शनिवार, 14 जुलाई 2012

बाड़मेर अवेध शराब का जखीरा बरामद दो गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

बाड़मेर अवेध शराब का जखीरा बरामद दो गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा अवेध शराब और माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को शिव पुलिस ने अवेध शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना शिव पर मुखबीर ईतला मिली के सरहद साजीतड़ा के पास लिफ्ट ट्रक पल्टी खाया हुआ है जो शराब व ईटो से भरा हुआ जिसके पास एक सफेद रंग की बीट गाड़ी में 2 व्यक्ति निगरानी कर रहे है जिसपर श्री सुखराम नि.पु. मय पुलिस पार्टी थाना शिव द्वारा तुरन्त सरहद साजीतड़ा पहुंचे जहां एक लिप्ट ट्रक नम्बर आरजे 19 जीए 7486 पल्टी खाया हुआ था जिसके पास खड़े 2 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर बीट कार नम्बर आरजे 19 टीसी 500 में बैठकर भागने लगे जिसका पीछा किया जाकर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. मगसिंह पुत्र नीम्बसिंह राजपूत नि. हापो की ़ाणी, जालीपा व. रामाराम पुत्र रूपाराम जाट नि. बायतू चिमनजी होना बताया तथा दोनो व्यक्तियों द्वारा शराब से भरे वाहन की निगरानी करना व लिफ्ट ट्रक गिरधरसिंह पुत्र हाकमसिंह राजपूत नि. जसाई का होना तथा चालक का नाम मगाराम पुत्र गज्जाराम जाट नि. खड़ीन होना बताया। ट्रक में भरी ईटो के नीचे से अवेध शराब को निकलवाया जाने पर अवेध व बिना लाईसेन्स की अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित 301 बोतल ब्ल्यूमून, चण्ड़ीग़ निर्मित 7442 पव्वें ड्राईजीन शराब व हरीयाणा निर्मित 2376 केन बीयर हेवर्ड 5000 भरी हुई पाई गई। जिसपर दोनो मुलजिमो को गिरफ्तार किया जाकर दोनो वाहनो व अवेध शराब को पुलिस कब्जा में लिया जाकर पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें