रविवार, 15 जुलाई 2012

कार ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचला


कार ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचला

कालूड़ी सरहद में हुआ हादसा, आक्रोशित ग्रामीणों ने मेगा हाइवे पर दो घंटे लगाए रखा जाम



बालोतरा स्टेट मेगा हाईवे पर कालूड़ी सरहद में शनिवार देर शाम करीब आठ बजे एक अनियंत्रित कार ने साइकिल पर आ रहे पिता-पुत्र को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। एसडीएम, थानाधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब दस बजे जाम खुलवाया। इसको लेकर सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार कालूड़ी निवासी चूनाराम (40) पुत्र देवाराम गोद पुत्र बगदाराम मेघवाल व उसका पुत्र सवाराम (15) पुत्र चूनाराम अपने खेत से साइकिल पर घर लौट रहे थे। इस दौरान सिणधरी की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक कार को वापस सिणधरी की ओर ले भागा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चूनाराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बालक सवाराम कार के अगले हिस्से में फंस गया, जो करीब तीन किलोमीटर आगे सड़क किनारे जाकर गिरा। जहां उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने कालूड़ी से करीब दो किलोमीटर सिणधरी की ओर घटना स्थल पर जाम लगा दिया। इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कार को कालूड़ी से आगे सिणधरी की तरफ टोल नाके पर रुकवा दिया गया, जबकि कार चालक भाग खड़ा हुआ। मौके पर बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूसरिया, बालोतरा थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी मय जाब्ता व सिणधरी थाने से भी पुलिस पहुंची।

बाड़मेर समाचार डायरी ..आज के समाचार


बाड़मेर समाचार डायरी ..आज के समाचार 




राठौड़ थार छात्रसंघ के प्रदेश मंत्री मनोनीत

बाड़मेर. क्षेत्रीय संगठन थार छात्रसंघ की बैठक शनिवार को स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह इंद्रोई ने बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की। इसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता विनयप्रतापसिंह राठौड़ बाड़मेर आगोर को प्रदेश मंत्री व निवर्तमान जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह आंटा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इंद्रोई ने बताया कि संगठन स्कूल व कॉलेज स्तरीय विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोडऩे की बात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। जिला संयोजक हिंदूसिंह तामलोर ने जिले के स्कूल व कॉलेज स्तरीय मुद्दों पर चलाए जा रहे आंदोलनों की जानकारी दी। बैठक में विरेंद्रपालसिंह चूली, गिरधरसिंह राव, कल्याणसिंह चूली, दिलीपसिंह कपूरड़ी, लोकेंद्रसिंह ढीमा, अवतारसिंह इंद्रोई, अशोक सारला, दिनेश सोनी, नरेंद्र खत्री सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ग्रीन बाड़मेर के तहत पौधारोपण १७ को

बाड़मेर. प्रशासन की ओर से तैयार किए गए ग्रीन बाड़मेर अभियान के कई स्कूल भी भागीदार बनेंगी। सोमवार से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत मंगलवार को निकटवर्ती राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर आगोर में अलग-अलग प्रकार के १०१ पौधे लगाए जाएंगे। प्रधानाचार्य चूनसिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन व कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के आतिथ्य में विद्यालय परिसर में पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों की बड़े होने तक सार-संभाल की जाएगी।

जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज

बाड़मेर. गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर निवासी नारायणदास सिंधी ने मामला दर्ज करवाया कि गांधव हाईवे पर उसका पेट्रोल पंप है। इसके पीछे उसकी तीन बीघा जमीन खाली पड़ी थी। जिस पर गांधव कलां निवासी भल्लाराम पुत्र धूणाराम कुम्हार वगैरह 3 जनों ने अनधिकृत प्रवेश कर खेत जोतकर कब्जा कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जीप चोरी होने का मामला दर्ज

बाड़मेर. गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में शनिवार को जीप चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मौखाब निवासी देरामाराम पुत्र दजाराम भील ने रिपोर्ट पेश बताया कि उसकी जीप गुड़ामालानी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी थी। जहां से गुड़ामालानी निवासी पांचाराम पुत्र रामकेन विश्नोई सहित पांच जने जीप चोरी कर ले गए।

नकदी व कान की लौंग लेकर भागे चोर

बाड़मेर. बायतु थाना क्षेत्र में शनिवार को रास्ते में जा रहे एक जने से नकदी व कान की लौंग छीनकर ले जाने मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पनावड़ा निवासी खेमाराम पुत्र हुकमाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह शुक्रवार को करीब दस बजे बायतु से घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसकी गाड़ी पंचर हो गई। तभी कोलू की ओर से आई एक बाइक उसके पास रूकी, जिसपर सवार दो जनों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसके पास से कान की लौंग व 62 हजार रुपए लेकर भाग गए।

विक्रमसिंह

विनयप्रतापसिंह










पानी सिर के ऊपर चढ़ रहा है: कर्नल


पानी सिर के ऊपर चढ़ रहा है: कर्नल


कांग्रेस की कड़ी से कड़ी जोडऩे से लोगों को नहीं मिला फायदा, लिफ्ट केनाल परियोजना को लेकर कर्नल ने किया शक्ति-प्रदर्शन, चौखला में मुख्यमंत्री व बाड़मेर विधायक पर साधा निशाना



 बाड़मेर 'राज्य में कांग्रेस को जिताने के बाद लोगों ने केंद्र में भी कांग्रेस को जिताकर कड़ी से कड़ी जोड़ी। लेकिन फिर भी जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। जनता की वाजिब समस्याओं के लिए अपनों से लडऩे में तकलीफ होती हैं, लेकिन पानी सिर के ऊपर चढ़ रहा है तो अब सरकार के खिलाफ भी बोलना पड़ रहा है।'

यह बात बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने कही। वे ग्राम पंचायत चौखला में बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के पानी को बाड़मेर शहर के साथ बायतु क्षेत्र के गांवों को भी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। कर्नल ने बातों ही बातों में एक बार फिर कांग्रेस की ही सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए अपनी ताकत का अहसास करवाया।

बायतु क्षेत्र के 151 गांवों की उपेक्षा क्यों: कर्नल ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को इसलिए वोट दिए थे कि पानी की समस्या का समाधान होगा। लेकिन अब बायतु के 151 गांवों को वंचित किया जा रहा हैं। जबकि योजना के पहले चरण में ये गांव शामिल है। वहीं चौखला में बनने वाले हेडवक्र्स को भाडखा में बनवाया जा रहा है। कर्नल ने कहा कि सरकार तीन महीने में बायतु की जनता को पानी मुहैया करवाएं, अन्यथा हमें पानी लेना आता है।

...तो दो वर्ष पहले ही मिल जाता पानी

सोनाराम ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधायक मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पीएचईडी में बायतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के वर्चस्व होने के कारण लिफ्ट केनाल में बाड़मेर व शिव के बजाय बायतु को वरियता दी जा रही है। लेकिन मैं कहता हूं कि दबदबा होता तो बायतु को दो साल पहले ही पानी मिल जाता। महापंचायत में मेवाराम जैन की ओर से मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री को लिखे गए पत्रों की कॉपियां बांटी गई।

आंकड़े नहीं जमीन पर देखो

राज्य सरकार की ओर से उपलब्धियों के आंकड़े जारी करने को लेकर कर्नल ने कहा कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहे हैं। बायतु क्षेत्र में पेयजल किल्लत व विद्यालयों में अध्यापकों के खाली पद भरने को लेकर सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया। मुझे जनता ने चुना है, मैं किसी सरकार या मुख्यमंत्री का गुलाम नहीं हूं। अब सरकार के किसी विधायक या मंत्री से बात करने की जरूरत नहीं है। कर्नल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने की भी बात कही।

शनिवार, 14 जुलाई 2012

"इंडियाज गॉट टेलेंट" में जज बनेंगी सनी

"इंडियाज गॉट टेलेंट" में जज बनेंगी सनीमुंबई। फि ल्म जिस्म-2 के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन एक बार फिर धमाल मचाने वाली है। खबर है कि सनी लियोन रियलिटी शो इंडियाज गॉट टेलेंट में गेस्ट जज बनेंगी।

सूत्रों के अनुसार रियलिटी शो इंडिया गॉट टैलेंट में सनी लियोन, एक्टर रितेश देशमुख व किरण खेर के साथ गेस्ट जज के रूप में नजर आएंगी। मालूम हो कि शो के पिछले सीजन में धर्मेन्द्र भी जज के रूप में काम कर चुके है।

गौरतलब है कि रियलिटी शो बिग बॉस के सुर्खिया में आई सनी लियोन अपनी बॉलीवुड फिल्म "जिस्म-2" के लिए भी काफी चर्चा में रही है। वही कहा जा रहा है कि वे जल्द ही भारत आ रही है और वह फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेंगी।

उल्लेखनीय है कि सनी लियोन को नए-नए प्रोजेक्ट हाथ लग रहे है। अदाकार शेखर सुमन फिल्म "हार्टलेस" में अपने बेटे अध्ययन सुमन के अॅपोजिट सनी लियोन को लेने का विचार कर रहे है

प्रज्ञा ठाकुर को केंसर

प्रज्ञा ठाकुर को केंसर
भोपाल। मालेगांव बम धमाके और देवास में हुए सुनील जोशी हत्याकांड की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को केंसर हो गया है। उनका इलाज पिछले कई दिनों से भोपाल के विवेकानंद रिजनल स्पाइन सेंटर में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


सुनील जोशी हत्याकांड मामले में भोपाल के केंद्रीय जेल में 13 मार्च से प्रज्ञा ठाकुर बंद हैं। 26 जून को वे जेल में अचानक बेहोश हो गई थी। तब जेल प्रशासन ने उन्हें बीएमएसआरसी में भर्ती कराया था। इसके बाद उनकी ओर से जिला अदालत में निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आवेदन लगाया गया था। अदालत से मिली अनुमति के बाद उन्हें विवेकानंद रिजनल स्पाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें रीढ़ की हaी में दर्द होने की शिकायत थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि उनके गले और सीने में गठान है। गठान का ऑपरेशन कर नमूना जांच के लिए मुम्बई के ब्रिच केंडी अस्पताल भेजा गया था। वहां से आई रिपोर्ट में प्रज्ञा ठाकुर को केंसर होने की पुष्टि हुई है।


मुम्बई से गुरूवार को आई रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें केंसर है। प्रज्ञा ठाकुर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जल्द ही केंसर का इलाज शुरू किया जाएगा।
-पुरूष्ाोत्तम पंजवानी, प्रज्ञा ठाकुर के वकील

जसवंत होंगे भाजपा के उम्मीदवार

जसवंत होंगे भाजपा के उम्मीदवार
जसवंत सिंह के नाम की आज होगी उपराष्ट्रपति पद के दावेदारी की घोषणा

बाड़मेर भाजपा के वरिष्ट राष्ट्रीय नेता जसवंत सिंह भाजपा की और से उप राष्ट्रपति पद के उम्मेदवार होंगे .भाजपा के राष्ट्रिय सूत्रों के अनुसार यु पी ऐ के हामिद अंसारी के नाम की घोषणा के बाद भाजपा ने जसवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया हें .सूत्रानुसार जसवंत सिंह के नाम पर कई दलों की सहमति हें .उप राष्ट्रपति की दावेदारी से पूर्व जसवंत सिंह ने ममता बनर्जी ,जया ललिता ,मुलायम सिंह यादव,शरद पंवार ,नवीन पटनायक से बात कर चुके हें वही राज्य सभा में ऍन डी ऐ बहुमत में हें ,उप राष्ट्रपति पद के लिए जसवंत सिंह के नाम की घोषणा आज मध्य रात्रि को किये जाने की संभावना हें

पति की 'हैवानियत': शक हुआ तो पत्नी को पिलाया पेशाब


बे
गलुरु. पश्चिम बंगाल के विश्व भारती परिसर के एक स्कूल के छात्रावास में बिस्तर गीला करने पर एक छात्रा को पेशाब पीने की सजा मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बेंगलुरु में एक पति द्वारा अपनी पत्‍नी को अपना पेशाब पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 
जानकारी के मुताबिक पति को अपने पत्‍नी के चरित्र पर शक था। इसिलए वह उसे प्रताड़ित करने के लिए अपना पेशाब पीने के लिए मजबूर करता था। महिला द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट करता था। महिला के ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की भी मांग की जा रही है।
पीड़ित महिला के मुताबिक, शादी के बाद से पति उसके चरित्र पर शक करने लगा था। वह उस पर वेश्यावृति का आरोप लगाता था। उसे किसी और पुरुष से बात तक नहीं करने देता था। उसके फोन कॉल डिटेल्स चेक करता। उसको यह भी शक है कि पड़ोसी के साथ पत्नी के नाजायज संबंध हैं।
महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा कहता है कि वह खूबसूरत नहीं है। उसके सामने ही दूसरी औरतों से आपत्तिजनक बातें करता है। जुल्म की इंतहा तो तब हो गई जब पीरियड्स के दौरान भी उसने जबर्दस्ती पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसको जबरन पेशाब पिलाया। महिला इस वजह से मायके आ गई है और इंसाफ की गुहार लगा रही है।

पत्नी के बेवफाई से परेशान पति ने की आत्महत्या

जोधपुर। बेवफा पत्नी के गम को सीने पर रख कर जीने की बजाए आत्म हत्या करने वाले पति की बीवी को हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया है। यह आदेश न्यायाधीश निशा गुप्ता ने प्रार्थिया गजनेर रोड बीकानेर निवासी आरोपी किरण स्वामी की ओर से दायर जमानत आवेदन की सुनवाई में दिए।

मामले के अनुसार पुलिस थाना सदर बीकानेर में महेन्द्र कुमार पुत्र तुलसी राम ने 22 मई 2012 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई विनोद की शादी किरण के साथ 12 वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी उसे आए दिन तंग करती रहती थी। पिछले छह माह से वह ज्यादा परेशान था। पहले भाई ने किसी नहीं कहा। लेकिन इन दिनों में बताया कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ नाजायज संबंध है। सुबह जब वह पत्नी को छोडऩे गया तो उसे कुछ लोगों ने डराया धमकाया और कहा कि किरण को कुछ कहने की जरूरत नहीं है, वह जो कुछ कर रही है उसे करने दो। इससे डर कर उसने फांसी का फंदा लगा लिया। अदालत में किरण स्वामी की जमानत का विरोध करते हुए सरकारी अधिवक्ता अनिल जोशी ने कहा कि मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी के वैन के ड्राइवर के साथ नाजायज संबंध है वह मुझे तंग व परेशान करती है, लेकिन उसके बिना रह नहीं सकता, इसलिए वह जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि मृतक ने पत्नी की वजह से आत्महत्या की।

जैसलमेर चोरी का आरपी गिरफतार



जैसलमेर  चोरी का आरपी गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता विश्नाई ने बताया कि दिनांक 04 जुलाई 2012 की रात्री में रामदेवरा में मांगीलाल लौहार के घर से अज्ञात चोर 2000 रूपये व कुछ गहना घर से चोरी कर ले गये थे जिस पर उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार श्री विपिन कुमार वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में पुलिस चौकी रामदेवरा प्रभारी श्री हुकमसिंह उ0नि0 श्री चनणाराम हैड कानि0 श्री मोहनलाल कानि0, श्री जगमालसिंह कानि0 श्री महावीरसिंह कानि0 व सुरेश कुमार कानि0 की टीम का गठन किया गया जिस पर दिनांक 13.7.2012 को मुखबिर ईतला पर बाल अपचारी मदन व रामु से पुछताछ की गई दौरान पुछताछ अपना जुर्म स्वीकार किया व वारदात में मुकेश भील निवासी चांदपाल जोधपुर का वारदात में शरीक होना बताया जिस पर मुकेश को दिनांक 13.7.2012 को गिरफतार किया गया जिसको आज न्यायालय में पुलिस अभिरक्षा के लिये पेश किया जावेगा व बाल अपचारीगण को न्यायालय में पेश किये जिन्हे बाल सम्पे्रक्षण गृह जैसलमेर भेजे गये। 

मनुष्य पहले से कहीं ज्यादा



मनुष्य पहले से कहीं ज्यादा
अरुण शर्मा 

बचपन में

देखा था

कन्दरा भित्ति चित्र एक

एक आदि मानव

कंधे पे लिए

प्रस्तर गदा

बहशी सा

ले जा रहा था

निर्ममता से घसीटता

असहाय महिला को

बालों से खींचता

और क्लास टीचर ने

आश्वत

पीछेसे कंधे से झाँकते कहा था –

देखा कैसा पशु था मनुष्य!



बेचैन प्रश्न ये उठता है

क्या कुछ परिवर्तन हुआ है

जबकि इतने बेरहम बलात्कार

जिनकी चित्कार

पूरा मिडिया

बारम्बार

दिन-ब-दिन लगातार

हमारे कानों पर

बरसाता रहता है

और हर रोज

पहले से भी कहीं और खौफनाक

दिल दहला देने वाली दिखा तस्वीर

जो कर देती है तार तार

हर मानवीय मूल्य

और देती है बेरहमी से चीर

दिल दिमाग और जिगर

भरती ऐसी दहशत



कि

गहरी नीद में चौंक

कहीं किसी शयनकक्ष में

घबराई माँ

बगल में सोई बेटी को

बौखलाई छूती है

और अपनी बेटी को

बगल में चैन से सोती पा

आश्वत हो पुनः सोती है

इस संदेह के साथ



उस क्षण

कहीं न कहीं

इस सीता के देश में

कितने दुर्योधन

हर नारी का

सरेआम

चीरहरण में लगे हुए हैं

भले वो गौहाटी का जनपथ हो

यूपी, हरयाणा की कोई खाप हो

देश के किसी थाने की बात हो

शांतिनिकेतन की आक्रान्ति हो

हर जगह

कहीं किसी महिला को

उसी कन्दरा के भित्ति चित्र का

हुबहू द्योतक बनाया जारहा है

और बताया जा रहा है

मनुष्य पहले से कहीं ज्यादा

सभ्य हो गया है

क्योंकि उसने बोसोन ढूँढ लिया है

और अपनी आकाशगंगा के बाहर

कदम रख दिया है

और जीव क्लोन तो

कभी का कर लिया है



मैं तसल्ली भी नहीं कर सकता

कि मैं महिला नहीं हूँ –

या कर लूँ?



मेरी नपुन्गस्ता

मुझपर हँस रही है!

डॉ. शर्मा

बाड़मेर विवाहिता को भगा के ले गए

बाड़मेर विवाहिता को भगा के ले गए
बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को भागकर ले जाने का मामला दर्ज किया जाकर जांच आरम्भ की गयी हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आसूराम पुत्र मोहनराम जाट नि. खड़ीन ने मुलजिम वीराराम पुत्र देवाराम जाट नि. धारासर चौहटन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पत्नि को जबरदस्ती भगा कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

महिला की सड़क दुर्घटना मे मौत

महिला की सड़क दुर्घटना मे मौत
बाड़मेर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गोलाराम पुत्र भाखराराम विश्नोई नि. डोली कला ने मुलजिम महेन्द्र पुत्र बाबूलाल माली नि. कवासपुर, पीपाड़ सीटी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन इण्डिका कार नम्बर आरजे 19 टीए 3578 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर पेदल जा रही मुस्तगीस की मॉ के टक्कर मारना घायल करना व दोराने ईलाज मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर अवेध शराब का जखीरा बरामद दो गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

बाड़मेर अवेध शराब का जखीरा बरामद दो गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा अवेध शराब और माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को शिव पुलिस ने अवेध शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना शिव पर मुखबीर ईतला मिली के सरहद साजीतड़ा के पास लिफ्ट ट्रक पल्टी खाया हुआ है जो शराब व ईटो से भरा हुआ जिसके पास एक सफेद रंग की बीट गाड़ी में 2 व्यक्ति निगरानी कर रहे है जिसपर श्री सुखराम नि.पु. मय पुलिस पार्टी थाना शिव द्वारा तुरन्त सरहद साजीतड़ा पहुंचे जहां एक लिप्ट ट्रक नम्बर आरजे 19 जीए 7486 पल्टी खाया हुआ था जिसके पास खड़े 2 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर बीट कार नम्बर आरजे 19 टीसी 500 में बैठकर भागने लगे जिसका पीछा किया जाकर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. मगसिंह पुत्र नीम्बसिंह राजपूत नि. हापो की ़ाणी, जालीपा व. रामाराम पुत्र रूपाराम जाट नि. बायतू चिमनजी होना बताया तथा दोनो व्यक्तियों द्वारा शराब से भरे वाहन की निगरानी करना व लिफ्ट ट्रक गिरधरसिंह पुत्र हाकमसिंह राजपूत नि. जसाई का होना तथा चालक का नाम मगाराम पुत्र गज्जाराम जाट नि. खड़ीन होना बताया। ट्रक में भरी ईटो के नीचे से अवेध शराब को निकलवाया जाने पर अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित 301 बोतल ब्ल्यूमून, चण्ड़ीग़ निर्मित 7442 पव्वें ड्राईजीन शराब व हरीयाणा निर्मित 2376 केन बीयर हेवर्ड 5000 भरी हुई पाई गई। जिसपर दोनो मुलजिमो को गिरफ्तार किया जाकर दोनो वाहनो व अवेध शराब को पुलिस कब्जा में लिया जाकर पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पति, पत्नी और वो के ट्राएंगल में लवचाइल्ड का ट्विस्ट


अहमदाबाद।। गुजरात हाई कोर्ट में एक अनोखे मामले की सुनवाई चल रही है। पति और पत्नी साथ मिलकर उस बच्ची की कस्टडी के लिए केस लड़ रहे हैं, जिसको पत्नी ने शादी के बाद किसी और से रिश्तों की वजह से 5 साल पहले जन्म दिया था।
gs.jpg 
रजनी शाह (बदला हुआ नाम)सनू 2005 में अपने पति से परेशान होकर लंदन चली गई थीं। वहां उनका संबंध हिरेन पटेल (बदला हुआ नाम)से बन गया और 2007 में रजनी ने एक बच्ची को जन्म दिया। दो साल बाद (2009 में) हिरेन से मतभेदों की वजह से रजनी बेटी के साथ वापस गुजरात आ गईं। यहां आने के बाद उनके पति मितेश (बदला हुआ नाम) ने उनसे दोबारा रिश्ता जोड़ा और उनके ससुराल वालों ने भी उन्हें अपना लिया।

अब हिरेन बच्ची की कस्टडी चाहते हैं। उन्होंने मई, 2010 में गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर करके बच्ची की कस्टडी उन्हें दिए जाने की मांग की। सबको आश्चर्य तब हुआ जब बच्ची को अपने पास बनाए रखने की रजनी की लड़ाई में उसके साथ पति और ससुराल वाले भी जुड़ गए। ससुराल वालों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि रजनी उस बच्ची से अलग हो। कोर्ट को दिए ऐफिडेविट में फैमिली ने कहा है कि उन्हें बच्ची के बारे में सबकुछ पता है लेकिन उन्होंने उसे कबूल कर लिया है।

'जारा' से मिले बिना 'वीर' को पाकिस्तान भेजा


जम्मू।। अपनी 'जारा' से मिलने सीमा पार से आए 'वीर' को शुक्रवार चकना-दा-बाग में दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग कर वापस पाकिस्तान भेज दिया गया। फिल्म 'वीर जारा' में तो वीर (शाहरुख खान) को जारा (प्रीति जिंटा) सालों बाद मिल जाती है, लेकिन असल जिंदगी में पाकिस्तानी सैनिक आरिफ अली को अपनी प्रेमिका की तलाश किए बिना ही वतन लौटना पड़ा।

गौरतलब है बीते गुरुवार को पाकिस्तान आर्मी की फ्रंटियर फोर्स का जवान आरिफ अली अपनी माशूका से मिलने के लिए बॉर्डर पार कर भारत के केरनी सेक्टर में आ गया था, जिसे सेना ने अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में जवान ने बताया था कि वह हाजिरा गांव की एक युवती से मोहब्बत करता था और उसे पता लगा कि वह परमिट पर अपने परिवार के साथ भारत चली गई है, जहां उसका निकाह होने वाला है। इसके बाद वह सरहद पार कर भारत आ गया।

पूछताछ के बाद सेना के अफसरों ने पाकिस्तानी सैनिक के आने की खबर सैन्य मुख्यालय को दी। इसके बाद हॉटलाइन पर पाक के मिलिट्री अफसरों को सूचित किया गया। इसके बाद जवान को वापस भेजने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग का फैसला किया गया। शुक्रवार को करीब 10 बजे चकना -दा-बाग में पाक सेना की 653-मुजाहिद रेजिमेंट के मेजर हामिद गुल व इंडियन आर्मी के मेजर ए. मन्हास पहुंचे। ब्रिगेड कमांडर एम. के. मागू के मुताबिक औपचारिकताओं के बाद आरिफ को पाक सेना के सुपुर्द कर दिया गया।