पुलिस टीम पर हमला,पांच घायल
जयपुर/भरतपुर। नगर थाने के सुन्दरावली गांव में कार चोर पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले। हमले में एएसआई जगदीश सिंह, कांस्टेबल रामवीर सिंह, घनश्याम व दो होमगार्ड घायल हो गए। नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कुम्हेर से कार चोरी कर नगर की ओर आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान सुन्दरावली के समीप पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उस पर सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के बाद परेही गांव में फिर तनाव
भरतपुर। भरतपुर जिले के परेही गांव में मारपीट की घटना को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों में हुई गोलीबारी के बाद गांव में मंगलवार को तनाव व्याप्त हो गया। कई थानों का जाप्ता,आरएसी तथा एसटीएफ मौके पर है। डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र राणावत गांव में कैम्प किए हुए है। पुलिस के अनुसार परेही में सोमवार सुबह सहाब खां तथा रज्जाक पक्ष के लोग अपने खेतों पर जुताई कर रहे थे। यहां दोनों पक्षों के मध्य रविवार को हुई मारपीट को लेकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान रज्जाक पक्ष की ओर से गोलीबारी की गई। गोली लगने से सहाब खां पक्ष का निज्जर (40)पुत्र रहमत मेव गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर गुस्साएं कुछ लोगों ने खाली घरों में लूटपाट तथा तोड़फोड़ की। गोलीबारी के बाद गांव से पलायन कर गए एक पक्ष के करीब 10 परिवार अभी गांव नहीं लौटे है। पलायन कर गए लोगों के घरों में कुछ लोगों ने लूटपाट भी की है।
जयपुर/भरतपुर। नगर थाने के सुन्दरावली गांव में कार चोर पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले। हमले में एएसआई जगदीश सिंह, कांस्टेबल रामवीर सिंह, घनश्याम व दो होमगार्ड घायल हो गए। नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कुम्हेर से कार चोरी कर नगर की ओर आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान सुन्दरावली के समीप पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उस पर सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के बाद परेही गांव में फिर तनाव
भरतपुर। भरतपुर जिले के परेही गांव में मारपीट की घटना को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों में हुई गोलीबारी के बाद गांव में मंगलवार को तनाव व्याप्त हो गया। कई थानों का जाप्ता,आरएसी तथा एसटीएफ मौके पर है। डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र राणावत गांव में कैम्प किए हुए है। पुलिस के अनुसार परेही में सोमवार सुबह सहाब खां तथा रज्जाक पक्ष के लोग अपने खेतों पर जुताई कर रहे थे। यहां दोनों पक्षों के मध्य रविवार को हुई मारपीट को लेकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान रज्जाक पक्ष की ओर से गोलीबारी की गई। गोली लगने से सहाब खां पक्ष का निज्जर (40)पुत्र रहमत मेव गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर गुस्साएं कुछ लोगों ने खाली घरों में लूटपाट तथा तोड़फोड़ की। गोलीबारी के बाद गांव से पलायन कर गए एक पक्ष के करीब 10 परिवार अभी गांव नहीं लौटे है। पलायन कर गए लोगों के घरों में कुछ लोगों ने लूटपाट भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें