मंगलवार, 24 जुलाई 2012

सीलिंग के विरोध में मानसरोवर बाजार तीन घंटे रहा बंद



जयपुर. सीलिंग के विरोध में मानसरोवर के व्यापारी मंगलवार को एक बार फिर सड़कों पर उतरे। इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 


गौरतलब है कि मानसरोवर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम आवासीय में व्यावसायिक गतिविधियां करने पर सीलिंग की प्लानिंग कर रहा है। निगम की संभावित सीलिंग के विरोध में मंगलवार को व्यापारी दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।



व्यापारी सुबह 8 बजे वीटी रोड स्थित पार्षद कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां पर सीलिंग के विरोध में नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र की दुकानें बंद रखी।
मानसरोवर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि क्षेत्र में सीलिंग की गई तो लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इससे पहले व्यापारियों ने सोमवार को निगम सीईओ डॉ. लोकनाथ सोनी को ज्ञापन दिया।



मानसरोवर व्यापारियों ने नगर निगम को हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान 2025 में मानसरोवर में मिश्रित भू-उपयोग किया गया है। ऐसे में सीलिंग की अपेक्षा ऐसी गतिविधियों को नियमित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें