सोमवार, 13 अगस्त 2012

जैसलमेर स्वाधीनता दिवस पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम एवं जनता से अपील

जैसलमेर स्वाधीनता दिवस पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम एवं जनता से अपील

जैसलमेर हाल ही में पुणे महाराष्ट्र में सिरियल बम विस्फोट की घटना एवं जिले में मादक पदार्थ की तस्कारी को दृष्टिगत रखते हुऐ आगामी 15 अगस्त पर स्वाधीनता दिवस के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में नाकाबंदी एवं गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध अथवा लावारिस वस्तु के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है। इसके साथसाथ अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह पर भी पुख्ता सुरक्षा प्रबंध कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को हाल ही में पुणे में हुए सिरियल बम विस्फोट में हुए साईकिल के प्रयोग की ओर ध्यान आकर्षित कर निर्देशित किया है कि वह अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में स्थित साईकिल दूकानदारो को पाबंद करे कि उनकी दूकानो से नई साईकिल खरीदने एवं किराये पर लेने से पूर्व उनका सम्पूर्ण विवरण एवं पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के बाद ही बेचान एवं किराये पर साईकिल देवे।

इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई ने जिलेवासियों से स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष पर कानून एवं शांति बनाये रखने हेतु अपील की है तथा समस्त जिलेवासियों को निम्न बिन्दूओ पर सावधानी बरते की अपील की तथा किसी प्रकार की कोई भी अवांछनीय गतिविधि अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 252100 पर सुचित करें :

1 किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसे छूवे नहीं उसकी सुचना शीघ्रातिशीघ्र नजदीकी के पुलिस थाना एवं कंट्रोल रूम को देवे।

2 किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी प्राप्त होने पर उसकी सुचना शीघ्रातिशीघ्र नजदीकी के पुलिस थाना एवं कंट्रोल रूम को देवे।

3 किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु को न छुए। उसकी जानकारी पुलिस विभाग को देवें।

4 किसी पार्किंग स्थल पर लम्बें समय से खडे लावारिस वाहन की जानकारी पुलिस विभाग को देवे।

5 लम्बे समय से लावारिस खडी साईकिल, मोटरसाईकिल एवं पुराना चार पहियॉ वाहन की सुचना पुलिस विभाग को देवे।

6 आमजन सार्वजनिक स्थानों, सडको पर जैसे लावारिस खिलौने, रेडियो, टेप, मोबाईल सेट एवं टिफन इत्यादि को न छुए एवं सतर्कता बरतते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सुचित करें।


सुललोन कम्पनी के तार चोर गिरफतार

जैसलमेर  उमगसिंह पुत्र गोपालसिंह राजपुत नि0 नयावास बालसंबंध जोधपुर ने कल दिनांक 12.08.2012 को पुलिस थाना रामग में पेश होकर रिपोर्ट पेश कि की रात्रि में सरहद हाबूर से सुजलोन कम्पनी के कैबीन का ताला तोडकर तार काटकर चुराकर ले गये जिस पर पुलिस थाना रामग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस थाना रामग में टीम बनाकर चोरो की तलाश थाने के हल्खा क्षैत्र में कि गई दौराने तलाश हेमसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा तार चोर मनोहर उर्फ मानाराम पुत्र बाबुराम मेघवाल नि0 उगा एवं रायचंद पुत्र ताराचंद भील नि0 बईयों की ाणी को कल दिनांक 12.08.2012 को गिरफता किया गया।

पुलिस थाना खुहडी में शांति भंग के आरोप में 01 व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में रमणलाल पुत्र मोहमूदूराम उम्र 25 साल जाति भील नि0 खाभियॉ को नारायणसिंह हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा खाभियॉ गॉव से गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें