बुधवार, 15 अगस्त 2012

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपडेट्स

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपडेट्स 

अवेध हथकड़ी शराब सहित 1 गिरफ्तार


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गोमाराम स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम शैतानसिंह पुत्र दौलतसिंह राजपूत नि. आकोड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 10 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बिना लाईसेन्स नवीनीकरण के टोपीदार बन्दुक जब्त मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवेध आम्र्स की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जोगाराम हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना मण्डली द्वारा सरहद परालिया घामट में फुसेखां पुत्र उस्मानखां मुसलमान निवासी परालिया घामट के कब्जा से लाईसेन्स का नवीनीकरण कराए बिना टोपीदार बन्दुक अपने कब्जा में रखने पर गिरफ्तार कर बन्दुक जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
चोरी और मारपीट के मामले
बाड़मेर श्रीमति रम्भादेवी पत्नि धर्माराम जाट नि. दूधू ने मुलजिम प्रभूराम पुत्र हडूमानराम जाट नि. केकड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के बक्से का ताला तोड़कर सोने का तिमणिया व 1000/रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह
रूपाराम पुत्र गुलाराम जाट नि. होलाणी ने मुलजिम धर्माराम पुत्र पूनमाराम जाट नि. मालदेता गिड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

धोबले ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

मुंबई। मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने 37 महिलाओं को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब ये एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई जाने की कोशिश कर रही थी। एसीपी वसंत धोबले के नेतृत्व में सोशल सर्विस की टीम के मुताबिक गिरफ्तार की गई सभी महिलाएं बार बालाएं हैं।  
ये दिल्ली से दुबई जा रही थी। ये दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 8.25 बजे दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी। धोबले ने बताया कि इनको ले जाने वाले दलाल को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।सोशल सर्विस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आम तौर पर बार बालाओं को बतौर डांसर विदेश ले जाया जाता है लेकिन वहां पहुंचने पर इनसे सेक्स वर्कर के रूप में यूज किया जाता है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक रमजान के दौरान अरब के देशों में बार बालाओं की खूब डिमांड होती है। पैसे के चक्कर में बड़ी संख्या में बारा बालाएं विदेश जाने के लिए तैयार हो जाती है। दलालों ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से अपने मजबूत रिश्ते बना लिए हैं। ये अधिकारी बिना किसी जांच के इनके वीजा क्लीयर कर देते हैं। गल्फ देशों में जाने के लिए दलालों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं होते। हर दिन करीब 10 से 12 महिलाओं को विदेश भेजा जाता है। मुंबई में आव्रजन अधिकारियों की सख्ती के कारण बार बालाएं यहां से विदेश नहीं जा पाती। इसलिए इन्हें दिल्ली,चेन्नई और हैदराबाद के रास्ते भेजा जाता है।

आजादी के दिन ही आजाद हिंद फौजी का निधन


 
चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में बुधवार सुबह स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे स्वतंत्रता सेनानी फूल सिंह पूनिया का निधन स्वतंत्रता दिवस के दिन ही हो गया। 96 साल के इस वीर को आजादी के जश्न में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था।

कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाने और प्रशस्ति पत्र लेने के बाद वे सभा से निकले ही थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और मौके पर ही उनका निधन हो गया। पूनिया आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे थे और आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। हर वर्ष की तरह आजादी के दिन उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था लेकिन उसी खास दिन उनका वहीं समारोह स्थल के पास ही निधन हो गया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने फहराया तिरंगा

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 9 बजकर पांच मिनट पर तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बुधवार से पशुधन योजना का शुभारंभ हो गया है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिल जिलों में सूखे के हालात बने हैं वहां के लोगों को सरकार पूरी मदद करेगी। समारोह में 39 अधिकारियों-कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इससे पहले गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों ने झंडारोहण किया। गहलोत ने सुबह साढ़े छह बजे अपने सरकारी निवास परिसर में और सुबह साढ़े सात बजे बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया। एसएमएस स्टेडियम में हुए समारोह के बाद गहलोत ने सुबह साढ़े 7 बजे सचिवालय में तिरंगा फहराया।

दाऊद की पार्टी में गए थे संजय दत्त

दाऊद की पार्टी में गए थे संजय दत्त
 
नई दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की ओर से 1993 के विस्फोटों से पहले दुबई में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए थे, लेकिन उनका दाऊद से कोई रिश्ता नहीं है। वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने न्यायाधीश पी सतशिवम और बीएस चौहान की पीठ को यह जानकारी दी।

बाड़मेर के पुलिस निरीक्षक ताराराम बैरवा पुलिस पदक से सम्मानित

बाड़मेर  के पुलिस निरीक्षक ताराराम बैरवा पुलिस पदक से सम्मानित 



जयपुर। स्वाधीनता दिवस के मौके पर बुधवार को एसएमएस स्टेडियम में हुए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर गुदामालानी पुलिस निरीक्षक ताराराम बैरवा सहित 39 अधिकारियों को सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया। समारोह में पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) हरिराम मीना (सेवानिवृत्त) व उपायुक्त पुलिस (मुख्यालय) विजेन्द्र सिंह झाला (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रपति पुलिस पदक और उपाधीक्षक कारागार जयपुर जेल प्रमोद कुमार शर्मा को राष्ट्रपति सुधारात्मक सेवा पदक प्रदान किया गया। चंपा कंवर (मरणोपरांत) आमला तहसील फलौदी, जोधपुर को उत्तम जीवन रक्षा पदक और श्रवण कुमार सारणेश्वर (सिरोही) को जीवन रक्षा पदक दिए गए। मुख्यमंत्री ने 16 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किए।

इनमें स्मिता श्रीवास्तव उप महानिरीक्षक एसीबी जयपुर, संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक थाना गुमानपुरा कोटा, रामूलाल शर्मा पुलिस निरीक्षक सीआईडी (एस.बी.) जोन जयपुर ग्रामीण, तारा राम बैरवा पुलिस निरीक्षक थाना गुढ़ामालानी बाड़मेर, वीरेन्द्र पाल उप निरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी (सी.बी.) जयपुर, बनवारी लाल जांगिड़ उप निरीक्षक (तकनीकी) मुख्य संचार पुलिस दूरसंचार जयपुर, अमृतलाल प्लाटून कमाण्डर मेवाड़ भील कोर खैरवाड़ा (उदयपुर), बुधसिंह सहायक उपनिरीक्षक यातायात जोधपुर, जगदीश प्रसाद यादव सहायक उप निरीक्षक सीआईडी (सी.बी.), सतर्कता शाखा पुलिस मुख्यालय जयपुर, हरनाथ बुनकर हैड कांस्टेबल सांख्यिकी शाखा सीआईडी (सी.बी.) जयपुर, किशोर सिंह राजपूत हैड कांस्टेबल पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर, कमलसिंह गुर्जर हैड कांस्टेबल आरएसी राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, नरपत सिंह कांस्टेबल एसीबी नागौर, ताराचन्द कांस्टेबल बारहवीं बटालियन आर.ए.सी. (आई.आर.) विकासपुरी नई दिल्ली, पदमसिंह कांस्टेबल यातायात पुलिस पाली, रणजीत कुमार कांस्टेबल पुलिस लाइन श्रीगंगानगर को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किए।

इन्हें भी मिले पदक
कमाण्डेंट ब्रजराज सिंह गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर, विजय सिंह भांभू कमाण्डेंट गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, कोटा, राजेन्द्र सिंह शेखावत प्लाटून कमाण्डर नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा, रामकुमार चतुर्वेदी, शिवराज सिंह राजावत (सेवानिवृत),मुख्य आरक्षी नागरिक सुरक्षा एवं गृहरक्षा वासुदेव सिंह तथा राजेन्द्र सिंह बगड़ डिवीजन वार्डन नागरिक सुरक्षा जयपुर को राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।

समारोह में आशुतोष ए.टी. पेडणेकर कलक्टर, अलवर, आरती डोगरा कलक्टर बूंदी, नरेन्द्र कुमार गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त ई.जी.एस. (प्रथम) ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, ह्वदयेश कुमार जुनेजा मुख्य लेखाधिकारी राज्यपाल सचिवालय जयपुर, टीकाराम शर्मा विधि रचना अधिकारी विधि एवं विधिक कार्य विभाग जयपुर, डॉ. सत्यपाल सिंह भडिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ़, राजेश कुमार लवानिया कनिष अभियन्ता सर्व शिक्षा अभियान, (अलवर), बी. डी. कृपलानी वरिष लिपिक पंचायती राज विभाग जयपुर, चन्द्रप्रकाश माथुर वरिष लिपिक निर्वाचन विभाग , गजानन्द शर्मा वरिष लिपिक मंत्रिमण्डलीय सचिवालय, राकेश कुमार शर्मा वरिष लिपिक संसदीय कार्य का भी सम्मान किया गया।

मुख्य समारोह में अमीन खां ने किया ध्वजारोहण


मुख्य समारोह में  अमीन खां ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया जा रहा हें  जिले में कई जगहों पर हुए  कार्यक्रम

बाड़मेर 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित हो रहा हें जहां समारोह के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया । उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली 

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमांडर प्रशिक्षु आर.पी.एस. अमृतलाल जीनगर के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट व गाइड दल की टुकडिय़ां परेड में हिस्सा लिया । इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर की ओर से राज्यपाल के संदेश का पठन किया  मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं की ओर से सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जा रहा हें 

इन्हीं बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 विद्यार्थियों की ओर से आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि की ओर से उत्कृष्ट एवं रचनात्मक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद संजय स्टेडियम में दोपहर 1.00 बजे जिला प्रशासन बनाम बी.एस.एफ. के बीच क्रिकेट मैच आयोजित होगा। इसी क्रम में सायं 5.30 बजे स्थानीय डाक बंगला सार्वजनिक निर्माण विभाग में जिला वॉलीबॉल संघ बनाम अन्य के बीच वॉलीबॉल का मैच आयोजित होगा तथा रात्रि 7 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

बीच बचाव को गए वृद्ध की हत्या

बीच बचाव को गए वृद्ध की हत्या
बालोतरा। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्वालनाडा इलाके में दो पक्षों के झगड़े के दौरान बीच बचाव के लिए गए एक वृद्ध की पिटाई कर दी गई। घातक अंदरूनी चोटों के चलते वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने भादसं की धारा 302 के तहत आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ज्येष्ठदान चारण के अनुसार पपाराम पुत्र कलाराम निवासी ग्वालनाडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार शाम उसके पिता कलाराम (50) गांव से ढाणी को जा रहे थे। रास्ते में सोलाराम व वनाराम आपस में झगड़ रहे थे।

उन्हें झगड़ते देख उसके पिता कलाराम बीच बचाव को गए और समझाइश की। इसी दौरान सोलाराम पुत्र बींजाराम व उसके परिजनों ने उसके पिता कलाराम को पीटना शुरू कर दिया। अंदरूनी घातक चोटें आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। भादसं की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।

शिक्षा का मंदिर शर्मसार, शिक्षकों ने छात्राओं से किया रेप, बनाई अश्लील क्लिपिंग!



अलवर.टहला क्षेत्र के तिलवाड़ी गांव की दो स्कूली छात्राओं की मोबाइल से अश्लील क्लिपिंग बनाकर ज्यादती करने और एक छात्रा का अपहरण करने के आरोपी स्कूल के ही दो अध्यापकों के खिलाफ पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर राजगढ़ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज परिवाद में अपहरण की गई छात्रा की बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि वह और उसकी छोटी बहन गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी।
 
छात्रा का आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद अध्यापक टहला निवासी धारा सिंह व मल्लाना निवासी बद्री प्रसाद मीणा चाय बनाने के बहाने उन्हें रोकते थे। स्कूल की रसोई में चाय बनाते समय दोनों आरोपियों ने उनसे ज्यादती की।

मोबाइल के जरिए उन्होंने इसकी क्लिपिंग बना ली। इसके बाद यह सिलसिला करीब दो साल तक चला। जब कभी भी दोनों बहनों ने इसका विरोध किया तो धारा सिंह व बद्री प्रसाद ने उन्हें क्लिपिंग के जरिए गांव में बदनाम करने व उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे। 4 जुलाई 2012 को आरोपियों ने उसकी छोटी बहन का अपहरण कर लिया।

घटना की रिपोर्ट पिता की ओर से टहला थाने में दर्ज करा दी गई। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी खुले घूम रहे है। उसे डर है कि आरोपी उसे भी अगवा कर सकते हैं।

उधर, राजगढ़ डीएसपी सैयद मुश्तफा अली जैदी का कहना है कि छात्रा के बरामद होने के बाद असल कहानी का पता लगेगा। रिपोर्ट दर्ज होने से पहले इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी। पुलिस छात्रा की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

टहला थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि जांच में पता लगा है कि छात्रा को ले जाने वाला युवक रैणी इलाके का है। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं आया है। छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के जुल्म से आहत हो लगाई थी आग, नहीं बच पाई युवती


जोधपुर.बासनी थानांतर्गत महावीर नगर हड्डी मिल क्षेत्र में गत 10 अगस्त को पुलिस की कथित प्रताड़नाओं से त्रस्त होकर आत्मदाह के प्रयास में झुलसी युवती नंदा (25) की मंगलवार सुबह मौत हो गई। युवती के परिजनों ने हंगामा कर दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उधर, घटना के चार दिन बाद भी जांच की बात कहते हुए पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। नंदा की सहेली करीब आठ महीने पहले घर से भाग गई थी और संदेह करते हुए पुलिस उसे परेशान कर रही थी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि नंदा को पूछताछ के नाम पर पुलिस द्वारा परेशान करने की शिकायत की जांच आईपीएस अधिकारी एसीपी प्रतापनगर कुंवर राष्ट्रदीप को सौंपी है। यह प्रकरण सामने आने के बाद अधिकारियों ने एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन को इस प्रकरण की जांच सौंपी थी, लेकिन इसी दौरान नंदा की मौत हो गई। परिजनों की मांग पर जांच बदल दी गई।

पीएम ने गिनाई यूपीए की उपलब्धियां, मंदी पर जताई चिंता







नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री मनमोहन ने लाल किले पर तिरंगा फहरा दिया है। लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था मुश्किल दौर से गुजर रही है। वैश्विक आर्थिक मंदी का असर भारत पर पड़ा है। खराब मॉनसून से दिक्‍कतें बढ़ी हैं। लेकिन देश के पास अनाज का पर्याप्‍त भंडार है। पीएम ने अगले पांच सालों में हर घर में बिजली पहुंचाने का वादा किया है। लगभग 30 मिनट के भाषण में पीएम ने अधिकतर यूपीए 2 सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्‍होंने यूपीए 1 के समय में शुरू की गई नीतियों का भी जिक्र किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। 15 अगस्‍त उद्यान में बैठे स्‍कूली बच्‍चे बेहद उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। मनमोहन सिंह बतौर प्रधानमंत्री ने आज 9वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया है। स्‍वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्‍ली सहित देशभर में सुरक्षा में कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जैसलमेर पुलिस विभाग की तरफ से जिलेवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाऐं



पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल एवं जिले के समस्त पुलिस विभाग की तरफ से जिलेवासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाऐं। 

मंगलवार, 14 अगस्त 2012

नहीं रहे केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख

नहीं रहे केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख
चेन्नई। केन्द्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का मंगलवार को निधन हो गया। चेन्नई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 67 साल के देशमुख पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे। उनकी किडनी और लीवर खराब हो गया था। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संसद में देशमुख के निधन की खबर दी। इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

देशमुख को गत मंगलवार को एअर एम्बुलेंस से मुंबई से चेन्नई लाया गया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशमुख के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। देशमुख के निधन के कारण स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा आधा झुका रहेगा। देशमुख के निधन पर सरकार ने राष्ट्रीय शोक का ऎलान किया है।

स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। देशमुख के आकस्मिक निधन से कांंग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। देशमुख महाराष्ट्र से कांग्रेस के कद्दावर नेता थे। वह आठ साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। देशमुख 12 जुलाई 2011 से विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री थे।

पहले ड्राइवर की हुई मौत
इससे पहले ब्रेन डैड घोषित किए गए उस स्कूल वैन ड्राइवर की मौत हो गई है जिसकी किडनी व लीवर देशमुख में ट्रांसप्लांट किए जाने थे। ड्राइवर की मौत सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि 2.45 बजे हुई। गर्वनमेंट जनरल हॉस्पिटल (जीएच) के चिकित्सकों के अनुसार ड्राइवर का हार्ट फेल हुआ। हालांकि उसका परिवार सोमवार रात नौ बजे ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो गया था लेकिन पुलिस के मध्यरात्रि के बाद अस्पाल पहुंचने पर वे मुकर गए।

ग्लोबल हॉस्पिटल की एक एम्बुलेंस जीएच अस्पताल के बाहर खड़ी हुई थी। अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार हम इस कार्य में लगे रहे लेकिन कुछ कर नहीं सके। हमने हर कदम बड़ी सावधानी से रखा क्योंकि वैन ड्राइवर जिस दुर्घटना में घायल हुआ था वह मेडिको-लीगल केस था। इस कारण इसमें थोड़ी देरी हुई और हमने मरीज खो दिया। ईस्ट कोस्ट रोड पर शनिवार को अपनी बाइक से जा रहे इस ड्राइवर को एक एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी थी। एक अखबार के अनुसार उसे जीएच अस्पताल लाया गया था।

बीकानेर में 2 छात्र गुट भिड़े,की फायरिंग

बीकानेर। प्रदेश में छात्र संघ चुनाव से पहले जमकर हिंसा हो रही है। जयुपर में छात्र गुटों के बीच हिंसा की वारदात के बाद अब बीकानेर में इसी तरह की घटना सामने आई है। शहर के रानीबाग स्थित गंगासिंह सार्दुल राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार सुबह नामांकन वापसी के दौरान छात्र संघ चुनाव से जुड़े दो गुट आपस में भिड़ गए।  
इस दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दी। हालांकि इसमेे कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक बंदूक बरामद की है। हालांकि आरोपी छात्र फरार हो गए। कथित छात्र जिस कार से आए थे पुलिस ने उसे जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एबीवीपी से जुड़े पदाधिकारियों की है। फायरिंग के बाद कॉलेज में तनाव का माहौल है। तनाव के मद्देनजर कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

विदेशी बैंकों में जमा राहुल गांधी का काला धन: जेठमलानी

 

नई दिल्‍ली. सीनियर वकील, भाजपा नेता और रामदेव समर्थक राम जेठमलानी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को बाबा रामदेव के मंच से उन्‍होंने काला धन के मसले पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा, 'इस सरकार में अधिकतर ऐसे हैं जिनका काला धन विदेशी बैंकों में जमा है। इनमें राहुल गांधी भी शामिल हैं। यदि उन्‍हें मेरे खिलाफ मुकदमा करना है तो करें। कांग्रेस पार्टी अपने उन नेताओं के नाम छुपाना चाहती है जिनका काला धन विदेशों में जमा है।'
केंद्र सरकार को समर्थन देते हुए रामदेव के आंदोलन का भी समर्थन करने वाले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्‍होंने कहा, 'काले धन पर सरकार की कोशिश दिख नहीं रही है।' हालांकि सरकार का कहना है कि वह इस मसले पर बहस के लिए तैयार है।
मंगलवार को अनशन खत्‍म करने से पहले बाबा रामदेव ने भी अंबेडकर स्‍टेडियम में पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा। उन्‍होंने सोनिया को सरकार का रिमोट कंट्रोल बताते हुए कहा, 'इस सरकार के गृह मंत्री सुशील हैं। उन्‍हें मैडम जो कहती हैं, वह करना पड़ता है।' रामदेव ने समर्थकों को संबोधित करते हुए भ्रष्‍टाचार, काला धन और महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्‍मेदार ठहराया। सरकार देश की जनता और संसद का विश्‍वास खो चुकी है। काले धन के मसले पर सोमवार को यदि संसद में वोटिंग होती तो सरकार गिर सकती थी।

रामदेव ने दावा किया कि उनका आंदोलन सफल रहा क्‍योंकि किसी आंदोलन की सफलता का पैमाना सरकार नहीं बल्कि जनता होती है। उन्‍होंने कहा कि उनके आंदोलन को कांग्रेस छोड़कर अन्‍य सभी पार्टियों और पूरे देश की जनता का समर्थन मिला। हालांकि अन्‍य पार्टियों में भी ऐसे लोग हैं जिनकी ब्‍लैक मनी विदेशों में जमा है लेकिन कांग्रेस दुनिया की सबसे भ्रष्‍ट पार्टी है। उन्‍होंने कहा, '2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हराना है। हम इस चुनाव में कांग्रेस के एक भी सांसद को जीतकर संसद नहीं आने देंगे। किस पार्टी को जिताना है, यह हम अभी नहीं बताएंगे लेकिन चुनाव से पहले जरूर बता देंगे। कांग्रेस को हमने बदनाम नहीं किया है बल्कि वह अपने कर्मों, अपने पापों से बदनाम हुई है।'

केंद्र सरकार ने काले धन पर श्‍वेत पत्र नहीं 'झूठ पत्र' दिया है। उन्‍होंने कहा, 'हम भीख नहीं देश का हक मांग रहे हैं। हम अलग राष्‍ट्र नहीं मांग रहे हैं। कांग्रेस हमारे आंदोलन का समर्थन क्‍यों नहीं करती है? कांग्रेस के राज में गरीब और गरीब हुआ है। रामदेव ने सोनिया का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर कहा, 'कहने को देश के गृह मंत्री सुशील शिंदे हैं लेकिन वह मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलते हैं। वैसे सुशील शिंदे पी चिदंबरम की तरह क्रूर नहीं हैं।'

मनमोहन पर निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा, 'पीएम को 15 अगस्‍त को लाल किले से जवाब देना होगा कि उन्‍होंने काले धन और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ क्‍या कार्रवाई की है। यदि पीएम जवाब नहीं देते तो यह देश उन्‍हें उतना ही गुनहगार मानेगा जितना भ्रष्‍टाचार करने वाला गुनहगार है। हम चाहते तो पीएम को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोक सकते थे। पीएम सरदार तो हैं लेकिन असरदार नहीं दिख रहे हैं। मनमोहन सिंह को राष्‍ट्र धर्म के साथ सिख धर्म भी निभाना होगा। कांग्रेस ने शहीदों के खून का अपमान किया है यदि मनमोहन सिंह शहीदों का सम्‍मान करते हैं तो आपको जवाब देना ही होगा।'
राहुल गांधी ने रामदेव पर किसी तरह की टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्‍होंने बस इतना ही कहा, 'मेरे पास रामदेव से ज्‍यादा और भी गंभीर मुद्दे हैं।' लेकिन बाबा के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी ने कहा कि काला धन के मसले पर सरकार जरूरी कदम उठा रही है। यह कहना कि सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, उचित नहीं है। यूपीए-2 की सरकार ने काले धन, चाहे वो देश के अंदर हो या बाहर, को उजागर करने की दिशा में सबसे अधिक कार्रवाई की है। तिवारी ने रामदेव के मंच पर सोमवार को बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी समेत एनडीए के कई नेताओं की मौजूदगी पर भी चुटकी ली। उन्‍होंने कहा, 'जो कल आंदोलन में शामिल हुए, उनके बारे में मैं यह कहना चाहता हूं कि दूसरों की बैसाखियों पर सियासत नहीं होती बल्कि खुद के कंधे मजबूत करने होते हैं। काले धन के मसले पर बीते तीन सालों में जितनी कार्रवाई की गई है, उतनी कारवाई किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुई। एनडीए नेताओं को दूसरे के घरों पर पत्‍थर फेंकने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए।'

यह पूछे जाने पर कि अब जब रामदेव ने अनशन खत्‍म कर दिया है तो सरकार ने राहत की सांस ली होगी, कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा, 'जहां तक इस आंदोलन का सवाल है तो देश में लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का सभी को हक है। लेकिन काले धन पर सरकार की तरफ से लाए गए श्‍वेत पत्र का यदि ध्‍यान से अध्‍ययन किया गया होता तो ऐसे आंदोलन की जरूरत ही नहीं पड़ती।'