नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मनमोहन ने लाल किले पर तिरंगा फहरा दिया है। लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है। वैश्विक आर्थिक मंदी का असर भारत पर पड़ा है। खराब मॉनसून से दिक्कतें बढ़ी हैं। लेकिन देश के पास अनाज का पर्याप्त भंडार है। पीएम ने अगले पांच सालों में हर घर में बिजली पहुंचाने का वादा किया है। लगभग 30 मिनट के भाषण में पीएम ने अधिकतर यूपीए 2 सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने यूपीए 1 के समय में शुरू की गई नीतियों का भी जिक्र किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। 15 अगस्त उद्यान में बैठे स्कूली बच्चे बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। मनमोहन सिंह बतौर प्रधानमंत्री ने आज 9वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा में कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें