मंगलवार, 24 जुलाई 2012

जसवंत के लिए रणनीति में जुटा एनडीए

जसवंत के लिए रणनीति में जुटा एनडीए
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में अलग-अलग राह चलने के बाद उप राष्ट्रपति चुनाव में एकजुट हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सात अगस्त को होने वाले इस चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक की।

राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी के निवास पर हुई बैठक में उप राष्ट्रपति चुनाव के सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। उप राष्ट्रपति चुनाव में राजग ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद हामिद अंसारी के खिलाफ खड़ा किया है। राष्ट्रपति चुनाव में कर्नाटक में बड़े पैमाने पर हुई क्रास वोटिंग के मद्देनजर राजग इस बार शुरू से ही सबको एकजुट रखने की कवायद में जुट गया है। बैठक के बाद राजग के संयोजक शरद यादव ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में हमने उप राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। इस चुनाव के बारे में अब तक कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि राजग उप राष्ट्रपति चुनाव के बारे में गैर राजग और गैर कांग्रेस दलों के साथ भी बातचीत करेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार सभी घटक दल पूरी तरह एकजुट है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति चुनाव में जनता दलयू और शिव सेना ने अलग राह चलते हुए संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया था। बैठक में आडवाणी और यादव के अलावा भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, शिव सेना के संजय राउत और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने हिस्सा लिया। उप राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा के 545 और राज्यसभा के 245 सांसद शामिल होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें