शनिवार, 21 जुलाई 2012

मासूम की हत्या, जल्द होगा राजफाश

मासूम की हत्या, जल्द होगा राजफाश
जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शुक्रवार को पत्थर से सिर कुचल कर 13 वर्षीय बालक की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। उसने हत्या में मृतक के परिजनों के नजदीकी व्यक्ति पर शक की आशंका जताते हुए शीघ्र ही मामले का खुलासा होने का दावा किया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद बालक का शव परिजनों को सौंप दिया। इस हत्या की धमकी बालक के पिता को चार दिन पहले मिली थी और उसने इसकी शिकायत पुलिस को भी की थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

डीसीपी उत्तर महेन्द्र चौधरी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंहपुरा खोर गांव में शुक्रवार को गोवर्घन सैनी का छोटा पुत्र गोविंद सैनी(13) घर के बाहर साइकिल चला रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। बाद में परिजनों को करीब एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे गोविंद का शव पड़ा होने की सूचना मिली। उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। घटना के बाद मृतक के पिता ने निकटवर्ती तीन लोगों पर शक जाहिर किया था। उन तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस को पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या के कारणों व अभियुक्तों का खुलासा कर दिया जाएगा।

जमवारामगढ़ के कुशलपुरा की भगवती के नाम सिम
गोविंद की हत्या के बाद विरोध को देखते हुए पुलिस ने जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी। उसकी जानकारी निकलवाई तो वह जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के कुशलपुरा गांव निवासी भगवती पत्नी छोटेलाल के नाम से जारी करवाई गई थी। पुलिस मोबाइल सिम जारी करवाने वाले को तलाश रही है। जबकि स्थानीय दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घर के बाहर साइकिल चला रहा था
घटना जयसिंहपुरा खोर की है। यहां रहने वाले गोवर्धन सैनी ने बताया कि उनका सबसे छोटा पुत्र गोविंद सैनी (13) शुक्रवार को घर के बाहर साइकिल चला रहा था। परिजनों का ध्यान हटा और कुछ देर बाद गोविंद कहीं गायब हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा है। लोग वहां पहुंचे तो देखा कि गोविंद का सिर पास ही पड़े पत्थर से कुचला गया था। उसकी साइकिल भी कुछ ही दूर पटकी मिली।

बेटियों की सगाई न तोड़ी तो...
गोवर्धन ने बताया कि दस दिन पहले उसने दोनों बेटियों का रिश्ता तय किया था। शनिवार को सगाई होनी थी। रिश्ता तय होने के तीन-चार दिन बाद उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कर सगाई तोड़ने को कहा और ऎसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उसने 16 जुलाई को पुलिस में शिकायत की तो थाने वालों ने शिकायत लेकर रख ली, कोई कार्रवाई नहीं की। गोवर्धन का कहना था कि पुलिस बैठी रही और धमकी देने वाले ने उसके बेटे को छीन लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें