गुरुवार, 26 जुलाई 2012

अमीन और हादी परिवार के बीच खाई बढी


अमीन और हादी परिवार के बीच खाई बढी 

निम्न स्तर का काम करने वाली प्रधान का सम्मान क्यों : अमीन  

निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील पर टिप्पणी करके एक बार मंत्री पद गंवा चुके अल्पसंख्यक राज्य मंत्री अमीन खां ने इस बार केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ही जिले के चौहटन से कांग्रेस की प्रधान शमा बानो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि केंद्र ने निम्न स्तर का काम करने वाली प्रधान को तो सम्मानित कर दिया और अच्छा काम करने वालों की तरफ देखा तक नहीं। शमा बानो को अप्रैल, 2012 में दिल्ली में दिए गए सम्मान पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा है कि चौहटन पंचायत समिति का काम इतना घटिया है कि अनदेखा नहीं किया जा सकता।

अमीन खां ने हाल ही पंचायती राज विभाग के सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। अमीन खां ने पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने कौन सी पंचायत समिति में जनसंख्या के आधार पर विकास के कितने काम हुए है और कहां अच्छे हुए हैं इसकी जानकारी मांगी है। चौहटन की प्रधान को सम्मान पर एतराज संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लोग ऐसा कहते हैं कि चौहटन में काम कम हुआ है।

मंत्री ने अपनी पार्टी की चौहटन प्रधान के सम्मान पर उठाए सवाल 

राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता?

शमा बानो पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिवंगत नेता अब्दुल हादी की पुत्र वधू हैं और लॉ ग्रेजुएट हैं। अशोक गहलोत के नजदीक रहे अब्दुल हादी अब इस दुनिया में नहीं है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार चौहटन विधानसभा क्षेत्र आरक्षित हो जाने के कारण हादी के पुत्र और शमा बानो के पति गफूर मोहम्मद विधानसभा क्षेत्र शिव से चुनाव लडऩा चाहते हैं। अमीन खां अभी शिव से ही विधायक हैं। वे नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में कोई अन्य दखल दे। हालांकि कुछ दिनों पहले अमीन खां ने राजनीति से हटने और युवाओं को मौका देने की घोषणा कर अपने लोगों के बीच सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया है, लेकिन यह घोषणा अपने ही किसी परिजन के लिए कही बताते हैं।

क्या लिखा राज्य मंत्री ने

'यह शोचनीय और जांच का विषय है कि जिला प्रशासन को जनगणना में प्राप्त आंकड़ों के दृष्टिगत पंचायत समिति चौहटन की प्रधान को किन आंकड़ों को आधार मानकर जिला परिषद, बाड़मेर द्वारा इन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाने की अभिशंसा की गई है। जबकि अन्य पंचायत समितियों में इससे पंचायत समिति से कहीं अधिक सार्वजनिक विकास कार्य करवाए गए हैं। . . . . इन आंकड़ों को दरकिनार कर ये प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है, यह कृत्य वास्तविकता में विकास कार्यों में संलग्न जनप्रतिनिधियों को निश्चित रूप से हतोत्साहित किए जाने वाला कृत्य है। इसकी जांच किया जाना नितांत आवश्यक है।'

॥मैं जब प्रधान बनी थी तो मेरे पंचायत समिति क्षेत्र में स्कूलों में नामांकन 550 का था, मैंने लोगों को प्रेरित तो अब नामांकन 6500 तक पहुंच गया है। क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए तरसते थे, मैंने लोगों के लिए कई टांके बनवा दिए। राज्य सरकार की ओर से जो भी लक्ष्य दिए गए थे, उसको समय पर पूरा करवाया। केंद्रीय टीम ने सब कुछ देखा। जयपुर से सूचना मिलने पर पता चला कि मेरी पंचायत समिति और मुझे पंचायत सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया जा रहा है। मुझे तो नोमिनेशन के बारे में भी जानकारी नहीं थी। अमीन खां बुजुर्ग नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, मेरी उनसे कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। ॥ -शमा बानो, प्रधान, चौहटन पंचायत समिति

मंगलवार, 24 जुलाई 2012

मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित 13 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

 

जयपुर. राज्य के पीडब्लूडी राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित 13 लोगों के खिलाफ केन्द्रीय कारागार में बंद विचाराधीन कैदी की हत्या कराने का मामला लालकोठी थाने में दर्ज हुआ है। जनप्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण पुलिस ने फाइल को सीआईडी में भिजवा दी है। अब मामले की जांच सीआईडी करेगी।
जयपुर के पास स्थित आंधी कस्बे में रहने वाले अजय मीणा ने इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने उसके भाई विजय को दहेज के लिए पत्नी को प्रताडि़त करने और हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसे जेल भेज दिया था। 10 नवम्बर 2011 को उसकी बहन आशा और और जीजा मुकेश विजय से मिलने के लिए केन्द्रीय कारागार में गए थे।

विजय ने उन्हें बताया था कि हजारी लाल, रामादेवी और ईश्वर ने उसे जेल में मरवाने की धमकी दी है। बंदियों ने उससे कहा है कि उसे मरवाने में राज्य मंत्री मुरारी लाल, जेल अधीक्षक ओआर रोहिन और जेलर भी उनके साथ है। अगले दिन उसे जेल प्रशासन से सूचना मिली कि उसके भाई विजय ने जेल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। विजय की मौत तीन फीट के पाइप पर तौलिए से लटकने से हुई थी। इसे जेल प्रशासन ने आत्महत्या बताया और गुपचुप लाश को सवाई मानसिंह अस्पताल में भिजवा दी।

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज: पीडब्लूडी मंत्री मुरारी लाल मीणा, जेल अधीक्षक ओआर रोहिन, जेलर, हजारी लाल मीणा, रामा देवी, ईश्वर लाल, बनवारी, बाबूलाल, लल्लूराम मीणा, भरतराम, बाबूलाल मीणा, कौशल्या देवी, मुरारी लाल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार ...आज की खबर आज

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार ...आज की खबर आज 
मानसिक रोगी को आर्थिक सहायता
बाडमेर, 24 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा दो मानसिक रोगियों तथा एक विकलांग बौने व्यक्ति को मानव धर्म ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलाई गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले की सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवन्दी के ग्राम बिजलिया में मृतक विनाराम का पुत्र हेमाराम जो मानसिक रोगी है व परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है, को दस हजार रूपये व बाडमेर निवासी रामचन्द्र पुत्र तिलोकचन्द जाति दिन्तरी जो मानसिक रोगी है व उपचार चल रहा है, की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से पांच हजार रूपये तथा सिणघरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खुडासा निवासी बाबू पुत्र भाम्भूराम जाट, जो असहाय व भारीरिक रूप से विकलांग बौना व्यक्ति होने से पांच हजार रूपये की राि आर्थिक सहायता के रूप में दिलाई गई है।

टाउन हॉल के रिनोवोनशव सिमेन्ट सडक निर्माण का कार्य प्रारम्भ
बाडमेर, 24 जुलाई। नगर परिशद द्वारा आई.डी.एस.एम.टी. के अन्तर्गत टाउन हॉल के पीछे से कलेक्ट्रेट तक सीमेन्ट सडक निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है। उक्त सडक के निर्माण से बाडमेर भाहर के नागरिकों को टूटीफूटी सडक से निजात मिल सकेगा व नागरिकों को आवागमन में सुविधा रहेगी।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि इसी प्रकार कैयर्न एनर्जी के सहयोग से टाउन हॉल के रिनोवोन का कार्य भी नगर परिशद बाडमेर द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे टाउन हॉल में ध्वनि गूंजने की समस्या से निजात मिलेगी एवं रोशनी की व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त टाउन हॉल का नवीनीकरण भी किया जाएगा जिससे टाउन हॉल की सुविधा में आधुनिकीकरण कर सुधार हो सकेगा एवं नागरिको ंके सांस्कृतिक एवं सामुदायिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किये जा सकेंगे।

नये राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र 31 तक लिए जाएगें
बाडमेर, 24 जुलाई। राशनकार्ड अभियान 2012 के तहत कम्प्युटराईज्ड नये राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र 31 जुलाई तक प्राप्त किए जाएगें।

जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि कम्प्युटराईज्ड नये राशन कार्ड बनाने हेतु सम्पूर्ण जिले में 1215 प्रगणक व 390 सेक्टर अधिकारी लगाए गए है। सम्पूर्ण जिले में फार्मो का वितरण किया जा चुका है। जिले के समस्त प्रगणकों को पूर्व में 15 जुलाई तक रान कार्ड आवेदन पत्र प्राप्त करने थे परन्तु उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब सभी प्रगणक 31 जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रपत्र 3 में प्रविश्टी कर सेक्टर अधिकारियों को सुपुर्द करें। उन्होने बताया कि 31 जुलाई, 12 के बाद राशनकार्ड फार्म स्वीकार नहीं किए जाएगे, इसलिए जिन लोगों ने फार्म जमा नहीं करवाए है वे 31 जुलाई से पूर्व संबंधित प्रगणकों के पास आवेदन पत्र जमा करावे। प्रगणकों को हिदायत दी गई है कि अधूरे फार्म जमा नहीं करें।

बैठक 31 को
बाडमेर, 24 जुलाई। राजकीय भवनों एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की उपयोगिता के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 31 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सभी अधिकारियों को निर्दो दिए है कि वे 23 जुलाई को आयोजित बैठक में दिये गये निर्दोानुसार अपने विभाग से संबंधित भवनों का सर्वे कर निर्धारित प्रारूप में सूचना के साथ व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होगें।

0-

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 3 अगस्त को
बाडमेर, 24 जुलाई। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 3 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी मनीश जोशी  ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदाीर एवं उतरदायी बनाने, भाहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना सुनिचत कराने, नये मार्ग खोलने, अवैध वाहन संचालन की रोकथाम, सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0-

बाडमेर पंचायत समिति की बैठक 30 को
बाडमेर, 24 जुलाई। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 30 जुलाई को प्रधान श्रीमती धाईदेवी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि पंचायत समिति के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन के अलावा पेयजल, बिजली, सडक, नरेगा आदि की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0-

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर 3 गिरफ्तार


सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाये जाने पर 3 गिरफ्तार
बाड़मेर हुकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गड़रारोड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा गड़रारोड़ में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो से जुआ खेल रहे मुलजिम मनोज पुत्र केवलाराम मेगवाल निवासी गड़रारोड़ वगेरा 3 को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से 950/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना गड़रारोड़ पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


सार्वजनिक स्थान के पास धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर 2 गिरफ्तार
बाड़मेर ज्येष्ठदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुऱ मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव अराबा में सरकारी स्कुल के पास धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर मुलजिम सरदार अली पुत्र अनवरखां मुसलमान नि. अराबा दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।रेवतसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव डेरीया में सरकारी स्कुल के पास धुम्रपान सामग्री बेचते पाये जाने पर मुलजिम प्रेमराज पुत्र मोहनलाल राठी नि. डेरीया को दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज अवेध शराब जब्त

आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज अवेध शराब जब्त

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गांव भाचभर में मुलजिम दलपतसिह पुत्र भगवानसिह राजपूत नि.खारा राठौडान को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल व 39 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गोकलाराम है.कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना बाखासर द्वारा सरहद सांवलासी में मुलजिम केसाराम पुत्र तुलछाराम कोली नि. सांवलासी केसाराम पुत्र तुलछाराम कोली नि. सांवलासी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जयराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस दल द्वारा सरहद गोड़ा में मुलजिम भगवानसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत नि. गोड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 17 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रेमकुमार हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना द्वारा सरहद इन्द्राणा फांटा पर मुलजिम देवीसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत नि. मूली को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 35 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जैसलमेर पुलिस डायरी ..आज की खबरे

जैसलमेर पुलिस डायरी ..आज की खबरे 

गिरफतार कबाडी के कब्जा से 1 क्विंटल 15 किग्रा ताम्बे की केबल बरामद

जैसलमेर ग्राम सेलता स्थित सुजलोन कम्पनी के विण्ड टावरों से चुराये गये ताम्बे के अर्थिंग केबल के खरीद के आरोप में गिरफतार कबाडी नवीन कुमार पुत्र ईश्वरलाल खटीक नि0 आरपी कोालोनी जैसलमेर के कब्जा से 1 क्विंटल 15 किग्रा के ताम्बे की केबल बरामद कर अभियुक्त को पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं ।


जैसलमेर में शांतिभंग के आरोप में चार गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में सोमवार को शेराराम सउनि मय जाब्ता द्वारा बबर मगरा में गस्त के दौरान राजुराम पुत्र प्रभुराम ओड नि0 बबर मगरा एवं आम्बाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा महेन्द्रसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपुत नि0 फुलीया पुथा खुहडी तथा पुलिस थाना पोकरण में जबरसिंह उनि द्वारा एक्सचेन्ज पोकरण के पास भेराराम पुत्र भंवरलाल माली नि0 मदागणव अलसाराम पुत्र मांगीलाल माली नि0 कुम्भारो की पोल पोकरण को आपस से लडाईझगडा करके शांतिभंग करने के आरोप में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना मोहनगढ में ०पान्च ग्वार चोर गिरफतार

पुलिस थाना मोहनगढ में ०पान्च ग्वार चोर गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने गवार के पांच चोरो को गिरफ्तार किया हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की अता मोहम्मद पुत्र मीरे खां मुसलमान निवासी रेहडून ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 2 आरएनडी में मनीराम जाट से मुरब्बा काश्त पर लिया हुआ हैं, उस दिन को शादी में गया हुआ था दो दिन बाद वापिस आया तो कमरे का ताला टुटा हुआ था, कमरे में रखा 4 ग्वार व 4 बोरी चना गायब थे वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग हरजीराम उनि मय जाब्ता द्वारा टीम गठित कर माल मुलजिम पतारसी कर आरोपी हुसैन खां पुत्र गीगे खां मुसलमान नि0 भडला, पुथा बाप जिला जोधपुर, यारु खां पुत्र दावद खां मुसलमान नि0 भडला, पुथा बाप जिला जोधपुर, शरीफ खां पुत्र जमशेर खां मुसलमान नि0 रेहडून पुथा मोहनग, सफी मोहम्मद पुत्र निहाल खां मुसलमान नि0 रेहडून पुथा मोहनग, अनीस खां पुत्र करीम खां मुसलमान नि0 रेहडून पुथा मोहनग को दस्तयाब कर पूछताछ की अता मोहम्मद के मुरब्बे से ग्वार व चनों की बोरियां चुराना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया हैं । इन ग्वार चोरों ने इस घटना के साथसाथ 1 एलकेएम 20 आरडी स्थित मूलाराम पुत्र केशराराम भील नि0 जेठवाई के मुरब्बे में बने कमरे का ताला तोडकर ग्वार, चना, ईशब, सरसों व जीरे के कट्टे व बोरियां चुराना स्वीकार किया हैं इनसे ओर भी ग्वार एवं अन्य चोरियों के बाबत पूछताछ जारी हैं । घटना में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर गाडी एवं ग्वार, चने की बरामदगी के प्रयास जारी हैं । मुलजिमों को कल न्यायालय में पेश कर पी0सी0 रिमाण्ड प्राप्त किया जावेगा।

रावतसर की जनता ने व्याख्याता को कार्यमुक्त करने की गुहार की जिला कलेक्टर से

रावतसर की जनता ने व्याख्याता को कार्यमुक्त करने की गुहार की जिला कलेक्टर से 

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर रावतसर गाँव के ग्रामीणों ने मंगलवार शाम जिला कलेक्टर से मिल कर स्थानांतरित हुए व्याख्याता को तुरंत कार्यमुक्त करने की मांग की हें ,रावतसर गाँव से बड़ी तादाद में मंगलवार को ग्रामीण जिला कलेक्टर से मिलाने जिला मुख्यालय पर पहुंचे ,ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर में कार्यरत व्याख्याता छगन लाल का स्थानान्तरण बीस दिन पहले हो गया मगर उसे आज दिन तक कार्यमुक्त नहीं किया गया ,ग्रामीणों ने पुरजोर मांग की हें की उसे तत्काल कार्यमुक्त किया जाये अन्यथा ग्रामीण आन्दोलन छेड़ेंगे .

आज है जन्मदिन, जानें मनोज कुमार की कुछ खास बातें

आज फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का 75वां जन्मदिन है। मनोज कुमार ने अपने खास अंदाज के चलते फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। लगातार देशभक्ति की थीम पर फिल्में बनाने और इस तरह के मुद्दों पर हमेशा सामने आने के कारण मनोज को 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है।manoj kumar birthday interesting facts about manoj kumar 
मनोज का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ। उनका असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है। जब वे 10 साल के थे तो देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया। हिंदु कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद मनोज कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और सन् 1957 में फिल्म 'फैशन' के जरिए मनोज ने अपने कैरियर की शुरूआत की।

स्टाइल
मनोज कुमार अकसर बंद गले के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। फिर चाहे वह कुर्ता हो या शर्ट। इसके अलावा आप मनोज कुमार के एक हाथ को अकसर उनके अपने मुंह पर रखा पाएंगे। मनोज कुमार को फिल्मों में रोमांस के बजाय देशभक्ति फिल्में करना ज्यादा भाया।

दिलचस्प तथ्य
* अबोटाबाद जहां ओसामा बिन लादेन को मारा गया, वहीं इनका जन्म हुआ।
* मनोज कुमार अभिनेता दिलीप कुमार से काफी प्रभावित है। 'शबनम' में निभाए गए उनके चरित्र मनोज कुमार से प्रेरित होकर इन्होंने भी अपना नाम मनोज कुमार रखा।
* सन् 1980 में इन्होंने अपनी फिल्म 'क्रांति' में अपने रोल मॉडल दिलीप कुमार को लेकर फिल्म बनाई।
* दिलचस्प बात यह है कि देशभक्ति में डूबे किरदार निभाने के अलावा मनोज कई बार जासूस के रोल में भी दिखे, इन्होंने लगभग पांच फिल्मों में जासूस की भूमिका निभाई।
* मनोज कुमार का पांच फिल्मों में भारत नाम रहा, जिसके कारण ये 'भारत कुमार' के नाम से भी लोकप्रिय हो गए।
* शुरू के पांच साल फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं रहे लेकिन 1962 में आई फिल्म 'हरियाली और रास्ता' से ये लाइम लाइट में आ गए।
* मनोज कुमार को सात बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया।
* मनोज कुमार ने बतौर अभिनेता ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, निर्माता-निर्देशक और लेखक भी काम किया है।

बेस्ट फिल्में

वो कौन थीः यह राज खोसला की निर्देशित एक रहस्यमय फिल्म थी। इसे आज भी हिन्दी की कुछ सबसे बेहतरीन सस्पेंस फिल्मों में गिना जाता है।
हिमालय की गोद में: मनोज कुमार की यह रोमांटिक फिल्म खूब चली थी, इसके गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं।
गुमनामः मनोज कुमार की एक और सस्पेंस फिल्म। फिल्म का एक गीत 'गुमनाम है कोई...' आज भी काफी लोकप्रिय है।
उपकारः इस फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार ने किया। फिल्म की सफलता से प्रेरित होकर मनोज भारत कुमार के नाम से लोकप्रिय हुए और देशभक्ति पर फिल्में बनाने की शुरुआत की।
पूरब और पश्चिमः इस फिल्म में मनोज कुमार ने दो संस्कृतियों के टकराव को प्रस्तुत किया और अपने देश की विरासत को उभारने की कोशिश की।
रोटी कपड़ा और मकानः मनोज कुमार निर्देशित यह फिल्म भी जबरदस्त हिट रही, इस फिल्म मे राजनीति और देशभक्ति का मिलाजुला संदेश है।
शोरः यह एक संवेदनशील विषय पर बनाई गई मनोज कुमार निर्देशित कुछ बेहतरीन फिल्मों से एक है।
क्रांतिः ढेर सारे सुपरस्टार्स को लेकर बनाई गई इस फिल्म ने भी जबरदस्त बिजनेस किया। इस फिल्म में उस दौर के कई फिल्म स्टार मौजूद थे जैसे शत्रुघन सिन्हा, दिलीप कुमार, शशि कपूर आदि।
सन्यासीः सत्तर के दशक में आई यह फिल्म भी काफी पॉपुलर हुई। इसके गाने काफी लोकप्रिय हुए।
दस नम्बरीः यह फिल्म न सिर्फ 1976 में बल्कि दशक की टॉप 10 हिट फिल्मों में गिनी जाती है।
क्लर्कः इस फिल्म का निर्देशक भी मनोज कुमार ने किया। इसमें पाकिस्तान के ज़ेबा और मोहम्मद अली ने काम किया था।

देशभक्त हीरो
जब भी मनोज कुमार पर्दे पर कोई देशभक्त का रोल करते तो ऐसा प्रतीत होता जैसे सचमुच कोई भारत माता का सपूत खड़ा है। यानी इनके किरदार और एक्टिंग देशभक्ति से सराबोर हो उठती। मनोज कुमार को 'शहीद', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम' और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए खासतौर पर याद किया जाता है।

अवार्ड
अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके मनोज कुमार को फिल्म 'शहीद' के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानीकार के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। सात बार फिल्म फेयर अवार्ड में से चार अवार्ड फिल्म 'उपकार' को मिले। उपकार को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ कथा और सर्वश्रेष्ठ संवाद श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

'बेईमान' फिल्म के लिए भी फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इन्हें मिला। मनोज को 1975 में 'रोटी कपड़ा और मकान' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया। बाद में 1992 में इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया।

बेस्ट सांग
मेरा रंग दे बसंती चोला - शहीद - 1965
जिंदगी की ना टूटे लड़ी- क्रांति 1981
पत्‍थर के सनम- पत्‍थर के सनम 1967
बोल मेरे तकदीर में - हरियाली और रास्ता 1962
दूर रह कर ना करो बातें- अमानत 1971
मेरे देश्‍ा की धरती - उपकार 1967
मैं ना भूलूंगा- रोटी कपड़ा और मकान 1974
छोड़कर तेरे प्यार का दामन- वो कौन थी 1964
चांद सी महबूबा होगी- हिमालय की गोद में 1965
गोरे-गोरे चाँद से मुख पर- अनीता 1967
दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी- दस नंबरी 1976

सीलिंग के विरोध में मानसरोवर बाजार तीन घंटे रहा बंद



जयपुर. सीलिंग के विरोध में मानसरोवर के व्यापारी मंगलवार को एक बार फिर सड़कों पर उतरे। इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 


गौरतलब है कि मानसरोवर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम आवासीय में व्यावसायिक गतिविधियां करने पर सीलिंग की प्लानिंग कर रहा है। निगम की संभावित सीलिंग के विरोध में मंगलवार को व्यापारी दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।



व्यापारी सुबह 8 बजे वीटी रोड स्थित पार्षद कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां पर सीलिंग के विरोध में नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र की दुकानें बंद रखी।
मानसरोवर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि क्षेत्र में सीलिंग की गई तो लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इससे पहले व्यापारियों ने सोमवार को निगम सीईओ डॉ. लोकनाथ सोनी को ज्ञापन दिया।



मानसरोवर व्यापारियों ने नगर निगम को हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान 2025 में मानसरोवर में मिश्रित भू-उपयोग किया गया है। ऐसे में सीलिंग की अपेक्षा ऐसी गतिविधियों को नियमित किया जाए।

स्टेशन के पास शव मिलने से सनसनी

स्टेशन के पास शव मिलने से सनसनी
जैसलमेर। जैसलमेर के रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम एक शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। रेलवे पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को मालगाड़ी मे भरी जाने वाली कंकरी के पास एक व्यक्ति का शव मिला।

थोड़ी देर में रेलवे स्टेशन-गांधी कॉलोनी मार्ग पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बंशीलाल व शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मृतक की पहचान लीलाधर गोयल (40) के रूप मे की गई। पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन मार्ग पर परिवहन होने वाली कंकरी को जेसीबी से लेवलिंग करते समय नीचे शव दबा मिला।

मृतक गत तीन दिन से घर से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस मे दर्ज है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मृतक रेलवे स्टेशन के पास बिखरी कंकरी के पास सो गया था और दुर्भाग्यवश वह कंकरीट के नीचे दबता गया। जब परिवहन से पूर्व कंकरी के लेवल को जेसीबी से सही किया जा रहा था जो उसका शव बाहर दिखाई देने लगा। जैसलमेर मे इस घटना को लेकर दिन भर चर्चाओ का दौर चलता रहा। मृतक का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाकर शव परिजनों को सौंपा गया 

ट्रांसफार्मर चोरी करते करंट से एक की मौत

ट्रांसफार्मर चोरी करते करंट से एक की मौत
गुड़ामालानी। क्षेत्र के उदाणियों की ढाणी सरहद में एक खेत में रात्रि में विद्युत ट्रांसफार्मर चुरा रहे चोर गिरोह के एक सदस्य की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। करंट से मौत के बाद गिरोह के अन्य साथी मृतक को छोड़ चुराए ट्रांसफार्मर के साथ फरार हो गए। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दो ट्रांसफार्मर चोरी करने के बाद तीसरे ट्रांसफार्मर चुराते यह हादसा हुआ।

मृतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस को गिरोह के अहम सुराग मिले है। उदाणियों की ढाणी व गोरामणियों की ढाणी में रविवार रात्रि में दो ट्रांसफार्मर चोरी होने की जानकारी गुड़ामालानी विद्युत सहायक अभियंता उम्मेदाराम चौधरी को सोमवार सुबह मिली। कुछ ही देर में उदाणियों की ढाणी एक खेत में विद्युत ट्रांसफार्मर के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर एवं पुलिस मौके पर पहुंचे तो पोल व ट्रांसफार्मर के पास एक युवक का शव पड़ा था एवं पास में तार काटने के औजार पड़े थे।

मृतक की जेब में मिले मोबाइल के आधार पर पहचान की गई। मृतक की पहचान अर्जुनराम (32) पुत्र मोटाराम निवासी खण्डाली (गुड़ामालानी) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों से पुष्टि करवाई गई। परिजनों ने बताया कि वह 10 दिनों से घर नहीं आया था। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि चालू लाइन में ट्रांसफार्मर चुराते करंट लगने से अर्जुन राम की मृत्यु हो गई। डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर ने बताया कि रविवार रात्रि इसी सड़क पर घटना के दो किमी पीछे पोल पर लगे 10 केवी के दो ट्रांसफार्मर चालू लाइन में चोरी किए गए। क्षेत्र में गांवों में लम्बे समय से ट्रांसफार्मर चोर गिरोह सक्रिय है एवं आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे हैं।


रविवार रात्रि गिरोह ने पहले गोरामणीयों की ढाणी स्थित विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर चुराया फिर कुछ ही दूरी पर स्थित छोगाराम कड़वासरा के खेत में दूसरा ट्रांसफार्मर चालू लाइन में चुराया एवं उसमें से तेल व ताम्बे के तार निकालकर बाक्स वहीं फैंक दिया। रविवार रात्रि पास के ही बाबूलाल माली के खेत में तीसरा ट्रांसफार्मर चुराने के दौरान करंट लगने से यह हादसा हो गया और गिरोह के सदस्य भाग गए। देर शाम पुलिस ने मामले से जुड़े एक दो जनों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की।

पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का निधन

पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का निधन
वाशिंगटन। अमेरिका की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री सैली राइड का सोमवार को निधन हो गया। वह 61 साल की थीं। सैली बीते 17 माह से कैंसर से जूझ रही थीं। सैली के फाउंडेशन ने मंगलवार को बताया कि वह अग्न्याशय कैंसर से पीडित थीं।

देश के सांतवे अंतरिक्ष मिशन के तहत वह पहली बार वर्ष 1983 में चैलेंजर यान से अंतरिक्ष की यात्रा पर गई थीं। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली राइड के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक अदभुत व्यक्तित्व थीं। वह हमारी बेमिसाल आदर्श हैं। उन्होंने नई पीढ़ी की बालिकाओं को अंतरिक्ष के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि हम जो कुछ करना चाहते हैं, कर सकते हैं, हमारी शाक्ति को काई बांध नहीं सकता।

राइड का जन्म 26 मई 1951को कैलिफोर्निया के इंसिनो में हुआ था। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से भौतिकी एवं अंग्रेजी में डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1977 में अपने यूनीवर्सिटी की पत्रिका में प्राकशित विज्ञापन को देखर उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा में अंतरिक्ष यात्री के लिए आवेदन किया था। यह पहला मौका था जब नासा ने नागरिकों अथवा महिलाओंं के लिए अंतरिक्ष का दरवाजा खोला था।

संगमा की बेटी ने की इस्तीफे की पेशकश

संगमा की बेटी ने की इस्तीफे की पेशकश
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की हार के बाद उनकी बेटी अगाथा संगमा ने मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है। अगाथा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की। पवार ने अगाथा से अपने दफ्तर नहीं जाने को कहा है क्योंकि वे और प्रफुल्ल पटेल भी अपने दफ्तर नहीं जा रहे हैं।

आगाथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री है। वह तुरा से सांसद है। अगाथा ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अपने पिता के पक्ष में प्रचार किया था। इन राज्यों की एनसीपी ईकाई ने पवार से आगाथा की शिकायत की थी। पीए संगमा एनसीपी से जुड़े हुए थे। एनसीपी ने उन्हें राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने को कहा था लेकिन उन्होंने पार्टी की सलाह मानने से इनकार कर दिया था। संगमा ने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था।

जसवंत के लिए रणनीति में जुटा एनडीए

जसवंत के लिए रणनीति में जुटा एनडीए
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में अलग-अलग राह चलने के बाद उप राष्ट्रपति चुनाव में एकजुट हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सात अगस्त को होने वाले इस चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक की।

राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी के निवास पर हुई बैठक में उप राष्ट्रपति चुनाव के सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। उप राष्ट्रपति चुनाव में राजग ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद हामिद अंसारी के खिलाफ खड़ा किया है। राष्ट्रपति चुनाव में कर्नाटक में बड़े पैमाने पर हुई क्रास वोटिंग के मद्देनजर राजग इस बार शुरू से ही सबको एकजुट रखने की कवायद में जुट गया है। बैठक के बाद राजग के संयोजक शरद यादव ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में हमने उप राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। इस चुनाव के बारे में अब तक कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि राजग उप राष्ट्रपति चुनाव के बारे में गैर राजग और गैर कांग्रेस दलों के साथ भी बातचीत करेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार सभी घटक दल पूरी तरह एकजुट है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव में जनता दलयू और शिव सेना ने अलग राह चलते हुए संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया था। बैठक में आडवाणी और यादव के अलावा भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, शिव सेना के संजय राउत और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने हिस्सा लिया। उप राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा के 545 और राज्यसभा के 245 सांसद शामिल होते हैं।