मंगलवार, 10 जुलाई 2012

जैसलमेर। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

विडिओ पार्लरो पर मारे  छपे 

जैसलमेर। 
पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप


जैसलमेर। जैसलमेर शहर में सोमवार शाम को पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। यहां मोबाइल डाउन लोडिंग की दुकानों पर अचानक पुलिस दल पहुंचा और वहां रखे सीपीयू, मेमोरी कार्ड व अन्य डाउन लोडिंग संबंधी सामान जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई से भयभीत दुकानदारों को एकबारगी यह समझ में नहीं आया कि वे क्या करें और क्या न करें। शहर में अश्लील फिल्मों की डाउन लोडिंग, कॉपीराइट एक्ट को धत्ता बताकर मोबाइल चिपों में की जा रही फिल्मों व गानों की कॉपी व आपत्तिजनक क्लिपों के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस ने सोमवार को एकाएक कार्रवाई की। अचानक हुई पुलिस कार्रवाई में करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों से सामान जब्त किया गया।

देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। हालांकि कार्रवाई के दौरान कई जगह पुलिस को विरोध झेलना पड़ा, लेकिन पुलिस ने दुकानों से जबरन सीपीयू व अन्य सामान जब्त कर लिया। उधर, गुस्साए दुकानदारों का आरोप था कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। हकीकत यह है कि उनके पास आपतिजनक जैसा कोई सामान नहीं है। पूर्व में हुई कार्रवाईमें भी पुलिस की ओर से जब्त किए गए सीपीयू अभी तक उन्हें नहीं लौटाए गए हैं।पूर्व में हुए थे एमएमएस प्रकरण

जैसलमेर शहर में पूर्व में एमएमएस प्रकरण उजागर हो चुके हैं। हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन शिकायत मिलने पर पुलिस ने मोबाइल के जरिए प्रसारित होने वाली अश्लील सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए मोबाइल की दुकानों पर कार्रवाईकी थी।




इस दौरान कुछ दुकानदारों की गिरफ्तारी भी हुईथी। जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा किया गया। एक बार फिर अश्लील फिल्मों या क्लिपों या आपतिजनक वीडियो का मोबाइलों के जरिए प्रसाार होने की शिकायत मिलने पर पुलिस की ओर से एकाएक कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से शहर के आसनी रोड, गड़ीसर मार्ग, गोपा चोक, सदर बाजार पर बनी मोबाइल डाउनलोडिंग की दुकानों पर यह कार्रवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें