रविवार, 5 अगस्त 2012

photo ...सरकार चाहती है हर व्यिक्त को सम्मान मिले -मुख्यमंत्री





फोटो ...गहलोत ने जोधपुर में जनसुविधा केंद्र का शिलान्यास  किया 

सरकार चाहती है हर व्यक्ति  को सम्मान मिले -मुख्यमंत्री

जयपुर, 5 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार चाहती है कि हर व्यिक्त को सम्मान मिले। इसी उद्देश्य से जिला कलक्टर कर्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में जनसुविधा केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रविवार को जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित गौशाला मैदान में पंचायती राजप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों से जिला मुख्यालय पर काम के  लिए आने वाले ग्रामीणों को जिला कलक्टर कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में बैठने की सुविधा नहीं होनेके  कारण इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्हें पेशाबघर, शौचालय, पेयजल तथा बैठने की सुविधायें प्राप्त नहीं होती हैं। उनकी इसी असुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में हर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में जनसुविधा  केन्द्रों   निर्माण का निर्णय लिया है। हर जनसुविधा   केन्द्रों  निर्माण े लिये 50-50 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि पहले बजट में 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, किंतु बाद में अनुभव किया कि अगले पचास सालों तक यही ेन्द्र काम में आने हैं इसलिये इन्हें बड़े आकार में बनाया जाये इसलिए 50-50 लाख रुपए स्वीकृत किये गए। इन ेन्द्रों में राजीव गांधी भारत सेवा निर्माण ेन्द्र खोला जा रहा है ताकि ग्रामीणों को आईटी की सुविधायें भी इन ेन्द्रों से मिल सें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार े बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने े पूरे प्रयास जारी हैं ताकि 20-25 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो से। इसे लिये ेन्द्र सरकार े लगातार सम्पकर में हैं। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी े विकास से राज्य में हजारों युवाओं को नौकरियां मिली हैं। नरेगा में भी आवश्यकता हुई तो काम मांगने वाले लोगों को 100 दिन का और रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की भलाई े लिये कई कानून बनाये हैं। गुटखा खाने से हर साल सैंकड़ों लोग मुंह एवं गले े कैंसर से पीड़ित होते हैं तथा उनकी मृत्यु हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए गुटखे े निर्माण, बिक्री एवं उपयोग पर रोक लगा दी है। इसी प्रकार सुनवाई का अधिकार अधिनियम लागू किया है। इस कानून े बनने से आम आदमी को यह अधिकार मिल गया है कि वह अपने परिवाद की सुनवाई े लिये अधिकारियों को मजबूर कर से। इससे भ्रष्टाचार में कमी आयेगी। हमने भ्रष्टाचार रोकने की दृष्टि से, आय से अधिक सम्पित्त रखने वालों की सम्पित्त जब्त करने का कानून बनाया है। इस पर राष्ट्रपति की मोहर लगनी बाकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पांच नारे दिये हैं- पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ, पेड़ लगाओ और बेटी बचाओ। ये पांचों बातें ऐसी हैं जिन्हें अपनाने से आम आदमी को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकाल े कारण इस बार बुवाई नहीं हो सकी है इसलिये हमने गिरदावरी आने से पहले ही जोधपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों को अकालग्रस्त घोषित कर दिया है। हम ेन्द्र सरकार े सम्पकर में हैं। पिछले कार्यकाल में अकाल पड़ने पर हमने 20 हजार टैंकरों से गांवों में पानी पहुंचाया था। आवश्यकता हुई तो इस बार भी पहुंचायेंगे। पिछले कार्यकाल में ट्रेनों े माध्यम से जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा आदि जिलों में पानी पहुंचाया गया था। इस बार भी सरकार पीछे नहीं हटेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पूरे राज्य में बिजली की कमी है। राजस्थान बिजली उत्पादन े मामले में सबसे आगे रहना चाहता है। इसे लिये परम्परागत विद्युत उत्पादन े साथ-साथ गैर परम्परागत तरीकों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में हवा से 2000 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। सौर किरणों से लगभग 150 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जा रही है। भविष्य में इसे और अधिक बढ़ावा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया किंतु इसे लिये हमें बिजली कम्पनियों को 1600 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों तथा रेगिस्तानी क्षेत्रों में 250 से 500 की आबादी वाले गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ दिया गया है अब राज्य े समस्त 250-500 आबादी वाले क्षेत्रों को पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना आरंभ करने े बाद ओपीडी में 40 प्रतिशत मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 15 अगस्त से पशुओं े लिये भी निशुल्क दवा योजना आरंभ की जा रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र पारीक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने जनता को न ेवल लोक सेवा गारण्टी का अधिकार दिया अपितु सुनवाई का भी अधिकार दिया। गरीबों े लिये निशुल्क आवास की योजना दी। ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालयों तक राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा ेन्द्र बनाकर उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ा।

शेरगढ़ विधायक श्री बाबूसिंह ने मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जितनी भी योजनाएं लागू की हैं, उनसे आम आदमी को लाभ पहुंचा है। निशुल्क दवा योजना इस सरकार की सबसे शानदार योजना है। अकाल प्रबंधन में मुख्यमंत्री श्री गहलोत की प्रशंसा देश भर में होती है।

फलौदी विधायक श्री ओम जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य े सर्वांगीण विकास े लिये कार्य किया है। लोगों की आय बढ़ रही है तथा लोगों में आत्म विश्वास भी बढ़ा है।

कार्यक्रम को जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, जेडीए अध्यक्ष श्री राजेंद्र सोलंकी, महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, जिला कलक्टर श्री सिद्घार्थ महाजन, जिला परिषद े मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन बी ने भी सम्बोधित किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश नवल ने कार्यक्रम े अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला परिषद सदस्य किरण चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें