मंगलवार, 24 जुलाई 2012

संगमा की बेटी ने की इस्तीफे की पेशकश

संगमा की बेटी ने की इस्तीफे की पेशकश
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की हार के बाद उनकी बेटी अगाथा संगमा ने मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है। अगाथा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की। पवार ने अगाथा से अपने दफ्तर नहीं जाने को कहा है क्योंकि वे और प्रफुल्ल पटेल भी अपने दफ्तर नहीं जा रहे हैं।

आगाथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री है। वह तुरा से सांसद है। अगाथा ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अपने पिता के पक्ष में प्रचार किया था। इन राज्यों की एनसीपी ईकाई ने पवार से आगाथा की शिकायत की थी। पीए संगमा एनसीपी से जुड़े हुए थे। एनसीपी ने उन्हें राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने को कहा था लेकिन उन्होंने पार्टी की सलाह मानने से इनकार कर दिया था। संगमा ने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें