ट्रांसफार्मर चोरी करते करंट से एक की मौत
गुड़ामालानी। क्षेत्र के उदाणियों की ढाणी सरहद में एक खेत में रात्रि में विद्युत ट्रांसफार्मर चुरा रहे चोर गिरोह के एक सदस्य की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। करंट से मौत के बाद गिरोह के अन्य साथी मृतक को छोड़ चुराए ट्रांसफार्मर के साथ फरार हो गए। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दो ट्रांसफार्मर चोरी करने के बाद तीसरे ट्रांसफार्मर चुराते यह हादसा हुआ।
मृतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस को गिरोह के अहम सुराग मिले है। उदाणियों की ढाणी व गोरामणियों की ढाणी में रविवार रात्रि में दो ट्रांसफार्मर चोरी होने की जानकारी गुड़ामालानी विद्युत सहायक अभियंता उम्मेदाराम चौधरी को सोमवार सुबह मिली। कुछ ही देर में उदाणियों की ढाणी एक खेत में विद्युत ट्रांसफार्मर के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर एवं पुलिस मौके पर पहुंचे तो पोल व ट्रांसफार्मर के पास एक युवक का शव पड़ा था एवं पास में तार काटने के औजार पड़े थे।
मृतक की जेब में मिले मोबाइल के आधार पर पहचान की गई। मृतक की पहचान अर्जुनराम (32) पुत्र मोटाराम निवासी खण्डाली (गुड़ामालानी) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों से पुष्टि करवाई गई। परिजनों ने बताया कि वह 10 दिनों से घर नहीं आया था। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि चालू लाइन में ट्रांसफार्मर चुराते करंट लगने से अर्जुन राम की मृत्यु हो गई। डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर ने बताया कि रविवार रात्रि इसी सड़क पर घटना के दो किमी पीछे पोल पर लगे 10 केवी के दो ट्रांसफार्मर चालू लाइन में चोरी किए गए। क्षेत्र में गांवों में लम्बे समय से ट्रांसफार्मर चोर गिरोह सक्रिय है एवं आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे हैं।
रविवार रात्रि गिरोह ने पहले गोरामणीयों की ढाणी स्थित विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर चुराया फिर कुछ ही दूरी पर स्थित छोगाराम कड़वासरा के खेत में दूसरा ट्रांसफार्मर चालू लाइन में चुराया एवं उसमें से तेल व ताम्बे के तार निकालकर बाक्स वहीं फैंक दिया। रविवार रात्रि पास के ही बाबूलाल माली के खेत में तीसरा ट्रांसफार्मर चुराने के दौरान करंट लगने से यह हादसा हो गया और गिरोह के सदस्य भाग गए। देर शाम पुलिस ने मामले से जुड़े एक दो जनों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की।
गुड़ामालानी। क्षेत्र के उदाणियों की ढाणी सरहद में एक खेत में रात्रि में विद्युत ट्रांसफार्मर चुरा रहे चोर गिरोह के एक सदस्य की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। करंट से मौत के बाद गिरोह के अन्य साथी मृतक को छोड़ चुराए ट्रांसफार्मर के साथ फरार हो गए। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दो ट्रांसफार्मर चोरी करने के बाद तीसरे ट्रांसफार्मर चुराते यह हादसा हुआ।
मृतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस को गिरोह के अहम सुराग मिले है। उदाणियों की ढाणी व गोरामणियों की ढाणी में रविवार रात्रि में दो ट्रांसफार्मर चोरी होने की जानकारी गुड़ामालानी विद्युत सहायक अभियंता उम्मेदाराम चौधरी को सोमवार सुबह मिली। कुछ ही देर में उदाणियों की ढाणी एक खेत में विद्युत ट्रांसफार्मर के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर एवं पुलिस मौके पर पहुंचे तो पोल व ट्रांसफार्मर के पास एक युवक का शव पड़ा था एवं पास में तार काटने के औजार पड़े थे।
मृतक की जेब में मिले मोबाइल के आधार पर पहचान की गई। मृतक की पहचान अर्जुनराम (32) पुत्र मोटाराम निवासी खण्डाली (गुड़ामालानी) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों से पुष्टि करवाई गई। परिजनों ने बताया कि वह 10 दिनों से घर नहीं आया था। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि चालू लाइन में ट्रांसफार्मर चुराते करंट लगने से अर्जुन राम की मृत्यु हो गई। डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर ने बताया कि रविवार रात्रि इसी सड़क पर घटना के दो किमी पीछे पोल पर लगे 10 केवी के दो ट्रांसफार्मर चालू लाइन में चोरी किए गए। क्षेत्र में गांवों में लम्बे समय से ट्रांसफार्मर चोर गिरोह सक्रिय है एवं आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे हैं।
रविवार रात्रि गिरोह ने पहले गोरामणीयों की ढाणी स्थित विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर चुराया फिर कुछ ही दूरी पर स्थित छोगाराम कड़वासरा के खेत में दूसरा ट्रांसफार्मर चालू लाइन में चुराया एवं उसमें से तेल व ताम्बे के तार निकालकर बाक्स वहीं फैंक दिया। रविवार रात्रि पास के ही बाबूलाल माली के खेत में तीसरा ट्रांसफार्मर चुराने के दौरान करंट लगने से यह हादसा हो गया और गिरोह के सदस्य भाग गए। देर शाम पुलिस ने मामले से जुड़े एक दो जनों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें