शनिवार, 21 जुलाई 2012

मादक पदार्थ के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

/पाली.संभाग के विभिन्न जिलों में पुलिस ने नशीले पदार्थो के कारोबार व तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 21 किलो अफीम का दूध, करीब दो किलो गांजा, साढ़े तीन क्विंटल डोडा-पोस्त, 100 ग्राम चरस और बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है।  
आईजी (जोधपुर रेंज) डीसी जैन ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पाली एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा के निर्देशन में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान सोजत के रास्ते बैंगलुरु की ओर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया। तलाशी में पुलिस को चूने के कट्टों से भरे इस ट्रक में दो प्लास्टिक के कट्टों में रखा 21 किलो अफीम का दूध मिला।

पाली कोतवाली पुलिस ने ट्रक में सवार पीपाड़ सिटी थानांतर्गत खोखरिया निवासी महेशराम विश्नोई पुत्र भंवरलाल, पांचवा खुर्द निवासी शिवाराम गुर्जर व उसके बेटे सुखाराम गुर्जर और श्रवण राम विश्नोई पुत्र भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह, सदर थाना पुलिस की टीम ने गुरलाई से डेंडा तिराहा की तरफ पैदल जा रहे गुरलाई निवासी अजीत सिंह पुत्र चंदनसिंह को पकड़ा। तलाशी में उसके पास 1.950 ग्राम गांजा व 100 ग्राम चरस बरामद हुई।

उधर, सिरोही एसपी लवली कटियार के निर्देशन में रेवदर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान सिलदर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो को रोका। इसकी तलाशी में पुलिस को 19 बोरों में भरा 358 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी व डोडा पोस्त जब्त कर गाड़ी में सवार तस्कर सांचौर के जाखल निवासी हनुमानाराम पुत्र पूनमाराम और पूर निवासी मोहनलाल विश्नोई पुत्र ठाकराराम को गिरफ्तार कर लिया।

तस्कर यह माल चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर लेकर जा रहे थे। जब्त माल की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है। वहीं, प्रशिक्षु आरपीएस नरेंद्र चौधरी की टीम ने एक बोलेरो में अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के 571 पव्वे व 50 बोतल अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर इसके चालक की तलाश शुरू की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें