादी नहीं होने के कारण कोई खतरे जैसी बात नहीं हें ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें