शनिवार, 14 जुलाई 2012

पति, पत्नी और वो के ट्राएंगल में लवचाइल्ड का ट्विस्ट


अहमदाबाद।। गुजरात हाई कोर्ट में एक अनोखे मामले की सुनवाई चल रही है। पति और पत्नी साथ मिलकर उस बच्ची की कस्टडी के लिए केस लड़ रहे हैं, जिसको पत्नी ने शादी के बाद किसी और से रिश्तों की वजह से 5 साल पहले जन्म दिया था।
gs.jpg 
रजनी शाह (बदला हुआ नाम)सनू 2005 में अपने पति से परेशान होकर लंदन चली गई थीं। वहां उनका संबंध हिरेन पटेल (बदला हुआ नाम)से बन गया और 2007 में रजनी ने एक बच्ची को जन्म दिया। दो साल बाद (2009 में) हिरेन से मतभेदों की वजह से रजनी बेटी के साथ वापस गुजरात आ गईं। यहां आने के बाद उनके पति मितेश (बदला हुआ नाम) ने उनसे दोबारा रिश्ता जोड़ा और उनके ससुराल वालों ने भी उन्हें अपना लिया।

अब हिरेन बच्ची की कस्टडी चाहते हैं। उन्होंने मई, 2010 में गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर करके बच्ची की कस्टडी उन्हें दिए जाने की मांग की। सबको आश्चर्य तब हुआ जब बच्ची को अपने पास बनाए रखने की रजनी की लड़ाई में उसके साथ पति और ससुराल वाले भी जुड़ गए। ससुराल वालों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि रजनी उस बच्ची से अलग हो। कोर्ट को दिए ऐफिडेविट में फैमिली ने कहा है कि उन्हें बच्ची के बारे में सबकुछ पता है लेकिन उन्होंने उसे कबूल कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें