गुरुवार, 16 अगस्त 2012

जातिगत दुष्प्रचार और अनाधिकृत वाहन इस्तेमाल न करने की अपील

छात्र संघ चुनावो में धरने जुलुस पर रोक


जातिगत दुष्प्रचार और अनाधिकृत  वाहन  इस्तेमाल न करने की अपील

जैसलमेर जिला कलक्टर महोदय जैसलमेर एवम जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जैसलमेर श्रीमति ममता राहुल द्वारा अपील की जाती है कि आगामी छात्र संघ चुनाव वर्ष 2012 दिनांक 18.08.12 की व्यवस्था के सम्बंध मे जिला प्रशासन अधिकारियो की बैठक ली गई तो ध्यान मे आया कि छात्र संघ के प्रतिनिधियो के अलावा कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा छात्र संघ कार्यालयो मे जाकर जातिगत दुष्प्रचार किया जाकर शहर मे अशांति का माहौल बनाने के प्रयास किये जा रहे है एवम एनरकॉन कम्पनी व सूजलोन कम्पनी एवम अन्य कम्पनियो मे लगे वाहन छात्र संघ चुनाव प्रचार में उपयोग मे लाये जा रहे हेै। अतः वाहन मालिको व कम्पनी प्रबंधको से अनुरोध है कि अपने वाहन चुनाव के दौरान प्रत्याशियो व उनके प्रतिनिधियो को उपलब्ध नही करावे। जिससे शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। छात्र संघ प्रतिनिधी, वाहन मालिक व कम्पनी प्रबंधक अपना ध्यान इस ओर आकर्षित करे कि शहर में अशांति उत्पन होने की स्थिति मे उनके विरूद्व शक्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी एवम कोई भी व्यक्ति बिना प्रशासनिक स्वीकृती के रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन नही करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें