मुंबई।मुंबई की एक मॉडल ने पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। मुंबई के ओशिवारा इलाके में रहने वाली लीना कपूर ने वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि रऊफ ने उनसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। लीना के अनुसार, उनकी और रऊफ की मुलाकात छह महीने पहले श्रीलंका में एक पार्टी के दौरान हुई थी। पार्टी में दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और बाद में इश्क परवान चढ़ता गया।
लीना बताती है, 'मैं उसके प्यार में हद तक डूब चुकी थी। हम तीन दिन तक श्रीलंका में एक साथ रहे। श्रीलंका से लौटने के बाद जब मैं बीमार पड़ी तो रऊफ मुझसे मिलने मेरे फ्लैट पर भी आए थे।' लीना के मुताबिक रऊफ ने उनसे शादी करने और एक फ्लैट देने का भी वादा किया था। शिकायत में कहा गया है कि रऊफ ने लीना को पहले ही बता दिया था कि वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। लेकिन उनका मजहब उन्हें चार शादियां करने की इजाजत देता है। धर्म का वास्ता देते हुए रऊफ ने कहा कि जब वे दोनों शादी करेंगे तो उसमें उनका पूरा परिवार भी शामिल होगा।
लीना और असद की तीसरी मुलाकात इस साल आइपीएल के दौरान पुणे में और फिर चौथी दिल्ली में हुई। पुणे और दिल्ली में दोनों एक साथ रहे। रऊफ ने कई लोगों से लीना को पत्नी के तौर पर भी मिलाया। लेकिन पांच दिन पहले ही जब लीना ने रऊफ से संपर्क किया तो उन्होंने उन्हें पहचानने से मना कर दिया। पुलिस लीना के इन दावों और आरोपों की जांच कर रही है।