सोमवार, 13 अगस्त 2012

ग्राम सभाओं में बनेगी नरेगा की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना



ग्राम सभाओं में बनेगी नरेगा की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना
जिले भर में 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है। ताकि अकाल की स्थिति में ग्रामीणों को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। पंचायत समिति स्तर से अनुमोदित अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना को आवश्यक रूप से 31 अगस्त तक जिला परिषद कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,जिले में 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओं में महात्मा गांधी नरेगा योजना की अतिरिक्त वार्षिक योजना तैयार की जाएगी। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1000 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्य अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना में शामिल करने के निर्देश दिए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीना प्रधान ने बताया कि बाड़मेर जिले को अभावग्रस्त घोषित किया जा चुका है। ऐसे में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओं में महात्मा गांधी नरेगा योजना की अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए है। पंचायत समिति स्तर पर होने वाली साधारण सभा के बाद जिला परिषद की बैठक में इसका अनुमोदन करवाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। डा.प्रधान के मुताबिक पंचायत समिति स्तर से अनुमोदित अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना को आवश्यक रूप से 31 अगस्त तक जिला परिषद कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए गए है। जिला कलेक्टर के मुताबिक वार्षिक कार्य योजना बनाए जाने के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश नरेगा मार्ग दिशर्का के अध्याय चार एवं नरेगा अधिनियम 2005 के सेक्शन 13 से 16 में प्राप्त किए जा सकते है। जिला कलेक्टर के मुताबिक वार्षिक कार्य योजना मार्गदिशर्का के अनुरूप होने के साथ ग्राम के विकास में सहायक होनी चाहिए। ग्रामीणों की मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के लिहाज से ग्रामवार सेल्फ प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। प्रत्येक पंचायत स्तर पर ही श्रम एवं सामग्री का अनुपात 60:40 नियत किया जा सके। ग्राम सभा की कार्यवाही विवरण का इन्द्राज अतिरिक्त वार्षिक कार्य योजना में करना होगा।

रोजगार प्रिशक्षण के लिए आवेदन जमा होंगे: ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम सभाओं के दौरान राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के तहत दिए जाने वाले रोजगार संबंधित प्रिशक्षण के आवेदन पत्र भरकर जमा करने का कार्य किया जाएगा। राजस्थान कौाल एवं आजीविका मिन ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल तथा अन्य युवकों को रोजगार के लिए प्रिक्षण देगा।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि राजस्थान कौाल एवं आजीविका मिन प्रदो के एक लाख युवाओं को कौाल उन्नयन के लिए प्रिक्षण देगा। प्रिक्षण लेने वाले युवकों की न्यूनतम भौक्षणिक योग्यता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। कौाल प्रिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक बेवसाइट ूण्तंरेंजींदसपअमसपीववकेण्वतह से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है। कौाल प्रिक्षण संबंधित आवेदन ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित पंचायत समिति एवं भाहरी क्षेत्र में नगरपालिका तथा नगर परिषद कार्यालय में भी जमा कराएं जा सकते है। गुगरवाल के मुताबिक बेरोजगार युवक विभिन्न तरह के प्रिक्षण प्राप्त करने के साथ स्वरोजगार भाुरू कर सकते है। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों में उनको नियुक्ति मिल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें