दिनेश मांजू हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी हरेन्द्रसिंह गिरफ्तार
बाड़मेर बीते साल माफिया दिनेश मंजू हत्याकांड के लम्बे अरसे से फरार आरोपी हरेन्द्र सिंह को बाड़मेर पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार किया राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण संख्या 04/01.01.2011 धारा 147, 149, 323, 307, 302, 365, 201, 120बी भादसं पुलिस थाना सदर बाड़मेर में दिनेश मांजू हत्याकाण्ड में वांछित चल रहे मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें श्री कैलाशचंद नि.पु. थानाधिकारी सदर बाड़मेर, श्री निरंजन प्रतापसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी, श्री सुमेरसिंह उ.नि. थाना कोतवाली, श्री गोपालसिंह हैड कानि. व पन्नाराम हैड कानि. को शामिल किया गया। जिनके द्वारा भरषक प्रयत्न कर पुलिस दल के सदस्य श्री निरंजन प्रतापसिंह उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 20.07.12 को प्रकरण में मुख्य अभियुक्त हरेन्द्रसिंह पुत्र केसरसिंह जाति राजपूत निवासी आम्बलिया पुलिस थाना नाणा जिला पाली जो लम्बे समय से फरार चल रहा था को जिला उदयपुर में दस्तयाब किया गया। जिसे दिनांक 21.07.12 को थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा बाद अनुसंधान व पूछताछ के मुलजिम हरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम हरेन्द्रसिंह की गिरफ्तारी पर श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा 4000/रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा लम्बे समय से बहुचर्चित दिनेश मांजू गैंगवार हत्या के प्रकरण में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।