पुलिस की कार को देखकर भागे बाइक सवार युवक
जयपुर। महेश नगर के अर्जुन नगर फाटक के पास सोमवार रात पास गश्त कर रही महेश नगर थाना पुलिस की कार को देखकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। उनकी तलाशी लेने पर अफीम के पैकेट पाए गए, इसके बाद दोनों को एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच श्याम नगर थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
थानाप्रभारी तरुणकांत सोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आमेर निवासी नासिर खां (45) और भरतपुर में सीकरी निवासी शब्बीर खां (27) है। नासिर से 1 किलो 500 ग्राम और शब्बीर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वे सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुन्ना राम, विजय सिंह, जयसिंह और हरी राम के साथ गश्त पर थे।
अर्जुन नगर फाटक के पास उनकी जीप को देखकर बाइक सवार दोनों तस्कर बाइक को गोपालपुरा बाईपास की ओर भगा ले गए। उनका पीछा कर गोपालपुरा पुलिया के पास पकड़ लिया। पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। बाइक के कागज मांगने पर कोई कागज नहीं मिले। इसके बाद दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी में कमर पर कपड़े में बंधी हुई अफीम मिली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।