सोमवार, 6 अगस्त 2012

अन्‍ना ने भंग की टीम, बीजेपी बोली- ये तो होना ही था

नई दिल्‍ली. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे गांधीवादी कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने अपनी टीम भंग कर दी है। इसके साथ ही टीम अन्‍ना की को‍र कमेटी का अस्तित्‍व भी खत्‍म हो गया है। अन्‍ना हजारे ने अपने ब्‍लॉग के जरिये यह जानकारी दी। अन्‍ना हजारे का कहना है कि टीम का गठन जनलोकपाल कानून के लिए किया गया था लेकिन सरकार जनलोकपाल कानून बनाने के लिए राजी नहीं है। ऐसे में अब टीम के पास कोई काम नहीं बचा है। अन्‍ना के मुताबिक सरकार से जनलोकपाल की मांग का आंदोलन रुक भले गया है लेकिन आंदोलन अभी खत्‍म नहीं हुआ है।
अन्‍ना ने भंग की टीम, बीजेपी बोली- ये तो होना ही था 
अन्‍ना ने अपने ब्‍लॉग के जरिये एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार जनलोकपाल कानून बनाना नहीं चाहती है। ऐसे में बार-बार अनशन करने से कोई फायदा नहीं, अब देश की जनता को नया राजनीतिक विकल्प देने का वक्‍त आ गया है। अन्‍ना ने यह भी कहा है कि अब वह जनलोकपाल के मसले पर सरकार से कोई संबंध नहीं रखेंगे।

अन्‍ना के सहयोगी और सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने टीम भंग करने को 'तार्किक कदम' करार दिया है। अन्‍ना के करीबी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'अन्‍ना ने कोर कमेटी भंग कर दी है। इसका गठन जनलोकपाल के लिए किया गया था। यह दौर खत्‍म हो गया है। नए ढांचे पर बातचीत चल रही है। तैयारी कमेटी का गठन किया जा रहा है।' बीजेपी प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने टीम अन्‍ना के भंग होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह तो होना ही था।'


टीम अन्ना भंग, पढ़िए अन्ना हजारे का पूरा ब्लॉग

रविवार, 5 अगस्त 2012

राज्य सरकार आम आदमी की सेवा के लिए कृत संकल्पितदिलीप चौधरी


राज्य सरकार आम आदमी की सेवा के लिए कृत संकल्पितदिलीप चौधरी
राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र के रूप में विकास का एक और नया आगाज



बाडमेर, 5 अगस्त। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार आम आदमी की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। प्रदो की जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए आज सभी 33 जिलों में 66 राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास किया गया है। इन सेवा केन्द्रों के निर्माण के पचात दूरस्त ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को जिला मुख्यालयों पर बेहतरीन सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।

चौधरी रविवार को आदार स्टेडियम में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यास पचात आयोजित समारोह में जिले भर से आये पंचायतीराज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के रूप में जिला मुख्यालय पर आज विकास का एक और नया आगाज हुआ है। मुख्यमंत्री आोक गहलोत की यह मां थी कि गांव एवं दूर दराज से आने वाले लोगों को जिला मुख्यालयों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया हो, इन केन्द्रों का निर्माण जल्दी ही पूरा करा दिया जाएगा। इसके बाद इन केन्द्रों के माध्यम से सुविधाएं मिलनी भाुरू हो जाएगी। उन्होने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के सपने को आगे बाने का मुख्यमंत्री आोक गहलोत का यह एक ओर कदम है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में एक अगस्त से जन सुनवाई अधिनियम कानून लागू कर दिया गया है। इससे पहले लोक सेवा गारन्टी अधिनियम लागू किया गया था। उन्होने कहा कि आम लोगों से जुडे छोटे छोटे काम अब सुगमता एवं त्वरित गति से पूरे होंगे। उन्होने कहा कि कानून हम बनाते है, आप लोग उसका उपयोग करें तभी इन नये कानूनों का लाभ आप तक पहुंचेगा। उन्होने राज्य सरकार द्वारा राज्य में कराये गये विकास कार्यो तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कराते हुए बताया कि प्रदो की जनता के लिए मुख्यमंत्री आोक गहलोत संवेदनाीलता के साथ कार्य कर रहे है। 15 अगस्त से पाुधन के लिए भी नि:ाुल्क दवा पूरे प्रदो के राजकीय पाु चिकित्सालयों में मिलने लगेगी। राजस्थान सरकार की सोच गांव एवं गरीब के विकास की सोच है। उनका मकसद छतीस कौम को लाभ पहुंचाना है। उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भता भाुरू किया, 70431 सरकारी नौकरियां बेरोजगारों को दी गई, 40 हजार पद और भरे जाएगें। इस प्रकार अब तक दो लाख के करीब भर्तियां राज्य सरकार कर चुकी है। गांव गांव में नये पीएचसी, सीएचसी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सैकण्डरी विद्यालय खोलने जा रहे है। इसी प्रकार जनता की भलाई से जुडे और फैसले लिये जाएगें। किसी भी मुख्यमंत्री ने जनहित के इतने फैसले नहीं लिये जितने मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने लिये है। समूचे राज्य में वशार के अभाव के कारण अकाल की छाया मंडरा रही है। मुख्यमंत्री ने बाडमेर जैसलमेर सहित पांच जिलो ंको बिना गिरदावरी की रिपोर्ट के अकाल ग्रस्त घोशित कर दिया है। उन्होने भरोसा दिलाया कि अकाल की इस विकट घडी में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होने कहा कि राम भले ही रूठ गया हो, राज आपके साथ रहेगा। धन की कमी इस कार्य में आडे नहीं आने दी जाएगी।




2-

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आोक गहलोत के प्रयासों से आज बाडमेर की मरू भूमि में हिमालय का मीठा पानी आ गया है। उन्होने कहा कि आज बाडमेर निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। यहां तेल, गैस और विद्युत की विपुल संभावनाएं है। दो और दुनिया की नजर आज बाडमेर पर टिकी है। बहुत जल्दी ही यहां रिफाईनरी स्थापित करने की घोशणा किये जाने की संभावना है।

राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिले के लोगों को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के िलान्यास अवसर पर बधाई प्रेशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने जब से सता संभाली है उसके बाद से गांव गरीब तथा जन कल्याण से जुडीं अनेक योजनाएं लागू की है। उन्होने बताया कि 1200 करोड रूपये अकेले बाडमेर जिले में पेयजल के लिए व्यय किये गए है। हर पंचायत में करोडों रूपये के विकास कार्य हुए है। उन्होने कहा कि जिला प्रासन योजनाओं की गम्भीरता पूर्वक मोनिटरिंग करें तथा जन प्रतिनिधि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभ दिलाएं।

उन्होने कहा कि मैने राजस्व मंत्री का कार्यभार संभालने के पचात 563 नये राजस्व गांवों का सृजन किया है। जिले में 2 नई तहसीलें तथा 2 उप तहसीलों का सृजन किया गया है। उन्होने कहा कि राजस्व गांव के बनने के पचात उस गांव का समूचित विकास होने लगता है। उन्होने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता नये राजस्व गांव का सृजन तथा रास्तों के विवादों के मामलों को निपटाना रही है।

बाडमेर जैसलमेर के सांसद हरीा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आज अकाल की चुनौती हमारे लिये बडी चुनौती है। सामुहिक तौर पर हम सब मिलकर इस चुनौती से लडेंगे। केन्द्र व राज्य सरकार से मदद की पैरवी में हम पीछे नहीं रहेंगे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने बाडमेर जिले की पेयजल समस्या के समाधान के लिये महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। हिमालय का मीठा पानी आज हमारे जिले में आ गया है और पेयजल की तीन महत्वपूर्ण बडी योजनाएं लगभग पूर्ण होने को है। इसके अलावा अन्य योजनाओं के टेण्डर हो गये है। उन्होने कहा कि गडरा, बींजराड तथा रामसर आदि क्षेत्रों के पेयजल समस्या के निराकरण के लिए हम प्रयासरत है। उन्होने कहा कि राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत अकेले बाडमेर जिले को 200 करोड रूपये का बजट मिला है। उन्होने कहा कि विकास से जुडी योजनाओं में जन सहभागिता अति आवयक है।

जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि अकाल की छाया हम पर मंडरा रही है। इस प्राकृतिक विपदा से निपटने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। उन्होने कहा कि राम भले रूठे, राज नहीं रूठेगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार लोकतांत्रिक प्रणाली पर आधारित सरकार है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं प्रदो में चलायी गई है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना है। इस योजना में जिले के पौने दो लाख लोग लाभान्वित हो रहे है। इसी प्रकार उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की जानकारी कराते हुए बताया कि इस योजना में नौ लाख लोग अब तक लाभान्वित हुए है। उन्होने बताया कि राज्य के बजट का एक तिहाई हिस्सा बाडमेर की पेयजल योजनाओं के लिए आवंटित किया गया है। उन्होने भ्रश्टाचार और रिवतखोरी को दो की सबसे बडी समस्या बताते हुए इसके लिए सोच में बदलाव लाने की आवयता पर बल दिया। उन्होने पानी के संरक्षण तथा गुटका तम्बाकू की रोकथाम की बात कही।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन किया। उन्होने जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम की विस्तार के साथ जानकारी कराई। इस मौके पर उन्होने राज्य सरकार की फ्लेगिप योजनाओं की विस्तृत जानकारी कराते हुए जिले में उक्त योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों पर प्रका डाला। उन्होने बताया कि अनेक योजनाओं में बाडमेर जिला समूचे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है।


इस अवसर पर बाडमेर के विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री आोक गहलोत के नेतृत्व में गत 43 माह में हुए कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने कहा कि योजनाओं की कि्रयान्विति में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसी प्रकार चौहटन के विधायक पदमाराम मेघवाल, सिवाना विधायक कानसिंह कोटडी, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने अपने स्वागत भाशण में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी कराई। अन्त में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री ने राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।

इस समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, नगर परिशद बाडमेर की अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, नगर पालिका बालोतरा के अध्यक्ष महो बी चौहान, बीसूका उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, कृशि उपज मण्डी बाडमेर की अध्यक्ष श्रीमती नेनू देवी, जिले के प्रधान, जिला परिशद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

0-

प्रभारी मंत्री द्वारा आम आदमी की सेवा के लिए सुविधाओं के विस्तार के क्रम में दो राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास




बाडमेर, 5 अगस्त। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने रविवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान बजट 201213 की घोशणा अनुसार आम जन को समर्पित दो राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, बाडमेर सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, कानसिंह कोटडी, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, राज्य श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री चौधरी ने पहले जिला परिशद परिसर में तथा उसके पचात कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का विधिवत पूजा अर्चना के पचात िलान्यास किया। प्रत्येक सेवा केन्द्र के निर्माण पर 50 50 लाख रूपये की राि व्यय की जाएगी। जिला परिशद स्थित सेवा केन्द्र में सभा केन्द्र, पूछताछ केन्द्र, प्रतीक्षालय, पीने के पानी, विश्राम, भाौचालय आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा जन सुविधा के लिये प्रारम्भिक िक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृशि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए कार्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट परिसर में निर्मित कराये जाने वाले भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आम आदमी की सेवा के लिए पूछताछ केन्द्र, जनसुनवाई कक्ष, प्रतीक्षालय, बहुउदृोीय कॉल सेन्टर, एकल खिडकी प्रकोश्ठ तथा जन समस्या निराकरण के लिए सुगम काउन्टर का निर्माण कराया जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने चित्र प्रदार्नी का अवलोकन किया

बाडमेर, 5 अगस्त। संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, क्षैत्रीय सांसद हरीा चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर एवं विधायकों तथा जन प्रतिनिधियों ने आदार स्टेडियम में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर द्वारा आयोजित विकास से संबंधित चित्र प्रदार्नी का अवलोकन किया।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदार्नी में बाडमेर जिले से संबंधित बजट घोशणाओं एवं मुख्यमंत्री की फ्लेगिप योजनाओं तथा जिले में हुए विकास कार्यो से संबंधित छायाचित्रों को दस बोर्डो के माध्यय से प्रदित किया गया था। प्रदार्नी में कार्यक्रमों, योजनाओं एवं जिले में अर्जित उपलब्धियों से संबंधित फ्लेक्स भी दार्कों के लिए लगाए गए थे। प्रदार्नी में जिले के िक्षा, साक्षरता, कृशि सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को भी बोर्डो तथा चित्रों के माध्यम से प्रदिर्त किया गया था। जिले भर से आये जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदार्नी का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जन समपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामग्री का नि:ाुल्क वितरण किया गया।

0-

पारलू में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल 8 को

बाडमेर, 5 अगस्त। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा पचपदरा तहसील के पारलू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 8 अगस्त को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 17 अगस्त को बायतू तहसील के ग्राम पंचायत बाटाडू, 23 अगस्त को रामसर तहसील के ग्राम पंचायत चाडी तथा 28 अगस्त को सिवाना तहसील के गुडानाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

0-

बाड़मेर धोखाधड़ी और चोरी की घटनाए

बाड़मेर धोखाधड़ी और चोरी की घटनाए

बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में बीते चौबीस घंटो में मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार हुकमसिंह पुत्र सायबसिंह पुरोहित निवासी बिसुकला ने मुलजिम बाबुसिंह पुत्र दिपसिंह राजपूत नि. कोलू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के साथ धोखाधड़ी कर मुस्तगीस की गाड़ी के फर्जी कागजात तैयार कर हड़प करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
अणदाराम पुत्र पूनमाराम सुथार नि. हरीयाली मगरा ने मुलजिम खंगाराराम पुत्र उगराराम जाट नि. हरीयाली मगरा वगेरा 10 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मेघाराम पुत्र केसाराम जाट नि. कोसरीया ने मुलजिम भवानी पुत्र भारूराम जाट नि. महावीर नगर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की गाड़ी को रोककर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना व गाड़ी को क्षतिग्रस्त करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
अमृतलाल पुत्र फोजमल नि. करमूजी की गली ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के मकान का ताला तोड़कर गहना व रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में दो व्यक्ति गिरफतार


जैसलमेर में शांति भंग के आरोप में दो व्यक्ति गिरफतार

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने आज शांति भंग करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस थाना मोहनगढ के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में अर्जूननाथ पुत्र घुमनाथ जाति जोगी नि0 किशनघाट व सत्यदेव पाठक पुत्र रमेश पाठक उम्र 40 नि0 हाल गॉधी कॉलोनी जैसलमेर को किशनाराम हैड कानि0 मय जाब्ता द्वारा गजरूसागर एवं गॉधी कॉलोनी से गिरफतार किया गया।


जैसलमेर में एक लडके की गुमशुदगी दर्ज
जैसलमेर पुलिस थाना शहर कोतवाली में एक बालक के गम होने का मामला दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की बूटेखां पुत्र श्री बागेखां जाति मैरासी नि0 कलाकार कोलोनी जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिर्पोट पेश की कि मेरा लड़का सालेखां दिनांक 03.08.12 को घर से बिना बताये कहीं चला गया हैं जिसकी तलाश की मगर नहीं मिला हैं जिसका हुलिया निम्न प्रकार हैं :

हुलिया रंग सांवला, उम्र 22 साल कद्द करीब 5.5 फीट, मूंछे आई हुई, कपड़े काली लेजर व टीशर्ट पहना हुआ तथा सिर पर हरे रंग की टोपी पहनी हुई हैं जिसके पास मोबाईन नं0 8890569983 हैं जो स्वीच ऑफ आ रहा हैं।

वगैरा पर एम.पी.आर. नं0 13/12 दर्ज कर तलाश जारी की गई हैं। आप भी अपने अपने हल्खा क्षैत्र में तलाश करावें मिलने पर पुलिस थाना जैसलमेर के फोन नं0 02992252322 व ईमैल पता चेरेउत/हउंपसण्बवउ पर सूचना दिलाने। --

ले चल पड़े मशालें मेरे डोली गाँव के

ले चल पड़े मशालें मेरे डोली गाँव के 


.बाड़मेर डोली गांव के लोग वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में ठीक से जानते तक नहीं लेकिन उन्होंने गांव में जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए जो काम किया वह किसी सरकारी महकमे की इंजीनियरिंग से कम नहीं। लोगों ने घर-घर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा दिए हैं।  
इसे देसी नाम सोखन गड्ढे दिया है। इसमें एक हजार से पंद्रह सौ रुपए खर्चा आता है। करीब एक हजार घरों की बस्ती में पिछले तीन महीने में साढ़े तीन सौ सोखन गड्ढे बनाए गए हैं। अब घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर नहीं बहता।

एक साल पहले तक गांव की सड़कों व गलियों से लोगों का निकलना सिर्फ इसलिए मुश्किल था कि जल निकासी के लिए कोई नाली नहीं थी। हर वक्त गलियां व सड़कें पानी से भरी रहती थीं। तीन दशक से ग्रामवासी गांव में नालियां बनाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। समस्या तब और गंभीर बन गई जब बारिश में रास्ते बंद हो गए। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे।

पिछले साल रात्रि चौपाल में कलेक्टर आए तो ग्रामीणों ने उन्हें इस समस्या के बारे में बताया। उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में ग्रामवासियों ने मीटिंग की। इसमें सोखन गड्ढे से इस समस्या का हल ढूंढा गया।

हर घर के बाहर इसे बनाने की सहमति बनी। यह भी निर्णय हुआ कि जो नहीं बनाएगा वह 1100 रुपए का दंड भरेगा। एडवोकेट सुरताराम देवासी बताते हैं कि शुरुआत में सौ घरों के बाहर सोखन गड्ढे बनाए गए। समाजसेवी मंजू गौड़ बताती हैं कि 30 साल से गांव में समस्या थी, लेकिन अब हर कोई सोखन गड्ढा बना रहा है। सरपंच समदा पटेल भी लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं।

देसी तरीका बना कारगर, बना दिए 350 सोखन गड्ढे

एक हजार रुपए में कमाल का देसी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

घर के बाहर खाली स्थान पर 4 से 6 फीट चौड़ा व गहरा गड्ढा खोदकर उसमें पत्थरों के टुकड़े भरने के बाद इसमें पानी का पाइप जोड़ देते हैं। दिन भर घर का जितना भी पानी होता है उसे जमीन सोख लेती है। इस सोखन गड्ढे को बनाने की अपील के रूप में एडवोकेट सुरताराम देवासी ने करीब दो हजार एसएमएस किए।

रिटायर्ड व्याख्याता अशोक भारती, खरताराम पटेल, पूर्व सरपंच राणाराम पटेल, रामाराम पटेल व दुर्गाराम मेघवाल बताते हैं कि गांव से गंदगी मिट गई है और सही मायने में गांव, गांव बना है। हम घरों के बाहर चबूतरी पर बैठकर हथाई कर सकते हैं। पहले कीचड़ के कारण बाहर नहीं बैठ पाते थे। अब गांव में हर समय साफ-सफाई रहती है।

लोकपाल का गठन 2014 चुनाव के पहले: खुर्शीद



सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म होने की पृष्ठभूमि में विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए अब बेहतर तरीके से तैयार है. हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले लोकपाल का गठन किया जाएगा.
सलमान खुर्शीद 


उन्होंने इस बात का भी संकेत दिया कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हजारे को भेजा गया पत्र अगर टीम अन्ना के सदस्यों के ध्यान में नहीं आया तो उनकी हजारे के साथ 23 जून की निजी बैठक से कुछ निकला होता.




विधि मंत्री से सवाल किया गया कि क्या वह इस बात का आश्वासन दे सकते हैं कि 2014 के संसदीय चुनाव से पहले लोकपाल का गठन किया जाएगा.




एक सवाल का जवाब देते हुए खुर्शीद ने कहा कि आकलन नहीं देना है क्योंकि मेरे प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर यह करना है लेकिन आप अगर मेरे अपने आकलन, मेरी अपनी भावना के बारे में पूछ रहे हैं तो बिल्कुल हां. वास्तव में, यह 2014 के संसदीय चुनाव के काफी पहले होगा लेकिन मैं आपको तारीख नहीं दे सकता, मैं कोई समयसीमा नहीं दे सकता.








जयपुर में खून से सना शव मिलने से सनसनी

जयपुर में खून से सना शव मिलने से सनसनी
जयपुर। जयपुर के करणी विहार इलाके में रविवार को खून से सना शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ था। मृतक सैलून की दुकान में काम करता था। वह दो युवकों के साथ शनिवार रात घर से रवाना हुआ था। रविवार सुबह हीरापुरा पावर हाउस में खेत मेें उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करा कर संदिग्ध युवकों की तलाश तेज कर दी है।

बाड़मेर महिलाओ ने किया युवक के साथ बलात्कार

बाड़मेर महिलाओ ने किया युवकके साथ बलात्कार 



बाड़मेर बलात्कार के बाद नोंच कर घायल कर दिया युवक को शराबी महिलाओ ने

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शनिवार को सनसनीखेज घटनाक्रम में तीन शराबी युवतियों ने एक युवक के साथ ना केवल बलात्कार किया वर्व उसे पूरी तरह नोंच लिया . गंभीर हालत में युवक को जोधपुर के अस[पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें .घटना की विस्तृत जानकारी का इंतज़ार हें .सूत्रानुसार जिले के बायतु क्षेत्र में तीन महिलाओ ने शराब पीकर एक युवक को बुला कर उसके साथ जबरदस्ती कर उसे जगह जगह काट खाया .युवक के शारीर पर गहरे जख्म होने के साथ युवक बुरी तरह घायल हो गया .घटना के बाद ग्रामीणों को जानकारी मिलाने पर युब्वक को जोधपुर उपचार के लिए भेजा गया अभी पता नहीं चल रहा की उसे किस अस्पताल में भर्ती कराया गया हें ,सूत्रों ने बताया इस सनसनी खेज घटना के बाद पुरे क्षेत्र में माहौल गरमा गयासा हें जबकि इस आशय का कोई मामला बायतु थाना में दर्ज नहीं हुआ .सूत्रानुसार मामले को रफादफा करने के लिए जातीय पंचो की पंचायतिया चल रही हें .पुरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही हें

विधवा हर कँवर 45 वर्ष बाद मिली पारिवारिक पेंशन

विधवा हर कँवर 45 वर्ष बाद मिली पारिवारिक पेंशन
बाड़मेर । राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के सार्थक प्रयासों से विधवा को 45 वर्ष पुराने प्रकरण में पारिवारिक पेंशन का भुगतान हुआ।

राज्य मानवाधिकार आयोग में विधवा श्रीमती हर कंवर ने वर्ष 1965 में पति श्री गुमान सिंह की मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन नहीं मिलने पर परिवाद प्रस्तुत किया गया था। आयोग ने पेंशन विभाग एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को तलब कर पेंशन प्रकरण का तुरन्त निस्तारण करने के लिए पाबंद किया गया।

आयोग की कार्यवाही पर 31 जुलाई, 2012 को श्रीमती हर कंवर को परिवारिक पेंशन के रूप में 5 लाख 53 हजार 359 रुपये का भुगतान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती हर कंवर के पति श्री गुमान सिंह 1965 में पंचायत समिति शिव (बाडमेर) में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र मण्डौर जोधपुर में रिफ्रेशर कोर्स हेतु पदस्थापन ेके दौरान मृत्यु हो गयी थी।

बाड़मेर आ रही 64 लाख की अवेध शराब बीकानेर पुलिस ने पकड़ी दो गिरफ्तार

 बाड़मेर  आ  रही 64  लाख  की अवेध  शराब  बीकानेर पुलिस  ने पकड़ी  दो  गिरफ्तार 
बाड़मेर शराब माफियो द्वारा बाड़मेर के रास्ते से  भरी मात्र  में  शराब ले जाने  की  योजना को  बीकानेर  जिले  की  कोलायत पुलिस ने असफल करते हुए  64  लाख की  अवेध   शराब  के  साथ  दो जानो  को गिरफ्तार  किया  हें . यह  शराब  बाड़मेर   से गुजरात  भेजी  जानी थी .जिले की महाजन व श्रीकोलायत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को करीब 64 लाख रूपए की अवैध शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों जगह दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच में कार्रवाई की। बरामद शराब पर हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश में बिक्री योग्य लेबल लगा हुआ है।

थानाघिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि शनिवार दोपहर डेढ़ बजे सूचना मिली कि अरजनसर की तरफ से अवैध शराब भरा ट्रक आ रहा है। सूचना के बाद थाने के आगे राजमार्ग पर नाकाबन्दी की गई। कुछ देर बाद अरजनसर की तरफ से आ रहे एक टर्बो ट्रक को रोककर तलाशी ली तो इसमें अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे थे। इसकी कीमत करीब पचास लाख रूपए आंकी जा रही है। शराब पर हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश में बिक्री योग्य लेबल लगा है।


पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने टर्बो ट्रक में केंचुआ खाद की बिल्टी बनवा रखी थी तथा बिल्टी में हिसार से गुजरात के भुज को जाना लिखा था। किसी को शक नहीं हो, इसलिए टर्बो के ऊपर तिरपाल लगा रखा था व कार्टून के ऊपर व पीछे करीब 50-60 कट्टे खाद लगा रखी थी।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो चालक ने अपना नाम डूंगरसिंह निवासी झिंझयानी जैसलमेर व खलासी का नाम बांकाराम निवासी चौहटन बाड़मेर बताया। पूछताछ मे आरोपियों ने उक्त शराब हरियाणा से भरकर जोधपुर होते हुए गुजरात ले जाने की बात स्वीकार की। थानाघिकारी राणीदान उज्जवल के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल ईश्वरराम बिश्नोई, कांस्टेबल सागरमल, सुभाष सारण, सचित्रवीर, गिरधारी व पुलिस जीप चालक दुर्गादत्त स्वामी ने विशेष भागीदारी निभाई। पुलिस को शक है कि इसमें किसी अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है।

photo ...सरकार चाहती है हर व्यिक्त को सम्मान मिले -मुख्यमंत्री





फोटो ...गहलोत ने जोधपुर में जनसुविधा केंद्र का शिलान्यास  किया 

सरकार चाहती है हर व्यक्ति  को सम्मान मिले -मुख्यमंत्री

जयपुर, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार चाहती है कि हर व्यिक्त को सम्मान मिले। इसी उद्देश्य से जिला कलक्टर कर्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में जनसुविधा केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रविवार को जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित गौशाला मैदान में पंचायती राजप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों से जिला मुख्यालय पर काम के  लिए आने वाले ग्रामीणों को जिला कलक्टर कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में बैठने की सुविधा नहीं होनेके  कारण इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्हें पेशाबघर, शौचालय, पेयजल तथा बैठने की सुविधायें प्राप्त नहीं होती हैं। उनकी इसी असुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में हर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में जनसुविधा  केन्द्रों   निर्माण का निर्णय लिया है। हर जनसुविधा   केन्द्रों  निर्माण े लिये 50-50 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि पहले बजट में 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, किंतु बाद में अनुभव किया कि अगले पचास सालों तक यही ेन्द्र काम में आने हैं इसलिये इन्हें बड़े आकार में बनाया जाये इसलिए 50-50 लाख रुपए स्वीकृत किये गए। इन ेन्द्रों में राजीव गांधी भारत सेवा निर्माण ेन्द्र खोला जा रहा है ताकि ग्रामीणों को आईटी की सुविधायें भी इन ेन्द्रों से मिल सें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार े बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने े पूरे प्रयास जारी हैं ताकि 20-25 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो से। इसे लिये ेन्द्र सरकार े लगातार सम्पकर में हैं। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी े विकास से राज्य में हजारों युवाओं को नौकरियां मिली हैं। नरेगा में भी आवश्यकता हुई तो काम मांगने वाले लोगों को 100 दिन का और रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की भलाई े लिये कई कानून बनाये हैं। गुटखा खाने से हर साल सैंकड़ों लोग मुंह एवं गले े कैंसर से पीड़ित होते हैं तथा उनकी मृत्यु हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए गुटखे े निर्माण, बिक्री एवं उपयोग पर रोक लगा दी है। इसी प्रकार सुनवाई का अधिकार अधिनियम लागू किया है। इस कानून े बनने से आम आदमी को यह अधिकार मिल गया है कि वह अपने परिवाद की सुनवाई े लिये अधिकारियों को मजबूर कर से। इससे भ्रष्टाचार में कमी आयेगी। हमने भ्रष्टाचार रोकने की दृष्टि से, आय से अधिक सम्पित्त रखने वालों की सम्पित्त जब्त करने का कानून बनाया है। इस पर राष्ट्रपति की मोहर लगनी बाकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पांच नारे दिये हैं- पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ, पेड़ लगाओ और बेटी बचाओ। ये पांचों बातें ऐसी हैं जिन्हें अपनाने से आम आदमी को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाल े कारण इस बार बुवाई नहीं हो सकी है इसलिये हमने गिरदावरी आने से पहले ही जोधपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों को अकालग्रस्त घोषित कर दिया है। हम ेन्द्र सरकार े सम्पकर में हैं। पिछले कार्यकाल में अकाल पड़ने पर हमने 20 हजार टैंकरों से गांवों में पानी पहुंचाया था। आवश्यकता हुई तो इस बार भी पहुंचायेंगे। पिछले कार्यकाल में ट्रेनों े माध्यम से जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा आदि जिलों में पानी पहुंचाया गया था। इस बार भी सरकार पीछे नहीं हटेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पूरे राज्य में बिजली की कमी है। राजस्थान बिजली उत्पादन े मामले में सबसे आगे रहना चाहता है। इसे लिये परम्परागत विद्युत उत्पादन े साथ-साथ गैर परम्परागत तरीकों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में हवा से 2000 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। सौर किरणों से लगभग 150 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जा रही है। भविष्य में इसे और अधिक बढ़ावा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया किंतु इसे लिये हमें बिजली कम्पनियों को 1600 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों तथा रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 से 500 की आबादी वाले गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ दिया गया है अब राज्य े समस्त 250-500 आबादी वाले क्षेत्रों को पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना आरंभ करने े बाद ओपीडी में 40 प्रतिशत मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 15 अगस्त से पशुओं े लिये भी निशुल्क दवा योजना आरंभ की जा रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र पारीक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने जनता को न ेवल लोक सेवा गारण्टी का अधिकार दिया अपितु सुनवाई का भी अधिकार दिया। गरीबों े लिये निशुल्क आवास की योजना दी। ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालयों तक राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा ेन्द्र बनाकर उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ा।

शेरगढ़ विधायक श्री बाबूसिंह ने मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जितनी भी योजनाएं लागू की हैं, उनसे आम आदमी को लाभ पहुंचा है। निशुल्क दवा योजना इस सरकार की सबसे शानदार योजना है। अकाल प्रबंधन में मुख्यमंत्री श्री गहलोत की प्रशंसा देश भर में होती है।

फलौदी विधायक श्री ओम जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य े सर्वांगीण विकास े लिये कार्य किया है। लोगों की आय बढ़ रही है तथा लोगों में आत्म विश्वास भी बढ़ा है।

कार्यक्रम को जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, जेडीए अध्यक्ष श्री राजेंद्र सोलंकी, महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, जिला कलक्टर श्री सिद्घार्थ महाजन, जिला परिषद े मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन बी ने भी सम्बोधित किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश नवल ने कार्यक्रम े अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला परिषद सदस्य किरण चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया।

---

पत्नी के साथ रात गुजारने पर ओलंपिक में बैन

पत्नी के साथ रात गुजारने पर ओलंपिक में बैन
लंदन। सेंट किट्स एंड नेविस के स्प्रिंटर किम कोलिंस को पत्नी के साथ होटल में रात बिताना महंगा पड़ा। उन्हें ओलंपिक खेलों से बाहर कर दिया गया है। कोलिंग को शनिवार की रात 100 मीटर दौड़ की हीट में हिस्सा लेना था लेकिन उनके देश ने स्पर्धा में भाग लेने से रोक दिया।

टीम प्रवक्ता लेस्टर हेनली ने कहा कि कोलिंस ने खेलगांव छोड़कर अनुशासन को तोड़ा है। टि्वटर पर कोलिंस ने भी लिखा है कि वह झूठ नहीं बोल रहा और आज रात दौड़ में हिस्सा नहीं ले रहा है। इस बारे में ब्रिटेन के स्टीव बैकले ने भी ट्वीट किया कि कोलिंस को होटल में पत्नी और बच्चों के साथ रात बिताने के कारण वापस अपने देश भेज दिया गया है।

स्कूली बच्चियों को देह व्यापार में धकेला


School girls forced into prostitution 
अररिया, । बिहार के अररिया जिले के एक स्कूल में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। लोग अपनी बच्चियों को स्कूल में कॅरियर संवारने के लिए भेजते हैं, लेकिन उन्हें वहां से देह व्यापार के दलदल में धकेला जा रहा है। पिछले सप्ताह पुलिस व बाल कल्याण समिति की टीम ने निरीक्षण में पाया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिमराहा से 31 लड़कियां गायब मिलीं। उनमें से कुछ 2007 में ही गायब हो गई थीं, जबकि कुछ पिछले कुछ महीनों में गायब हुई। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी गहन जांच की जाएगी।

एसपी शिवदीप ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक संस्था द्वारा संचालित सिमराहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय से 24 लड़कियां गायब हैं। उन्होंने एक जांच टीम गठित कर दी। जांच में पाया गया कि विद्यालय में नामांकित 50 बच्चियों में से सात पिछले कुछ महीनो से गायब हैं। एसपी ने बताया कि वर्ष 2007 में एक, वर्ष 09 में चार, 2010 में 12, वर्ष 2011 में चार तथा 2012 में एक लड़की गायब हुई हैं।

इससे पहले विगत फरवरी में फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में 25 लड़कियां बरामद हुई थीं, जिनमें से दस इसी स्कूल की हैं। शिक्षा विभाग को इन लड़कियों के गायब होने की कोई जानकारी नहीं है। इन लड़कियों के गायब होने की खबर स्कूल की ओर से पुलिस को भी नहीं दी गई, इसलिए स्कूल संचालकों की भूमिका संदिग्ध है।

इस संबंध में स्वयंसेवी संस्था से जुड़े मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्रशासन को पूर्व में कई बार लिखित सूचना दी थी। पूर्व से गायब 24 लड़कियों को उनके अभिभावक घर ले जा चुके हैं, जबकि जिन सात लड़कियों के गायब होने की बात कही जा रही है वे गर्मी की छुट्टियों में अपने-अपने घर गई हुई हैं। डीएम ने जांच का आदेश दे दिया है।

गुजरात में आतंकी हमले की आशका, हाई अलर्ट

गुजरात में आतंकी हमले की आशका, हाई अलर्ट
Gujarat on high alert

अहमदाबाद। गुजरात में आतंकी हमले की आशका के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खुफिया विभाग ने चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार को बताया है कि गुजरात में तीन आतंकी घुसे हैं। अहमदाबाद, सूरत ओर बडोदरा जैसे बड़े शहर इन आतंकियों के निशाने पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक आतंकी जन्माष्टमी या स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर दहशत फैलाने की साजिश कर सकते हैं। पुलिस ने मल्टीप्लेक्स, मॉल्स, मंदिर और मार्केट जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने खुफिया विभाग से मिली इस जानकारी के बाद एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

एयरहोस्‍टेस ने की खुदकुशी, गिरफ्तार हो सकते हैं मंत्री

नई दिल्‍ली. एयरहोस्‍टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी मामले में पुलिस ने हरियाणा सरकार में मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कांडा की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
 
एमडीएलआर एयलाइंस में काम कर चुकी गीतिका ने शनिवार को अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में गोपाल कांडा का नाम लिया गया है। कांडा पर एयरहोस्‍टेस को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। दिल्‍ली पुलिस ने रविवार को कांडा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया। हरियाणा में प्रमुख विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल ने कांडा की गिरफ्तारी की मांग की है।