जिला कलेक्टर की अनूठी पहल
ट्राफिक नियमो की जानकारी कराने हेतु मास्टर ट्रेनर बुलाये
बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ0 वीना प्रधान ने जिले में बती सड़क दुर्घटनाओं के मध्ये नजर अनूठी पहल करते हुए विद्यार्थियों, टेक्सी चालकों व पानी के टैकर (टेक्टर) चालकों को ट्राफिक नियमों की जानकारी मास्टर ट्रेनर बुला कर कराई जाएगी।
डॉ0 प्रधान ने बताया कि इन लोगों को ट्राफिक नियमों की जानकारी कराने के लिए केयर्न एनर्जी इण्डिया लिमिटेड के सौजन्य से मारूति उद्योग लिमिटेड गुड़गांव से मास्टर ट्रेनर्स बुलाए गए है। ये मास्टर ट्रेनर्स जिले की विभिन्न स्कूलों में समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर विद्यार्थियों को ट्राफिक नियमों की जानकारी कराएगे जिससे विद्यार्थियों द्वारा सावधानी पूर्वक वाहन नहीं चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
डॉ0 ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों के अतिरिक्त शहर के टैक्सी चालकों, पानी के टेंकर(ट्रेक्टर) चालकों को भी उक्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा ट्राफिक नियमों की जानकारी भाहर में केम्प लगाकर दी जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि विद्यार्थियों व वाहन चालकों को ट्राफिक नियमों की जानकारी के अभाव में वे वाहनों को सुरिक्षत ंग से नहीं चला पाते है जिससे दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। उक्त जानकारी कराने के पश्चात दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी।
जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को उक्त जानकारी कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक बाड़मेर को पत्र लिखा है कि वे अपने अधिनस्थ समस्त विद्यालयो के प्राचार्यो/प्रधानाचार्यो को निर्देशित करें कि उक्त मास्टर ट्रेनर्स उनके विद्यालय में आए तो समस्त विद्यार्थियों को ट्राफिक नियमों की जानकारी दिलाने की व्यवस्था करे।
जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को भी लिखा है कि वे टाफिक निरीक्षक को निर्देशित करें कि उक्त मास्टर टेनर्स द्वारा ट्राफिक नियमों की जानकारी दिए जाने हेतु कैम्प लगाने के दौरान समस्त टेक्सी चालकों एवं पानी के टेंकर(टेक्टर) चालकों को कैम्प में जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें।
जिला कलेक्टर ने हाल ही में जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं के घटित होने के कारणों में मुख्य कारण ट्राफिक नियमों की जानकारी नहीं होना महसूस किया गया जिसके कारण उन्होंने अपनी ओर से पहले करते हुए ट्राफिक नियमों की जानकारी कराने के लिए यह व्यवस्था की है।0-
अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 27 जुलाई को
बाडमेर 20 जुलाई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 27 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून व भांति व्यवस्था, बिजली, पानी, िक्षा, परिवहन, रसद आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें