आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज अवेध शराब जब्त
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गांव भाचभर में मुलजिम दलपतसिह पुत्र भगवानसिह राजपूत नि.खारा राठौडान को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल व 39 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गोकलाराम है.कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना बाखासर द्वारा सरहद सांवलासी में मुलजिम केसाराम पुत्र तुलछाराम कोली नि. सांवलासी केसाराम पुत्र तुलछाराम कोली नि. सांवलासी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जयराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस दल द्वारा सरहद गोड़ा में मुलजिम भगवानसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत नि. गोड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 17 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रेमकुमार हैड कानि. मय पुलिस पार्टी थाना सिवाना द्वारा सरहद इन्द्राणा फांटा पर मुलजिम देवीसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत नि. मूली को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 35 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें