बुधवार, 15 अगस्त 2012

मुख्य समारोह में अमीन खां ने किया ध्वजारोहण


मुख्य समारोह में  अमीन खां ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया जा रहा हें  जिले में कई जगहों पर हुए  कार्यक्रम

बाड़मेर 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित हो रहा हें जहां समारोह के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया । उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली 

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमांडर प्रशिक्षु आर.पी.एस. अमृतलाल जीनगर के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट व गाइड दल की टुकडिय़ां परेड में हिस्सा लिया । इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर की ओर से राज्यपाल के संदेश का पठन किया  मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं की ओर से सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जा रहा हें 

इन्हीं बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 विद्यार्थियों की ओर से आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि की ओर से उत्कृष्ट एवं रचनात्मक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद संजय स्टेडियम में दोपहर 1.00 बजे जिला प्रशासन बनाम बी.एस.एफ. के बीच क्रिकेट मैच आयोजित होगा। इसी क्रम में सायं 5.30 बजे स्थानीय डाक बंगला सार्वजनिक निर्माण विभाग में जिला वॉलीबॉल संघ बनाम अन्य के बीच वॉलीबॉल का मैच आयोजित होगा तथा रात्रि 7 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें