जोधपुर। पुलिस की विशेष टीम ने रविवार शाम शहर के भीतर नया तालाब क्षेत्र स्थित घर में दबिश देकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे पच्चीस व्यक्तियों और बीयर की अवैध 16 बोतलों व चाकू के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से करीब 95 हजार रूपए व पच्चीस मोबाइल भी बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार नया तालाब क्षेत्र में मोहम्मद हनीफ के घर में बड़े पैमाने पर जुआघर चलने की सूचना मिली।
इस पर सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी ओमप्रकाश किलानिया, सदर बाजार थाना प्रभारी ढगलाराम तथा पुलिस दल ने सर्च वारंट लेकर मोहम्मद हनीफ के घर दबिश दी। इस दौरान आरोपी हनीफ पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके कब्जे से खटकेदार चाकू व जुए में जीते गए दो हजार रूपए बरामद किए गए। उसे आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जुआघर के पास स्थित हनीफ के निर्माणाधीन मकान से जुआरियों को शराब बेच रहे नया तालाब निवासी फरियाद खान को अवैध बीयर की 16 बोतलों व एक हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
टीम ने हनीफ के घर की तलाशी लेकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे मुन्ना, लियाकत, साबिर, हुसैन, विष्णुदत्त, आमिन, युनूस, सलीम, भ्ौराराम, प्रेम, पवन, सलीम, रसीद, इमरान, भागीरथ, अनिल, साबिर, मोहिन खान, रामनिवास, मनोज, मोहम्मद शरीफ, अब्दुल शकू??र, मोहम्मद सेराज, कमलेश और लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 91900 रूपए, ताश की पत्तियां बरामद की। आरोपियों की तलाशी के दौरान प"ाीस मोबाइल भी जब्त किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें