बीच बचाव को गए वृद्ध की हत्या
बालोतरा। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्वालनाडा इलाके में दो पक्षों के झगड़े के दौरान बीच बचाव के लिए गए एक वृद्ध की पिटाई कर दी गई। घातक अंदरूनी चोटों के चलते वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने भादसं की धारा 302 के तहत आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ज्येष्ठदान चारण के अनुसार पपाराम पुत्र कलाराम निवासी ग्वालनाडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार शाम उसके पिता कलाराम (50) गांव से ढाणी को जा रहे थे। रास्ते में सोलाराम व वनाराम आपस में झगड़ रहे थे।
उन्हें झगड़ते देख उसके पिता कलाराम बीच बचाव को गए और समझाइश की। इसी दौरान सोलाराम पुत्र बींजाराम व उसके परिजनों ने उसके पिता कलाराम को पीटना शुरू कर दिया। अंदरूनी घातक चोटें आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। भादसं की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।
बालोतरा। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्वालनाडा इलाके में दो पक्षों के झगड़े के दौरान बीच बचाव के लिए गए एक वृद्ध की पिटाई कर दी गई। घातक अंदरूनी चोटों के चलते वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने भादसं की धारा 302 के तहत आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ज्येष्ठदान चारण के अनुसार पपाराम पुत्र कलाराम निवासी ग्वालनाडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार शाम उसके पिता कलाराम (50) गांव से ढाणी को जा रहे थे। रास्ते में सोलाराम व वनाराम आपस में झगड़ रहे थे।
उन्हें झगड़ते देख उसके पिता कलाराम बीच बचाव को गए और समझाइश की। इसी दौरान सोलाराम पुत्र बींजाराम व उसके परिजनों ने उसके पिता कलाराम को पीटना शुरू कर दिया। अंदरूनी घातक चोटें आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। भादसं की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें