बुधवार, 15 अगस्त 2012

आजादी के दिन ही आजाद हिंद फौजी का निधन


 
चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में बुधवार सुबह स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे स्वतंत्रता सेनानी फूल सिंह पूनिया का निधन स्वतंत्रता दिवस के दिन ही हो गया। 96 साल के इस वीर को आजादी के जश्न में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था।

कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाने और प्रशस्ति पत्र लेने के बाद वे सभा से निकले ही थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और मौके पर ही उनका निधन हो गया। पूनिया आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे थे और आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। हर वर्ष की तरह आजादी के दिन उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था लेकिन उसी खास दिन उनका वहीं समारोह स्थल के पास ही निधन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें