घणा टाबर, घणो दुःख’’
जनसंख्या पखवाड़े के तहत एमबीसी गल्र्स कॉलेज में रौचक स्पर्द्धाएं, प्रश्नोत्तरी में चार गु्रप रहे विजेता
बाडमेर। विश्व जनसंख्या पखवाड़े के तहत स्कूलकॉलेजों में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की फेहरिस्त में शुक्रवार को आखिर कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग और एमबीसी गल्र्स कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना अनुभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने ब़चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी स्पर्द्धा में दस गु्रप सहित कॉलेज की सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें गु्रप सी व एफ संयुक्त रूप से प्रथम, गुप्र बी द्वितीय तथा गु्रप ए तृतीय स्थान पर रहा। पोस्टर एवं निबंध स्पर्द्धा में भी छात्राओं ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर गंभीरता पूर्वक चिंता जाहिर की। छात्राओं ने ॔॔घणा टाबर, घणो दुःख’’ की थीम पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि मुलतानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्पर्द्धा में अतिथि के तौर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हुकमाराम सुथार, व्याख्याता उदयसिंह, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई व आशा समन्वयक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आयुष अधिकारी डॉ. अनिल झा ने किया। सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि छात्राओं ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस राष्ट्रीय समस्या को लेकर गंभीरता दिखाएंगी और हर संभव प्रयास कर इस सामाजिक समस्या के बारे में आमजन को जागरूक करेंगी। आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के मुताबिक प्रश्नोत्तरी में नेहा, रवीना, पंकज, कृतिका, नीशा अशोक, दिव्या, पवनी व नीशा विजेता रही। वहीं निबंध में चंद्रा कंवर, दिव्या चौधरी, भावना, रविना बागड़ी, कंचन राठौड़ व अन्य तथा पोस्टर स्पर्द्धा में अनेक छात्राओं ने बेहतरीन अभिव्यक्ति दी। सोमवार से शुक्रवार तक हुई उक्त सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 24 जुलाई को पखवाड़े के समापन समारोह पर जिला स्वास्थ्य भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।
जनसंख्या पखवाड़े के तहत एमबीसी गल्र्स कॉलेज में रौचक स्पर्द्धाएं, प्रश्नोत्तरी में चार गु्रप रहे विजेता
बाडमेर। विश्व जनसंख्या पखवाड़े के तहत स्कूलकॉलेजों में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की फेहरिस्त में शुक्रवार को आखिर कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग और एमबीसी गल्र्स कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना अनुभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने ब़चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी स्पर्द्धा में दस गु्रप सहित कॉलेज की सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें गु्रप सी व एफ संयुक्त रूप से प्रथम, गुप्र बी द्वितीय तथा गु्रप ए तृतीय स्थान पर रहा। पोस्टर एवं निबंध स्पर्द्धा में भी छात्राओं ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर गंभीरता पूर्वक चिंता जाहिर की। छात्राओं ने ॔॔घणा टाबर, घणो दुःख’’ की थीम पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि मुलतानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्पर्द्धा में अतिथि के तौर पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हुकमाराम सुथार, व्याख्याता उदयसिंह, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई व आशा समन्वयक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आयुष अधिकारी डॉ. अनिल झा ने किया। सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि छात्राओं ने जनसंख्या वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस राष्ट्रीय समस्या को लेकर गंभीरता दिखाएंगी और हर संभव प्रयास कर इस सामाजिक समस्या के बारे में आमजन को जागरूक करेंगी। आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के मुताबिक प्रश्नोत्तरी में नेहा, रवीना, पंकज, कृतिका, नीशा अशोक, दिव्या, पवनी व नीशा विजेता रही। वहीं निबंध में चंद्रा कंवर, दिव्या चौधरी, भावना, रविना बागड़ी, कंचन राठौड़ व अन्य तथा पोस्टर स्पर्द्धा में अनेक छात्राओं ने बेहतरीन अभिव्यक्ति दी। सोमवार से शुक्रवार तक हुई उक्त सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 24 जुलाई को पखवाड़े के समापन समारोह पर जिला स्वास्थ्य भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें