शनिवार, 21 जुलाई 2012

जेल से छूटा गैंगस्टर फहीम खान का बेटा और गर्म हो गया वासेपुर

धनबाद. गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल शुक्रवार को धनबाद जेल से बाहर आ गया। रंगदारी व जानलेवा मामले में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है। इकबाल के साथ फहीम का भगिना गॉडविन भी जमानत पर छूट गया है। दोनों के जेल से बाहर आते ही वासेपुर का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है। शुक्रवार की देर रात तक दोनों ही गैंग को हरकत में देखा गया। दोनों ही गैंग की गतिविधि अचानक बढऩे से पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बैंकमोड़ थाने को वासेपुर में चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस के जवान सादे लिबास में तैनात किए गए हैं। दोनों ही गैंग के लोगों पर नजर रखी जा रही है। वासेपुर में अनहोनी की आशंका बनी हुई है। ज्ञात हो कि फहीम खान अभी हजारीबाग सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। जबकि उसके पुत्र सहित परिवार के छह सदस्य धनबाद जेल में बंद है। फहीम के अधिकांश लोगों के जेल में होने से गैंग कमजोर पड़ रहा था।
 
फहीम का भाई सानू धनबाद छोड़कर भागा

पुलिस को अवैध हथियार बरामदगी मामले में फहीम खान के भाई सानू की तलाश है। पुलिस उसकी तलाश में शुक्रवार को वासेपुर की खाक छानती रही। आधा दर्जन उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि हथियार बरामदगी के बाद वह फरार हो गया है। धनबाद से बाहर जाने की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी अहम है। वह मामले से जुड़े कई राज खोल सकता है।

मंसूर भेजा गया जेल

फहीम खान के राइट हैंड मंसूर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ में कई अहम सुराग पाए हैं। पुलिस ने मंसूर से फहीम खान का वर्तमान नेटवर्क समझा है। उसके गिरोह के पुराने व चेहरों की जानकारी ली है। गिरोह छोड़ चुके लोगों का भी लोकेशन पुलिस ने लिया है। पुलिस मंसूर को रिमांड पर लेगी।

कुछ और आर्म्स की तलाश

पुलिस को फहीम के पास कुछ और हथियार होने की सूचना मिली है। पुलिस को आशंका है कि फहीम व उसके गुर्गों के पास 147 व 156 जैसे घातक हथियार भी हैं। ये दोनों ही हथियार वासेपुर में ही रखे गए हैं। पुलिस इस सूचना पर नजर बनाई हुई है।

साबिर धनबाद से बाहर

फहीम गैंग के विरोधी गैंगस्टर साबिर की खोज खबर पुलिस रख रही है। इकबाल के जेल से बाहर आने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को साबिर का लोकेशन जानना चाहा। इसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों से संपर्क साधा। पुलिस के अनुसार साबिर धनबाद से बाहर है। पुलिस की एक खास टीम को उसकी गतिविधि पर नजर रख रही है।

वासेपुर में छापा, शकील का भाई पकड़ाया

पुलिस ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी वासेपुर में छापेमारी की। पुलिस ने फहीम का विदेशी हथियार अपने घर में छुपा कर रखने वाले शकील व वकील के भाई जमील को पकड़ा। पुलिस ने उससे बरामद हथियारों के बारे में घंटों पूछताछ की। इस मामले में पुलिस को जमील की भूमिका कहीं नहीं दिखी। पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने उसे थाने से छोड़ दिया।

क्षण-क्षण कमजोर हो रहा सोनार

क्षण-क्षण कमजोर हो रहा सोनार
जैसलमेर। आग लगने पर कुआं खोदने की कहावत पुरातत्व विभाग पर एकदम सटीक बैठती है। गत वर्ष बारिश के दिनो मे जैसलमेर मे गोपा चौक पुलिस चौकी के पास बनी दीवार के ढहने से बंद हुए रास्ते के बाद साल भर तक इस दीवार को दुुरूस्त करने की जहमत नहीं उठाई गई।

अब बारिश के दिनो मे एक बार फिर पुरातत्व विभाग को इस दीवार की सुध लेने की याद आई है और पिछले कुछ दिनों से कछुआ चाल से निर्माण कार्य चल रहा है। विभाग को डर है कि कहीं खुदा -न -खास्ता बरसात ज्यादा हो गई और किले को कहीं नुकसान पहुंच गया तो जवाब देना भारी पड़ जाएगा।

दूसरी ओर कलात्मक सुंदरता व ऎतिहासिक स्थलों के कारण विश्वस्तरीय पहचान बना चुका जैसलमेर का यह किला दोषपूर्ण सीवरेज व्यवस्था और विफल जलमल निकासी के कारण क्षण-क्षण कमजोर हो रहा है। दुर्ग के परकोटे की दीवारों के जीर्णोद्धार के लिए पुरातत्व विभाग ने जो कवायद शुरू की है वह पांच बरसातें निकल जाने पर भी पूरी नहीं हो पाई है। जल रिसाव के कारण परकोटे के ऊपर का भाग (पट्ठा) कुछ जगह कट गया है। नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-चार के रूप में पहचाने जाने वाले इस विश्व धरोहर में 584 परिवार व 377 नल कनेक्शन है। हर दिन सीवरेज व जल-मल निकासी के कारण किले के परकोटे की दीवारों से बह रहे पानी के कारण "सोनार" में सीलन बढ़ रही है।

उधर, यहां रहने वाले ये परिवार किसी भी सूरत में किले से बाहर बसने के बारे में नहीं सोचते, लेकिन उनका यहां रहना भी मुश्किल हो गया है। इस लिविंग फोर्ट के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले जिम्मेदार कारणों को सुधारने का रास्ता करीब पौने तीन साल पहले निकाला गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दल ने सोनार किले का सर्वे कर सम्भावनाएं भी तलाशी, लेकिन योजना को अमलीजामा आज तक नहीं पहनाया गया है।

सर्वे अनेक, मिला ठेंगा
इसी तरह किले मे सीवरेज की पाइपलाइन बदलकर "इक्टाइल आयरन" पाइपलाइन लगाने की योजना भी खटाई में है। आरयूआईडीपी की ओर से सोनार किले मे सीवरेज व ड्रेनेज व्यवस्था की खामी को दूर करने के लिए 10 करोड़ रूपए खर्च करने की भी योजना है। योजना की स्वीकृति के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दल की ओर से सोनार किले का कई बार सर्वे कर सम्भावनाएं तलाशी गई है, लेकिन योजना आज तक मूर्तरूप नहीं ले पाई। हालत यह है कि दुर्ग की दीवारों में सीवरेज, पाइपलाइन व घरेलू नालियों के रिसाव के कारण सीलन आ गई है। (कासं)

हादसों से भी नहीं लिया सबक
सोनार में आ रही सीलन के कारण दुर्ग के परकोटे की दीवारें गिरने व मकान धाराशाही होने की घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की नींद आज तक नहीं टूटी है। गत बारिश के दिनो मे पुलिस चौकी के सामने दीवार एकाएक ढह गई थी, लेकिन उस समय मार्ग पर कोई मौजूद नहीं होने से हादसा टल गया था। उस घटना को यहां के बाशिंदे आज भी अपने जेहन से निकाल नहीं पाए हैं। इसी तरह करीब 14 साल पहले गोपा चौक में किले की दीवार ढहने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पूर्व सोनार किले में रानी महल, रणछोड़ मंदिर के छज्जे, गणेश प्रोल के पत्थर गिरने व दर्जनों मकान धराशाही होने की घटनाएं हो चुकी हैं।


आरयूआईडीपी के अभियंता बताते हैं कि सोनार किले में प्रयुक्त पत्थर चट्टानी होने के कारण अधिक पानी सहन नहीं कर सकता। इस कारण इसमें सीलन आ जाती है। वर्ष 1996 में सोनार किले में सीवरेज प्रणाली को शुरू किया गया था। तब से यह प्रणाली नाकारा साबित हुई। इसका असर दुर्ग की कलात्मक सुंदरता व पीले पत्थरों पर पड़ा है।

'महिलाओं का मेकअप ऐसा हो, जिससे न पैदा हो उत्‍तेजना'

इंदौर। महिला आयोग की अध्‍यक्ष ममता शर्मा के बाद अब मध्‍य प्रदेश के एक मंत्री ने महिलाओं को सही कपड़े पहनने और ढंग से मेक‍अप करने की नसीहत दी है। यह मंत्री और कोई नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं। विजयवर्गीय अपने कामों के लिए कम, विवादों के लिए अधिक जाने जाते हैं। 
उन्‍होंने दो कांग्रेसी विधायकों के संदर्भ में कहा अंग्रेजी में कहावत है कि जो नेता कम बोलता है वह अच्छा लगता है और जो महिला कम कपड़े पहनती है वह अच्छी दिखती है लेकिन हमारे यहां उलटा है। यहां ज्यादा कपड़े पहनने वाली महिला अच्छी मानी जाती है।
उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के इस बयान पर कि लड़कियों को भड़कीले कपड़े नहीं पहनना चाहिए पर अपनी सहमति जताते हुए कहा लड़कियों को भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपड़े पहनना चाहिए।
विजयवर्गीय ने महिलाओं सही मेकअप करने की भी सलाह देते हुए कहा कि उन्‍हें ऐसा सिंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्वा पैदा हो, ना कि उत्‍तेजना। कभी कभी महिलाएं ऐसा सिंगार करती हैं कि उत्‍तेजना आ जाती है। महिलाओं का मर्यादित आचरण, मर्यादित फैशन रहेगा तो समाज में अपराध नहीं बढ़ेगा।

महिला आयोग की टीम पर हमला करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि उन्‍होंने गुवाहाटी में महिलाओं को देखा तो लगा कि वो किसी फैशन परेड में आई हैं लेकिन बाद में पता चला कि वो महिला आयोग की महिलाएं हैं।

सर संघचालक जसोल पहुंचे

सर संघचालक जसोल पहुंचे
बालोतरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात जसोल पहुंचे। यहां उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। भागवत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सर संघचालक के प्रथम बार सरहदी जिले बाड़मेर में आगमन को लेकर स्वयंसेवकों में जबरदस्त उत्साह है। वे उनकी यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर शोर से जुटे हुए है। रविवार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक भाग लेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को जोधपुर से सड़क मार्ग होते हुए रात करीब पौने नौ बजे जसोल पहुंचे। यहां पहुंचने पर संघ स्वयंसेवकों द्वारा उनकी अगवानी कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास, क्षेत्रीय सह संपर्क प्रमुख प्रकाशचन्द्र, क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख नंदलाल जोशी, जोधपुर प्रांत के प्रचारक मुरलीधर सहित संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को जसोल में वे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के आयोजित संगम कार्यक्रम को वे संबोधित करेंगे। इसके बाद अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे। शाम चार बजे बाद वे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दिनेश मांजू हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी हरेन्द्रसिंह गिरफ्तार

दिनेश मांजू हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी हरेन्द्रसिंह गिरफ्तार
बाड़मेर बीते साल माफिया दिनेश मंजू हत्याकांड के लम्बे अरसे से फरार आरोपी हरेन्द्र सिंह को बाड़मेर पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार किया राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण संख्या 04/01.01.2011 धारा 147, 149, 323, 307, 302, 365, 201, 120बी भादसं पुलिस थाना सदर बाड़मेर में दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित चल रहे मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें श्री कैलाशचंद नि.पु. थानाधिकारी सदर बाड़मेर, श्री निरंजन प्रतापसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी, श्री सुमेरसिंह उ.नि. थाना कोतवाली, श्री गोपालसिंह हैड कानि. व पन्नाराम हैड कानि. को शामिल किया गया। जिनके द्वारा भरषक प्रयत्न कर पुलिस दल के सदस्य श्री निरंजन प्रतापसिंह उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 20.07.12 को प्रकरण में मुख्य अभियुक्त हरेन्द्रसिंह पुत्र केसरसिंह जाति राजपूत निवासी आम्बलिया पुलिस थाना नाणा जिला पाली जो लम्बे समय से फरार चल रहा था को जिला उदयपुर में दस्तयाब किया गया। जिसे दिनांक 21.07.12 को थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा बाद अनुसंधान व पूछताछ के मुलजिम हरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम हरेन्द्रसिंह की गिरफ्तारी पर श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा 4000/रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा लम्बे समय से बहुचर्चित दिनेश मांजू गैंगवार हत्या के प्रकरण में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

एक साथ तीन बेटियों का जन्म

एक साथ तीन बेटियों का जन्म
बाड़मेर. राजकीय अस्पताल में शुक्रवार शाम 6:24 से 6:34 बजे तक10 मिनट के अंतराल में तीन बच्चियों ने जन्म लिया। जानकारी के अनुसार भीमड़ा निवासी लाछी पत्नी दौलाराम को प्रसव के लिए दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार शाम 6:24 बजे लाछी ने पहली बच्ची को जन्म दिया,इसके बाद 6:31 बजे दूसरी और 6:34 बजे तीसरी बच्ची ने जन्म लिया। इस दौरान स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना जैन व डॉ. जगराम मीणा मौजूद थे। दौलाराम ने बताया हमारे लिए बेटा और बेटी एक सामान हैं। बेटियों के जन्म पर परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। हम हमारी बेटियों को अच्छी शिक्षा देंगे। जिससे आने वाले दिनों में मैसेज जाएगा कि अच्छी परवरिश करो तो बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं।

कॉलेज गर्ल ने किया प्रेमी का मर्डर

कॉलेज गर्ल ने किया प्रेमी का मर्डर
गया। गुरूआ इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने एक स्थानीय रेस्ट हाऊस के कमरे में अपने प्रेमी की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। युवक की पहचान गुरूआ थाने के इस्माईलपुर गांव के सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। युवक का शव रेस्ट हाऊस के निकट ही एक पइन में मिला।

शेरघाटी के प्रभारी डीएसपी मो. खलील ने बताया कि इस हत्याकांड में बेलबीघा गांव की छात्रा नसरीन परवीन के अलावा रेस्ट हाऊस के संचालक और मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले डॉ. अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृत युवक के शरीर पर धारदार हथियार से कई जगह जख्म लगे थे। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतक की शिनाख्त होने के साथ ही पूरा मामला आईने की तरह साफ हो गया।

उधर, बेटे ने बाप को मार डाला

जमीन को लेकर हुए विवाद में यहां धांधरगांव में एक बेटे ने धारदार हथियार से वार कर बाप की हत्या कर दी। थाना क्षेत्र के धांधर गांव में जमीनी विवाद में भूषण प्रसाद और उसके पिता मदन महतो के बीच मारपीट हुई। बेटे ने पसूली से वार कर बाप को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया। पटना जाने के दौरान मौत हो गई।

मासूम की हत्या, जल्द होगा राजफाश

मासूम की हत्या, जल्द होगा राजफाश
जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शुक्रवार को पत्थर से सिर कुचल कर 13 वर्षीय बालक की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। उसने हत्या में मृतक के परिजनों के नजदीकी व्यक्ति पर शक की आशंका जताते हुए शीघ्र ही मामले का खुलासा होने का दावा किया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद बालक का शव परिजनों को सौंप दिया। इस हत्या की धमकी बालक के पिता को चार दिन पहले मिली थी और उसने इसकी शिकायत पुलिस को भी की थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

डीसीपी उत्तर महेन्द्र चौधरी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंहपुरा खोर गांव में शुक्रवार को गोवर्घन सैनी का छोटा पुत्र गोविंद सैनी(13) घर के बाहर साइकिल चला रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। बाद में परिजनों को करीब एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे गोविंद का शव पड़ा होने की सूचना मिली। उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। घटना के बाद मृतक के पिता ने निकटवर्ती तीन लोगों पर शक जाहिर किया था। उन तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस को पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के कारणों व अभियुक्तों का खुलासा कर दिया जाएगा।

जमवारामगढ़ के कुशलपुरा की भगवती के नाम सिम
गोविंद की हत्या के बाद विरोध को देखते हुए पुलिस ने जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी। उसकी जानकारी निकलवाई तो वह जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशलपुरा गांव निवासी भगवती पत्नी छोटेलाल के नाम से जारी करवाई गई थी। पुलिस मोबाइल सिम जारी करवाने वाले को तलाश रही है। जबकि स्थानीय दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घर के बाहर साइकिल चला रहा था
घटना जयसिंहपुरा खोर की है। यहां रहने वाले गोवर्धन सैनी ने बताया कि उनका सबसे छोटा पुत्र गोविंद सैनी (13) शुक्रवार को घर के बाहर साइकिल चला रहा था। परिजनों का ध्यान हटा और कुछ देर बाद गोविंद कहीं गायब हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा है। लोग वहां पहुंचे तो देखा कि गोविंद का सिर पास ही पड़े पत्थर से कुचला गया था। उसकी साइकिल भी कुछ ही दूर पटकी मिली।

बेटियों की सगाई न तोड़ी तो...
गोवर्धन ने बताया कि दस दिन पहले उसने दोनों बेटियों का रिश्ता तय किया था। शनिवार को सगाई होनी थी। रिश्ता तय होने के तीन-चार दिन बाद उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर सगाई तोड़ने को कहा और ऎसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उसने 16 जुलाई को पुलिस में शिकायत की तो थाने वालों ने शिकायत लेकर रख ली, कोई कार्रवाई नहीं की। गोवर्धन का कहना था कि पुलिस बैठी रही और धमकी देने वाले ने उसके बेटे को छीन लिया।

मादक पदार्थ के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

/पाली.संभाग के विभिन्न जिलों में पुलिस ने नशीले पदार्थो के कारोबार व तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 21 किलो अफीम का दूध, करीब दो किलो गांजा, साढ़े तीन क्विंटल डोडा-पोस्त, 100 ग्राम चरस और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है।  
आईजी (जोधपुर रेंज) डीसी जैन ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पाली एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा के निर्देशन में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान सोजत के रास्ते बैंगलुरु की ओर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया। तलाशी में पुलिस को चूने के कट्टों से भरे इस ट्रक में दो प्लास्टिक के कट्टों में रखा 21 किलो अफीम का दूध मिला।

पाली कोतवाली पुलिस ने ट्रक में सवार पीपाड़ सिटी थानांतर्गत खोखरिया निवासी महेशराम विश्नोई पुत्र भंवरलाल, पांचवा खुर्द निवासी शिवाराम गुर्जर व उसके बेटे सुखाराम गुर्जर और श्रवण राम विश्नोई पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह, सदर थाना पुलिस की टीम ने गुरलाई से डेंडा तिराहा की तरफ पैदल जा रहे गुरलाई निवासी अजीत सिंह पुत्र चंदनसिंह को पकड़ा। तलाशी में उसके पास 1.950 ग्राम गांजा व 100 ग्राम चरस बरामद हुई।

उधर, सिरोही एसपी लवली कटियार के निर्देशन में रेवदर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान सिलदर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो को रोका। इसकी तलाशी में पुलिस को 19 बोरों में भरा 358 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी व डोडा पोस्त जब्त कर गाड़ी में सवार तस्कर सांचौर के जाखल निवासी हनुमानाराम पुत्र पूनमाराम और पूर निवासी मोहनलाल विश्नोई पुत्र ठाकराराम को गिरफ्तार कर लिया।

तस्कर यह माल चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर लेकर जा रहे थे। जब्त माल की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है। वहीं, प्रशिक्षु आरपीएस नरेंद्र चौधरी की टीम ने एक बोलेरो में अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के 571 पव्वे व 50 बोतल अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर इसके चालक की तलाश शुरू की

ठाकुरजी ने धारण की लहरिए की पोशाक


 
जयपुर। श्रावणी तीज का सिंजारा शनिवार को मनाया जा रहा है। तीज का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। सिंजारे पर घर घेवरों और मेहंदी की खुशबू महक उठे।
शहर के मंदिरों में भी सिंजारे की खुशबू छा गई। पद गायनों से मंदिर गूंज उठे। भगवान को लहरिए की पोशाक धारण कराई गई। और घेवरों का भोग लगा। आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी को काले रंग की लहरिया पोशाक धारण कराई गई और घेवरों का भोग लगा। इस मौके पर ठाकुरजी को झूला झुलाया गया। शाम को फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी।
बड़ी चौपड़ के लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सान्निध्य में सुबह भगवान का अभिषेक कर लहरिए की पोशाक धारण कराई गई। और ऋतुपुष्पों से भगवान का मनोहारी शृंगार किया गया। चांदनी चौक के आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में पुजारी मातृ प्रसाद शर्मा के सान्निध्य में राधा रानी का सोलह शृंगार कर हाथ और चरणों के मेहंदी रचाई गई।
सिंजारे पर ससुराल पक्ष की ओर से नवविवाहित युवतियों के लिए और सगाई का पहला सिंजारा भेजने का रोमांच छाया हुआ है। सिंजारे में नवविवाहिताओं को सुहाग सामग्री के साथ घेवर आदि मिठाइयां भेजी जाती हैं। महिलाओं व कन्याओं ने मेहंदी रचाई। तीज का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। इस इस मौके पर चारों ओर तीज के पद गूंज उठेंगे। महिलाएं और युवतियां लहरिया पहनकर व सोलह शृंगार कर ताल-तलैया के पास तीज माता का पूजन करेंगी। तीज माता से अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी। पर्यटन विभाग की ओर से जनानी ड्योढ़ी से पारंपरिक तीज की सवारी निकाली जाएगी। सवारी शाही लवाजमे के साथ शाम 6 बजे रवाना होगी।

संत इसरदास जयंती समारोह में गूंजी राजस्थानी भाषा --


राजस्थानी भाषा की मान्यता के समर्थन में सब आगे आये

संत इसरदास जयंती समारोह में गूंजी राजस्थानी भाषा -- 

बाड़मेर जिले के भादरेस में शनिवार को आयोजित संत कवी इसरदास जयंती समारोह में राजस्थानी भाषा को मान्यता की गूंज रही ,समारोह स्थल पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर ,राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर चलाये गए हस्ताक्षर अभियान के प्रति उत्साह चरम पर था .समारोह में भी राजस्थाब्नी भाषा का मुद्दा छाया रहा ,वक्ताओं में गुजरात के राज्य सभा सांसद पुरुषोतम रुपाला नर कहा की वो स्वय राजस्थानी भाषा के कायल हें .राज्यसभा में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाउंगा ,यह मांग संत इसर्दास्जी को सची श्रधांजलि होगी .इस अवसर पर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की वो स्वयं राजस्थानी भाषा के अभियान से दिल से जुड़े हें ,हर अभियान में बढचढ कर हिस्सा लेते हें उन्होंने कहा की उन्होंने राष्ट्रपति महामहिम प्रतिभा पाटिल से भी इस सम्बन्ध में मुलाक़ात कर सरहद की इस मांग को उन तक पंहुचाया .इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने कहा की वो राजस्थानी भासः को हमेशा समर्थन करते आये हे समिति के कार्यक्रमों का भी हिस्सा बने ,उन्होंने भरोसा दिलाया की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए मुख्यमंत्री से पहले भी चर्चा कर चुके हें फिर वो इस सम्बन्ध में उनसे मांग करेंगे ,इस अवसर पर प्रियंका चौधरी ने भी अभियान को समर्थन देने तथा उससे जुड़ने की इच्छा जताई ,राजस्थानी भाषा की पुरजोर मांग करते हुए समिति के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं मिलाने के कारन राजस्थान के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़ रहे हें जब पंजाब में पंजाबी गुजरात में गुजराती महाराष्ट्र में मराती तो राजस्त्र्हन में राजस्त्र्हानी क्यों नहीं ,जोधपुर संभाग के उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बाड़मेर जैसलमेर में समिति की और से चलाये जा रहे अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई .इस अवसर पर मोटियार परिषद् के पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ,महासचिव एडवोकेट विजय कुमार ,बाड़मेर ब्लोक अध्यक्ष अभाय्करण भादरेस ,राजस्थानी छात्र परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला ,भाजपा नेत्री म्रदु रेखा चौधरी ने भी अभियान के प्रति समर्थन जाहिरकिया ,समारोह स्थल पर राज्यसभा सदस्य पुरुषोतम रुपाला ,मानवेन्द्र सिंह जसोल .विधायक मेवाराम जैन ,अर्जुनदान देथा ,प्रियंका चौधरी ,म्रदुरेखा चौधरी ,सहित सेकड़ो लोगो ने दस्तखत कर अपना समर्थन दिया

मरुधरा के महान संत इसरदास बारहट का जन्मोत्सव मनाया

 मरुधरा के महान संत इसरदास  बारहट का जन्मोत्सव मनाया 

हरिरस का पाठ घर घर में होय ....रुपाला 


बाड़मेर मरुधरा के महान संत और डींगल भाषा के महान कवी इसर्दास बारहट का ५५४ वा जन्मोत्सव उनकी जन्स्थाली भादरेस में शनिवार को आई श्री केंकू केसर गढ़वाड़ाके सानिध्य में मनाया गया ,संत इसर्दास के हज़ारो भक्त राजस्थान और गुजरात से समारोह में पंहुचे .समारोह में गुजरात से राज्यसभा सांसद पुरुषोतम रुपाला मुख्य आतिथ्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ .समारोह में क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,अर्जुनदान देथा ,नाहर सिंह जसोल ,करनीदान देथा ,नारायण बारेठ योगेश बोगसा अखेदान देथा जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने शिरकत की .समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुरुषोतम रुपाला ने कहा की मरुधरा के महान संत इसर दास जी की पावन जन्म धरा पर आकर शकुन मिला ,उन्होब्ने कहा की गुजरात में इसर दास के भक्ति ग्रन्थ हरीरस को भगवद गीता ,रामायण ,के समकक्ष पूजा जाता हें घर घर में हरिरस की वाणियाँ होती हें ,उन्होंने कहाकि महात्माओ से जुड़े चमत्कारों के बार में अक्सर सुनते हें मगर इसर दास की की सची घटनाओ से सब रूबरू हें ,इसरदासजी के भक्ति गीतों को आज भी प्रातः वेला में भजनों की भांति सूना जाता हें ,इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की यह इसरदासजी का ही चमत्कार हें की आज दो राज्यों का मिलन हुआ ,उन्होंने कहा की इसरदासजी जेसे संत सदियों में पैदा होते हें ,उनके प्रति लोगो की अगाध श्रधा उनके व्यक्तित्व को दर्शाती हें ,इसरदासजी की हरिरस और देवयान जेसे ग्रंथो की पूजा होती हें .उन्होंने कहा की इसरदासजी के हरिरस को सुन द्वारकाधीश भी प्रगट हो गए इससे ज्यादा इसरदासजी की भक्ति का प्रमाण क्या हो सकता हें.इस अवसर पर संत इसरदासजी के परिवार के सदस्य और बाड़मेर के पुलिस अधिक्ष राहुल बारहट ने कहा की समाज में आज विकास की जरूरत हें उन्होंने कहा की महात्मा इसरदास जी आदर्शो को अपना कर समाज में शिक्षा की अलख जगा सकते हें उन्होंने कहा की जरुरत हें एक व्यक्तित्व की जो लाखो लोगो की सोच को बदल सके ,राहुल ने कहा की चरण समाज को सरस्वती का वरदान प्राप्त हें ,इस अवसर पर बी बी सी के संवाददाता नारायण बारेठ ने कहा की आज़ादी के पेंसठ सालो में हमने बहूत विकास कर लिया ,धर्म की प्रति जीतनी आस्था लोगो में बड़ी उतनी ही संख्या जुर्म की बड़ी ,उन्होंने कहा की सवा सौ करोड़ का भारत पिछले पेंसठ सालो में कबीर ,मीरा ,विवेकानंद ,महात्मा गाँधी पैदा नहीं कर पाया यह दुर्भाग्य की बात हें इस अवसर परक्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने कहा की हमारा सौभाग्य हें की भादरेश की पावन धरा पर इसर्दास्जी जेसे संत ने जन्म लेकर विश्व में बाड़मेर को पहचान डी .उन्होंने कहा की इसरदास धाम के विकास के लिए वो हमेशा तत्पर हें . गुजरात से आये योगेश बोगसा ने कहा की इसारदासजी जेसे व्यक्तित्व सदियों में जन्म लेते हें ,भादरेश की पावन धरा पर इस महान सपूत ने जन्म लिया उनके प्रताप से भादरेश पुरे भारत को प्रकाश उपलब्ध करा रहा हें उन्होंने कहा की गुजरात में इसरदासजी के ग्रंथो की पुजा की जाती हें .उनके ग्रंथो का घर घर में पाठ किया जाता हें ,समारोह को नाहर सिंह जसोल ,राजवेस्ट के प्रबंधक कमलकांत रघुवीर सिंह बोगसा करनीदान देथा अर्जुन दान देथा ने भी संबोधित कर संत इसर्दास के जीवन पर प्रकाश डाला .समारोह को संबोधित करते हुए राजेन्द्र बारहट ने कहा की संत इसर्दास ने चारण कुल में जन्म लेकर अपनी कृतियों से विश्व भर में अमर हो गए उन्होंने कहा की डींगल भाषा के सरंक्षण की जरुरत महसूस की जा रही हें ,उन्होंने कहा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए सचे मनन से प्रयास करना होगा .समारोह से पूर्व संत इसरदास के मंदिर में आरती और प्रसाद विओत्रण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,मेजर पर्वत सिंह , प्रियंका चौधरी ,म्रदुरेखा चौधरी ,तेजदान देथा ,अखेदान चरण सहित बड़ी तादाद में मौजिज लोग उपस्थित थे ,कार्यक्रम का सञ्चालन राजेन्द्र बारहट ने किया

शुक्रवार, 20 जुलाई 2012

जिले के सभी सेंटरों पर लगे एक्टिव टेकर, निजी सहभागिता से एक्टिव टेकर लगाने वाला राज्य में बना पहला जिला

भ्रूण लिंग परीक्षण पर अब प्रशासन का शिकंजा
जिले के सभी सेंटरों पर लगे एक्टिव टेकर, निजी सहभागिता से एक्टिव टेकर लगाने वाला राज्य में बना पहला जिला

बाडमेर 20 जुलाई। कन्या भू्रण हत्या पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदों की पालना में जिले के सभी सोनोग्राफी सेंटरों पर एक्टिव टेकर लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही बाडमेर जिला राज्य का पहला जिला बन गया है जहां निजी सहभागिता से सभी टेकर सेंटरों पर लगाए गए हैं। वहीं सोनोग्राफी सेंटरों पर प्रभावी मोनिटरिंग के लिए एफ फार्म की ऑन लाईन एंट्रियां भी शुरू हो गई हैं। जिला प्रासन और स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयासों से उक्त कार्य निर्धारित तिथि से करीब एक पखवाड़े पहले पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रकि्रया के बाद निचत ही भू्रण लिंग परीक्षण पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी और वैद्यअवैद्य परीक्षणों पर प्रासन की सीधी नजर रहेगी। जिला कलेक्टर एवं पीसीपीएनडीटी की जिला समुचित प्राधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले में संचालित पंजीकृत 16 सेंटरों पर गत एक पखवाड़े के अंतराल में एक्टिव टेकर लगवा दिए गए हैं। सभी टेकर अंतरराष्ट्रीय कंपनी केयर्न इंडिया के सहयोग से मैग्नम ओप्स कंसल्टिंग कम्पनी द्वारा लगवाए गए हैं।
क्या होगा फायदा
जिले में संचालित हो रही निजी व सरकारी सोनोग्राफी माीनों पर एक्टिव टेकर लगने से मुख्यतः फायदा यह मिलेगा कि अब लिंग परीक्षण पर शतप्रतित रोक लगा पाना संभव हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि कन्या भू्रण हत्या के मामले में लिंग परीक्षण ही मुख्य समस्या थी, क्योंकि संबंधित परिवार लिंग परीक्षण के बाद कन्या होने की स्थिति में महिला का गर्भपात करवा देते थे। यही नहीं अब सोनोग्राफी माीन के साथ ही कोई तकनीाियन या डॉक्टर छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही अब लिंग जांच के मामलों में डाक्टरों और माता पिता को ट्रेस करना आसान हो जायेगा। यह सिस्टम लागू करने में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।
जिला कलेक्टर ने दिए थे आदेश
काबिलेगौर है जिला स्वास्थ्य भवन में 23 जून 2012 को स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से ऑन लाईन फार्म एफ तथा एक्टिव टेकर को लेकर प्रिक्षण कार्याला का आयोजन किया गया था। इस कार्याला में अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कन्या भू्रण हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त आदो दिए थे कि एक माह के भीतर एक्टिव टेकर लगाया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि एक्टिव टेकर एक माह के भीतर नहीं लगाए गए तो संबंधित सेंटर का लाइसेंस निलंबित एवं निरस्त कर दिया जाएगा।
यह फायदा होगा ट्रेकर से
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि एक्टिव ट्रेकर को लेकर पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किए थे। इसके बाद संपूर्ण राज्य में स्थित करीब 1800 सोनोग्राफी सेंटरों पर एक्टिव टेकर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एक्टिव ट्रेकर एक ऐसा सिस्टम है, जिसके जरिए सोनोग्राफी मशीन में होने वाली हर गतिविधि को रिकार्ड रखा जा सकेगा। यही नहीं कोई भी संचालक इसमें छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा, क्योंकि इसमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। जीपीएस सिस्टम के तहत प्राधिकारी का मोबाइल नम्बर फीड रहेगा और बंद या चालू होने की स्थिति में मैसेज के जरिए जानकारी प्राप्त होगी। मशीन खराब होने या अन्य गड़बड़ी की स्थिति में भी जीपीएस सिस्टम जानकारी संबंधित प्राधिकारी के पास पहुंचा देगा। एक्टिव ट्रेकर में सिर्फ एक तार से मशीन जोड़ी जा सकेगी। इसमें 1024 जीबी यानी एक टीबी स्पेस है, जिससे करीब दो वर्ष तक का रिकार्ड रहेगा। यही नहीं जीपीएस सिस्टम होने की वजह से अब कोई भी चिकित्सक सोनोग्राफी मशीन को एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा पाएगा।


3- एक एक्टिव ट्रेकर पर खर्च हुए करीब 25 हजार
जिला प्रासन एवं पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के साझे प्रयासों से केयर्न इंडिया द्वारा लगाए गए एक्टिव टेकर पर करीब 25 हजार रूपए खर्च किए गए हैं। सोनोग्राफी मशीन में एक्टिव ट्रेकर लगाने के लिए पुणे (महाराष्ट्र) की मैग्नम ओप्स कंसल्टिंग कम्पनी को कार्य दिया गया है। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदो के बाद 22 मई को राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी सोनोग्राफी मशीनों में एक्टिव टेकर लगाने के लिए चार महीने का समय निर्धारित किया था।

ट्राफिक नियमो की जानकारी कराने हेतु मास्टर ट्रेनर बुलाये


जिला कलेक्टर की अनूठी पहल 

ट्राफिक नियमो की जानकारी कराने हेतु मास्टर ट्रेनर बुलाये 

बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ0 वीना प्रधान ने जिले में बती सड़क दुर्घटनाओं के मध्ये नजर अनूठी पहल करते हुए विद्यार्थियों, टेक्सी चालकों व पानी के टैकर (टेक्टर) चालकों को ट्राफिक नियमों की जानकारी मास्टर ट्रेनर बुला कर कराई जाएगी। 
डॉ0 प्रधान ने बताया कि इन लोगों को ट्राफिक नियमों की जानकारी कराने के लिए केयर्न एनर्जी इण्डिया लिमिटेड के सौजन्य से मारूति उद्योग लिमिटेड गुड़गांव से मास्टर ट्रेनर्स बुलाए गए है। ये मास्टर ट्रेनर्स जिले की विभिन्न स्कूलों में समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर विद्यार्थियों को ट्राफिक नियमों की जानकारी कराएगे जिससे विद्यार्थियों द्वारा सावधानी पूर्वक वाहन नहीं चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। 
डॉ0 ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों के अतिरिक्त शहर के टैक्सी चालकों, पानी के टेंकर(ट्रेक्टर) चालकों को भी उक्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा ट्राफिक नियमों की जानकारी भाहर में केम्प लगाकर दी जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि विद्यार्थियों व वाहन चालकों को ट्राफिक नियमों की जानकारी के अभाव में वे वाहनों को सुरिक्षत ंग से नहीं चला पाते है जिससे दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। उक्त जानकारी कराने के पश्चात दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी। 
जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को उक्त जानकारी कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक बाड़मेर को पत्र लिखा है कि वे अपने अधिनस्थ समस्त विद्यालयो के प्राचार्यो/प्रधानाचार्यो को निर्देशित करें कि उक्त मास्टर ट्रेनर्स उनके विद्यालय में आए तो समस्त विद्यार्थियों को ट्राफिक नियमों की जानकारी दिलाने की व्यवस्था करे। 
जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को भी लिखा है कि वे टाफिक निरीक्षक को निर्देशित करें कि उक्त मास्टर टेनर्स द्वारा ट्राफिक नियमों की जानकारी दिए जाने हेतु कैम्प लगाने के दौरान समस्त टेक्सी चालकों एवं पानी के टेंकर(टेक्टर) चालकों को कैम्प में जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें। 
जिला कलेक्टर ने हाल ही में जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं के घटित होने के कारणों में मुख्य कारण ट्राफिक नियमों की जानकारी नहीं होना महसूस किया गया जिसके कारण उन्होंने अपनी ओर से पहले करते हुए ट्राफिक नियमों की जानकारी कराने के लिए यह व्यवस्था की है।0- 
अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 27 जुलाई को 
बाडमेर 20 जुलाई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 27 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून व भांति व्यवस्था, बिजली, पानी, िक्षा, परिवहन, रसद आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। 

मेघवाल परिषद् के छात्रावास का शिलान्यास रविवार को राजस्व मंत्री सहित कई नेता करेंगे शिरकत

मेघवाल परिषद् के छात्रावास का शिलान्यास रविवार को राजस्व मंत्री सहित कई नेता करेंगे शिरकत 


बाड़मेर राजस्थान मेघवाल परिषद् के छात्रावास का शिलान्यास समारोह रविवार को आयोजित किया जायेगा ,समारोह में राजस्व मंत्री सहित कई नेता शिरकत करेंगे .समिति के अध्यक्ष बी आर सोलंकी ने बताया की सीमावर्ती बाड़मेर जिले के रामसर तहसील मुख्यालय पर मेघवाल समाज के विकास एवम शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए राजस्थान मेघवाल परिषद् छात्रावास शाखा रामसर में छात्रावास का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जा रहा जिसमे राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी .अल्प संख्यक मामलात मंत्री अमिन खान सांसद हरीश चौधरी ,अनुसूचित जाती के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल .चौहटन विधायक पदमाराम ,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित कई नेता शामिल होंगे .समारोह रविवार प्रातः ग्यारह बजे आयोजित होगा