बीकानेर। प्रदेश में छात्र संघ चुनाव से पहले जमकर हिंसा हो रही है। जयुपर में छात्र गुटों के बीच हिंसा की वारदात के बाद अब बीकानेर में इसी तरह की घटना सामने आई है। शहर के रानीबाग स्थित गंगासिंह सार्दुल राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार सुबह नामांकन वापसी के दौरान छात्र संघ चुनाव से जुड़े दो गुट आपस में भिड़ गए।
इस दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दी। हालांकि इसमेे कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक बंदूक बरामद की है। हालांकि आरोपी छात्र फरार हो गए। कथित छात्र जिस कार से आए थे पुलिस ने उसे जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एबीवीपी से जुड़े पदाधिकारियों की है। फायरिंग के बाद कॉलेज में तनाव का माहौल है। तनाव के मद्देनजर कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस दौरान एक गुट ने फायरिंग कर दी। हालांकि इसमेे कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक बंदूक बरामद की है। हालांकि आरोपी छात्र फरार हो गए। कथित छात्र जिस कार से आए थे पुलिस ने उसे जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एबीवीपी से जुड़े पदाधिकारियों की है। फायरिंग के बाद कॉलेज में तनाव का माहौल है। तनाव के मद्देनजर कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें