सोमवार, 6 अगस्त 2012

अन्‍ना ने भंग की टीम, बीजेपी बोली- ये तो होना ही था

नई दिल्‍ली. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे गांधीवादी कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने अपनी टीम भंग कर दी है। इसके साथ ही टीम अन्‍ना की को‍र कमेटी का अस्तित्‍व भी खत्‍म हो गया है। अन्‍ना हजारे ने अपने ब्‍लॉग के जरिये यह जानकारी दी। अन्‍ना हजारे का कहना है कि टीम का गठन जनलोकपाल कानून के लिए किया गया था लेकिन सरकार जनलोकपाल कानून बनाने के लिए राजी नहीं है। ऐसे में अब टीम के पास कोई काम नहीं बचा है। अन्‍ना के मुताबिक सरकार से जनलोकपाल की मांग का आंदोलन रुक भले गया है लेकिन आंदोलन अभी खत्‍म नहीं हुआ है।
अन्‍ना ने भंग की टीम, बीजेपी बोली- ये तो होना ही था 
अन्‍ना ने अपने ब्‍लॉग के जरिये एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार जनलोकपाल कानून बनाना नहीं चाहती है। ऐसे में बार-बार अनशन करने से कोई फायदा नहीं, अब देश की जनता को नया राजनीतिक विकल्प देने का वक्‍त आ गया है। अन्‍ना ने यह भी कहा है कि अब वह जनलोकपाल के मसले पर सरकार से कोई संबंध नहीं रखेंगे।

अन्‍ना के सहयोगी और सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने टीम भंग करने को 'तार्किक कदम' करार दिया है। अन्‍ना के करीबी अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'अन्‍ना ने कोर कमेटी भंग कर दी है। इसका गठन जनलोकपाल के लिए किया गया था। यह दौर खत्‍म हो गया है। नए ढांचे पर बातचीत चल रही है। तैयारी कमेटी का गठन किया जा रहा है।' बीजेपी प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने टीम अन्‍ना के भंग होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह तो होना ही था।'


टीम अन्ना भंग, पढ़िए अन्ना हजारे का पूरा ब्लॉग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें