शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार


बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार 
गिली लकड़ीयों सहित बोलेरो  पीकअप जब्त 

बाड़मेर जिले में राहुल बारहट, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद ओगाला में मुलजिम बलवन्तराम पुत्र जोधाराम विश्नोई निवासी सरवाना द्वारा पीकअप ट्रोला नम्बर आरजे 13 जीए 6643 में बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही खेजड़ी की गिली ईमारती लकड़ीया सो 10 क्विंटल जब्त कर पुलिस थाना सेड़वा पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की। 
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 
लज्जा भंग 
बाड़मेर गुणेशाराम पुत्र दुर्गाराम सुथार नि. ताणूरावजी ने मुलजिम पृथ्वीसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत नि. ताणूरावजी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की माता के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
फर्जी दस्तावेज से गेस कनेक्सन 
बाड़मेर  दिनेशकुमार पुत्र उत्सवलाल सोनी नि. मोकलसर ने मुलजिम श्रवणसिंह पुत्र जबरिंसह राजपूत नि. मोकलसर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के साथ हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड जोधपुर में गैस एजेन्सी हेतु फर्जी दस्तावेज पेश करना व कम्पनी के साथ धोखा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
मारपीट का मामला 
बाड़मेर श्रीराम पुत्र सोनाराम जाट नि. चोखला ने मुलजिम बांकाराम पुत्र सोनाम जाट नि. चोखला वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट कर अपहरण करना व मोबाईल ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर सकुरखां पुत्र बचूखां मुसलमान नि. बादराणी ने मुलजिम अनवर पुत्र हाकमखां मुसलमान नि. मालावा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के ससुर के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

-- 

राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की जिला स्तरीय बैठक रविवार को

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जय नारायण व्यास बी एड महाविद्यालय उत्तरलाई रोड पर रखी गई हे जिसमे सितम्बर माह में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा टैट  में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर आगामी दिनों में चलाए जाने वाले अभियान पर चर्चा की जायेगी .मुद्दा युवा वर्ग से जुदा हें बाड़मेर के समस्त युवाओं से निवेदन हें की बैठक में भाग लेकर इस अभियान को समर्थन दे .बैठक रविवार को ग्यारह बजे जय नारायण व्यास बी एड कोलेज में रखी गयी हें 

देखिये तस्वीरे सरहद पर बेहाल है गर्मी से सीमा सुरक्षा बल के जवान


देखिये तस्वीरे सरहद पर बेहाल है गर्मी से सीमा सुरक्षा बल के जवान 






बाडमेर रेगिस्तानी जिले बाडमेर जिले में पड रही भीशण गर्मी से सरहद पर दो की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हाल बेहाल हो रहे हैं इसके बावजूद जवान दो की सुरक्षा में ततपरता से जुटे हैं।बाडमेी कजले के सरहदी गांवों का तापमान लगभग अडतालीस से उनपचास डिग्री तक गत एक माह स ेचल रहा हैं।पाकिस्तान की सरहद से सटी अग्रिम सीमा चौकियों में जवानों को दुमन दो से सुरक्षा के साथ भीशण गर्मी से खुद को बचाने का जतन भी करना पड रहा हैं।सरहदी चोकियों को गर्मी के अनुकुल बनाने में जवान जुटे हें।स्थानीय खेतों में लगे खींप के तिनकों से सीमा चौकियों को का जा रही हैं।वहीं चौकियो के आसपास का मिटटी को भी हटाया जा रहा हैं ताकि लू के साथ बालुई मिटटी परोान ना करें।अग्रिम चोकियों को घास फूस से का जा रहा हैं।अग्रिम चोकियों में पानी की अलग से वयवस्था की जा रही हैं। सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय से जवानों को भीशण गर्मी से निजात देने की कवायद के चलते जवानों की डयूटी समय आठ घण्टे से घटाकर छ धण्टे किया गया हैं।जवानों को गर्मी से बचाने के लिऐ कोल्उ ड्रिंक्स रूम स्थापित किये गये हैं।जिसमें ठण्डा पानी , कोल्उ ड्रिंक्स,छाछ,निम्बु पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई हैं।जवानों को गर्मी से बचने के उपकरण भी मुहैया कराऐ गयें हैं। 
सीमा सुरक्षा बल के महा निरीक्षक माधोसिह ने बताया कि जवानों को गर्मी की मार ओा तापघत से बचाने के पुख्ता इंतजाम किऐ गयें हैं।प्रतयेक बकग्रम चौकी पर ठण्डे पानी की व्यवस्था के साथ कोल्उ ड्रिंक्स,छाछ ,नीम्बु पानी की व्यवस्था की गई हैं।जवानों का नियमित डयूटी चक्र आठ घण्टे ये घटा कर छ घण्टे किया गया हैं।ं 

बाडमेर अभावग्रस्त 315 गांवों में राहत की कोई योजना नहीं





बाडमेर  अभावग्रस्त 315 गांवों में राहत की कोई योजना नहीं



बाडमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर स्थित तीन सौ पन्द्रह गांवों को राजय सरकार ने अभावग्रसत घोशित किऐ लगभग एक माह होने के उपरांत जिला प्रशासन ने इन अभावग्रस्त गांवों में राहत की कोई योजना नही बनाई।बाडमेर जिले के तीन सौ पन्द्रह गांवों को अभावग्रस्त घोशित किया हैं।जिनमें सरहदी रामसर तहसील के एक सौ दो गांवों में पिचहतर से सो फीसदी खराबा,तिरेपन गांवों में पचास से चौहतर फीसदी खराबा,िव तहसील के एक सौ उनचालीस गांवों में पचास से चौहतर फीसदी खराबा तथा गुडा मालानी के चार गांवों में पिचहतर से सो फीसदी खराबा,सत्रह गांवों में पचास से चौहतर फीसदी खराबा माना हैं।अभावग्रस्त गांवों में पेयजल की व्यवस्था के लिऐ पुख्ता प्रबन्ध किऐ गये हैं।पशु ओं के लिऐं चारे की व्यवस्था के लिऐ कोई निर्दो नही मिले।

बाडमेर जिले के शि व तथा रामसर तहसीले अक्सर अभावग्रसत धोशित होती हैं।राज्य सरकारें अभावग्रस्त गांवों में रोजगार ,पेयजल पशुओ के लिऐं चारे पानी के पुख्ता प्रबन्ध के लिऐ कार्ययोजना बनाकर राज्य सरकार को प्रेशित करती हैं।मगर इस बार जिला प्रासन ने अकालग्रस्त लोगो तथा पाुओं के लिऐ कोई कार्ययोजना नही बनाई।अभावग्रस्त गांवों के हालात बदतर होते जा रहे हैं।इन गांवों की मवोी की स्थिति बदतर होती जा रही हैं।गांवों में पाुओ के लिऐं चारे का कोई प्रबन्ध नहीं होने के कारण काळ के गाल में समा रहे हेैं।गा्रमीणों ने बताया कि सरहदी गांवों में पेयजल की सबसे बडी समस्या हैं।जिला प्रायन की और से पानी के टैंकरो की कोई व्यवस्था नही की गई।जिसके कारण पानी के अभाव में पशु दम तोडने लगे हैं।पानी की ऐ मटकी के लिऐ मीलों तक पैदल चलकर व्यवस्था करनी होती हैं।पेसजल योजनाऐं गांवों में रख रखाव के अभाव में ठप्प पडी हैं॥महीनों से इन पेयजल स्त्रोतों में पेयजल आपूर्ति नही हुई।गडरा तहसील के मक्खन का पार गांव निवासी सरादीन खान ने बताया कि गांवो पानी की जोरदार समस्या हैं।प्रासन की ओर से पेयजल टैंकरों की कोई व्यवस्था नही की।ना ही पुओ के लिऐ चारे की व्यवस्था की जिसके कारण गांवो में हालात बिगडते जा रहे हैं।

गैस कटर से एटीएम काटा, 4 गिरफ्तार

गैस कटर से एटीएम काटा, 4 गिरफ्तार
जोधपुर। बिजली की अण्डर ग्राउण्ड केबल बिछाने वाली कम्पनी के चौकीदार की सजगता व शास्त्रीनगर थाना पुलिस की तत्परता से न्यू पावर हाउस रोड पर सेक्शन-7 स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के एटीएम को गैस कटर से काटकर रूपए चुरा रहे एक युवक को गुरूवार तड़के रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से भागे तीन अन्य युवकों को भी बाद में गिरफ्त में लेकर कार जब्त की।

इस प्रकार चार आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए, जबकि एक अन्य अभी फरार है। मौके से पकड़े गए युवक के कब्जे से एटीएम में से चोरी के 90 हजार 500 रूपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार सेक्शन-7 में एसबीबीजे बैंक के बाहर अण्डरग्राउण्ड केबल बिछाने का कार्य चल रहा है।

इसके चौकीदार दयाराम विश्नोई ने तड़के करीब चार बजे एटीएम के बाहर कुर्सी पर गार्ड की वर्दी में डण्डा लिए एक व्यक्ति बैठा देखा। वह कभी एटीएम के बाहर नहीं रहता था। एटीएम का शटर भी बंद था। साथ ही एक कार बार-बार एटीएम के बाहर से निकल रही थी। चौकीदार को मामला संदिग्ध लगा। तभी उसने वहां से निकल रही पुलिस जीप को रूकवाया तथा उसमें मौजूद एएसआई आसूसिंह व कांस्टेबल धन्नाराम को जानकारी दी। तब पुलिस एटीएम के बाहर बैठे व्यक्ति के पास पहुंचे और एटीएम का शटर बंद होने के संबंध में पूछा। तब उसने एटीएम खराब होने की जानकारी दी।

संदेह होने पर पुलिस ने शटर उठाया तो अन्दर मौजूद दो युवक क्षतिग्रस्त एटीएम से रूपए निकालकर जेबों में ठूंस रहे थे। दोनों वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने डांगियावास थानान्तर्गत बासनी बेंदा बालाजी नगर निवासी पिंटूराम (20) पुत्र बाबूलाल प्रजापत को पकड़ लिया। जबकि शेष दोनों बाहर कार में बैठकर भाग निकले। बाद में पिंटू की तलाशी लेने पर एटीएम से चुरा 90 हजार 500 रूपए भी बरामद हुए। पुलिस ने एटीएम से गैस कटर, सिलेण्डर, पाइप व नोजल भी जब्त किए। एएसआई की तरफ से मामला दर्ज किया गया।


तीन अन्य को धर दबोचा
पिंटू को गिरफ्त में लेने के बाद थाना प्रभारी सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया। पुलिस दल ने आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात में शामिल शिकारगढ़ डिफेंस कॉलोनी नोपरा हाउस निवासी अनूपसिंह (27) पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौड़, डिगाड़ी कला में 26 रूप नगर केसर कॉलोनी प्लॉट-10 निवासी गजेन्द्र सिंह (20) पुत्र पाल सिंह राजपूत व झालामण्ड में एणियों का बास धीरजपुरा निवासी राहुल (20) पुत्र गोरूराम प्रजापत को भी गिरफ्तार कर कार जब्त की। पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल बैंक अधिकारियों ने पुलिस को एटीएम में कितनी राशि थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

जालोर कलेक्टर ने किया प्रोजेक्ट का निरीक्षण


जालोर कलेक्टर ने किया प्रोजेक्ट का निरीक्षण

चितलवाना  कलेक्टर राजन विशाल ने गुरुवार को रणोदर -तेतरोल में बन रहे नर्मदा एफआर प्रोजेक्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सवेरे 11 बजे प्रोजेक्ट स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने काम को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर जालोर, आहोर, सायला और बागोडा को नर्मदा नहर का पानी पीने के लिए मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर को अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान एडीएम चुन्नीलाल सैनी, सांचौर एसडीएम आर के सोनी और नर्मदा विभाग के एक्सईएन एस के प्रजापति सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

नगरपालिका और पंचायत समिति का निरीक्षण
भीनमाल. कलेक्टर राजन विशाल ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी, नगरपालिका और पंचायत समिति का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शाम करीब ४ बजे कलेक्टर राजन विशाल और अतिरिक्त कलेक्टर चुन्नीलाल सैनी उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उपखंड अधिकारी मुकेश कायथवाल से उपखंड क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण कर नगरपालिका अध्यक्ष हीरालाल बोहरा व अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी से शहर के विकास के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर विकास अधिकारी राकेश जैन से पंचायत समिति के मार्फत संचालित विभिन्न विकास कार्यों और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली।

न्यूज इनबॉक्स बाड़मेर



मिरगी का दौरा पडऩे से विवाहिता की मौत

पचपदरा थानांतर्गत गुरुवार को अस्पताल में एक विवाहिता का मिरगी का दौरा पडऩे से मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सुखदेव पुत्र भोमाराम राजपुरोहित निवासी सराणा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई जोगसिंह के पुत्र सोहनसिंह की पत्नी मधु कंवर को मिरगी का दौरा पडऩे पर बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

विवाहिता ने आत्महत्या की

बाड़मेर शिव थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाहिता ने फांसी पर झूल आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार झांक निवासी होली पत्नी गुणेशाराम जाट ने अपनी ढाणी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चला है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मारपीट करने का मामला दर्ज

बाड़मेर बायतु थाना क्षेत्र में गुरुवार को मारपीट कर कपड़े फाडऩे का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बायतु निवासी सुनीता पत्नी संतोष हरिजन ने मामला दर्ज करवाया कि उसके ही गांव की इंद्रा पत्नी माणक लाल हरिजन वगैरह 9 जनों ने उसका रास्ता रोक मारपीट की तथा कपड़े फाड़ जाति गत शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अलग-अलग स्थानों से तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बाड़मेरत्न बायतु थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार भीमपुरा (जालौर) निवासी मोहन पुत्र भल्ला व उसका भाई मेघा पेशी पर नहीं जा रहे थे। कोर्ट से इनका वारंट जारी किया गया था। जिन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया। इसी तरह रामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार कैलनोर निवासी बांक सिंह पुत्र बींजरासिंह कोर्ट में पेशी पर नहीं जा रहा था। जिसका स्थाई वारंट जारी हुआ था। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव यादव आठ को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान प्रभारी अरुण यादव तीन दिवसीय दौरे पर जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर व सिरोही जिले का भ्रमण करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अनिल टाटिया ने बताया कि यादव शनिवार सुबह सर्किट हाउस जोधपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जैसलमेर में दोपहर दो बजे पार्टी विधायक, सांसद, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी तरह अगले दिन रविवार सुबह दस बजे बाड़मेर पहुंच बैठक को संबोधित करेंगे। इसी दिन वे दोपहर तीन बजे सिरोही में बैठक को संबोधित करेंगे। सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे जालौर पहुंच बैठक को संबोधित करेंगे।






ट्रेन दुर्घटना की सूचना से मचा हड़कंप


ट्रेन दुर्घटना की सूचना से मचा हड़कंप



बालोतरा  जोधपुर मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से बालोतरा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों -कर्मचारियों, पुलिस व प्रशासन की सजगता जांचने के लिए गुरुवार अलसवेरे करीब 3.10 बजे मॉक-ड्रिल किया गया। मॉक-ड्रिल से रेलवे सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। मॉक-ड्रिल में गुरुवार सुबह 3.10 बजे बालोतरा स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा को स्टेशन मास्टर गोल व कंट्रोल ऑफिस जोधपुर की ओर से सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या 5481 जोधपुर-बाड़मेर सवारी गाड़ी तिलवाड़ा व गोल स्टेशन के मध्य दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन एवं एक कोच पटरी से उतर गया है। इस पर स्टेशन मास्टर मनोज शर्मा ने तुरंत एसडीएम बालोतरा, पुलिस थाना बालोतरा, पुलिस थाना पचपदरा, 108 एंबुलेंस, राजकीय नाहटा अस्पताल, पीएलडी बालोतरा तथा रेलवे के सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया। इसके बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर पता चला कि जोधपुर मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से कराया गया मॉक-ड्रिल था। कोई दुर्घटना नहीं हुई है तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। रेल्वे अधिकारियों ने बताया कि ऐसा रेल विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों तथा संबंधित विभागों की सजगता एवं तत्परता जांचने के लिए समय-समय पर मॉक-ड्रिल करवाया जाता है।

अधिकारी भागे घटनास्थल की ओर

ट्रेन दुर्घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूसरिया, डीएसपी रामेश्वरलाल, तहसीलदार विवेक व्यास, थानाधिकारी दलपतसिंह मय जाब्ता घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।

वहां पहुंचकर पता चला कि यह मॉक-ड्रिल था तो वहां से सीधे राजकीय अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों व कर्मचारियों को सूचना दी। तब जाकर सभी की सांस में सांस आई।

जोधपुर रेलवे मंडल ने किया मॉक-ड्रिल, अलसवेरे करीब 3.30 बजे मिली सूचना, रेलवे, प्रशासन, पुलिस व अस्पताल कर्मचारियों की हुई एक्सरसाइज






हवाओं से पैदा की 20 करोड़ यूनिट बिजली

हवाओं से पैदा की 20 करोड़ यूनिट बिजली

जैसलमेर स्वर्ण नगरी में चारों दिशा में पवन ऊर्जा संयंत्र लगे हुए हैं। इन्हें लेकर कई विवाद भी हुए , लेकिन इसका सच्चा पहलू यह है कि जून माह में विंड मील से 20 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ है। प्रदेश के विकास में सहायक साबित हो रही जैसलमेर की हवाओं ने जिले में भी विकास की नदी बहा दी । पिछले एक दशक से लग रहे पवन ऊर्जा संयंत्र आज भी निरंतर स्थापित हो रहे हैं और जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विंड मील कंपनियों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। मई माह में करीब 19 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था। जून में यह आंकड़ा 20 करोड़ को पार कर गया है। जुलाई में इससे भी ज्यादा उत्पादन होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि जिले में 1657 मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार आगामी दो साल में यह आंकड़ा 2 हजार पार कर जाएगा। ऐसे में प्रदेश के बिजली संकट को दूर करने में जैसलमेर का बहुत बड़ा योगदान होगा ।



वर्तमान में जहां प्रदेश में रोजाना 12 से 14 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है वहीं जैसलमेर में प्रतिमाह औसतन इतनी ही बिजली उत्पादित की जा रही है। जैसलमेर में सुजलोन, एनरकॉन और वेस्टास जैसी नामी गिरामी कंपनियों के पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में अन्य कंपनियां भी जैसलमेर की ओर रुख कर रही है।

बहन के प्यार पर थी भाइयों की निगाह, मौका पाते ही किया रिश्ते का कत्ल


नई दिल्ली। मंगोलपुरी इलाके में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। दो भाइयों ने झूठी शान की खातिर एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

 



बाहरी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त भोला शंकर जायसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक पड़ोस में रहने वाली एक युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी, जिससे युवती के परिजन नाराज थे।


जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरी इलाके में रहने वाली ज्योति और पड़ोस में रहने वाले रणवीर दोनों स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन, ज्योति के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।

इसके बाद ज्योति ने परिजनों के विरोध के बावजूद अप्रैल माह में रणबीर से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, जिसके बाद से ही उसके परिजन अक्सर दोनों को परेशान कर रहे थे।


हालांकि, इस प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा के लिए अदालत की शरण भी ली थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे राहुल और गौरव अपनी बहन ज्योति के घर पहुंचे तो वह बाहर गई हुई थी। जबकि रणबीर के माता-पिता भी राजस्थान के भरतपुर स्थित अपने पैत्रिक गांव में गए हुए थे। घटना के समय रणवीर घर पर अकेला मौजूद था।


इसके बाद दोनों आरोपी भाई रणवीर (21) को जबरन एक पार्क में ले गए, जहां दोनों ने चाकू से गोदकर रणवीर को गंभीर रूप से घायल कर दिया और भाग गए। आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रणबीर को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्योति के बयान के आधार पर उसके भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी गौरव और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। रणवीर फिलहाल मध्य प्रदेश के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।

45000 करोड़ रुपए का घोटाला: मुख्य सचिव, बिल्डर के खिलाफ एफआईआर


मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बिल्डर निरंजन हीरानंदानी और नगर विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी बेंजामिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

 

एक आवास घोटाले में विशेष अदालत ने एसीबी को दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। अनुमान है इस आवास घोटाले में 45,000 करोड़ रुपए की गड़बड़ी हुई है।

विशेष एसीबी अदालत के न्यायाधीश वीए दौलताबादकर ने दो दिन पहले एसीबी को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत एफआईआर दर्ज करने को कहा था।

यह एफआईआर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर की शिकायत पर हीरानंदानी व बेंजामिन और दूसरे सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी से वकील बने वाई पी सिंह और वकील किरण भालेराव मिलकर दौंडकर की तरफ से इस मामले की पैरवी कर रहे हैं। सिंह के अनुसार 344 एकड़ जमीन पर बिल्डर को तीन करोड़ वर्ग फुट की एफएसआई मिली।सुपर बिल्ट-अप के तौर पर इसमें 40 फीसदी अधिक क्षेत्र का इजाफा भी होता है। 15000 वर्ग फुट के हिसाब से पूरे क्षेत्र का हिसाब करें तो यह घोटाला 45,000 करोड़ के आंकड़े को पार करता है। जबकि इसमें सुपर बिल्ट-अप क्षेत्र नहीं जोड़ा गया है।

दौंडकर ने पहली बार 30 जून, 2011 को एसीबी में इसकी शिकायत दर्ज की थी, लेकिन मामले में एफआईआर दर्ज करने की बजाय एसीबी ने उसे राज्य सरकार के पास भेज दिया था। इसके बाद अप्रैल, 2012 में दौंडकर ने एसीबी की विशेष अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई।

2009 में हुई एक जांच बताती है कि सरकार ने निर्माण क्षेत्र के लिए जितनी जगह की मंजूरी दी थी, उसमें से सिर्फ एक हिस्से पर बिल्डर ने योजना के तहत सस्ते मकान बनाए, बाकी पूरी जगह पर उसने आलीशान मकान बनाकर उन्हें महंगी कीमतों पर बेचा व करोड़ों-अरबों की कमाई की।

दौंडकर का आरोप है कि सस्ते मकान बनाने की योजना के नाम पर हीरानंदानी ने पवई और अंधेरी इलाके में आने वाली 344 एकड़ जमीन का दुरुपयोग किया। सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे जांच में और पहलुओं का खुलासा होता जाएगा।

यह बहुत बड़े जमीन घोटाले के रूप में सामने आएगा। इसमें कई नेताओं और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत है। भ्रष्टाचार का यह खेल पिछले 20 सालों से जारी है। सिंह का मानना है कि इस जमीन पर बने सैकड़ों मकान रिश्वत के रूप में नेताओं व बाबुओं में बांटे गए।

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग सावन के पावन महीने में करिए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

धर्म शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव के दर्शन करने से सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। सावन के महीने में भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन लाखों श्रद्धालु रोज करते हैं। इन ज्योतिर्लिंगों का अपना एक अलग महत्व है। इस बार सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई, हो रही है। सावन में आप भी करें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन-
PHOTOS: सावन के पावन महीने में करिए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
सोमनाथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर की यह मान्यता है कि जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने श्राप दिया था तब चंद्रमा ने इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं चन्द्रदेव ने की थी। विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर बार यह बनता और बिगड़ता रहा है।

जय संतोषी माँ संतोषी माता शुक्रवार व्रत कथा मूल हिन्दी पाठ

जय संतोषी माँ 

संतोषी माता शुक्रवार व्रत कथा मूल हिन्दी पाठ


संतोषी माता की शुक्रवार व्रत कथा का हिंदी मूल पाठ विशेष कर विदेशों में रह रहे उन भक्तों के लिए 'गूगल' के सहयोग से इस ब्लाग पर दिया जा रहा है, जिन्हें वहां यह आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता।
संतोषी माता शुक्रवार व्रत कथा

एक बुढिय़ा थी, उसके सात बेटे थे। छह कमाने वाले थे। एक निक्कमा था। बुढिय़ा मां छहो बेटों की रसोई बनाती, भोजन कराती और कुछ झूटन बचती वह सातवें को दे देती थी, परन्तु वह बड़ा भोला-भाला था, मन में कुछ विचार नहीं करता था। एक दिन वह बहू से बोला- देखो मेरी मां को मुझ पर कितना प्रेम है। वह बोली-क्यों नहीं, सबका झूठा बचा हुआ जो तुमको खिलाती है। वह बोला- ऐसा नहीं हो सकता है। मैं जब तक आंखों से न देख लूं मान नहीं सकता। बहू ने हंस कर कहा- देख लोगे तब तो मानोगे?

कुछ दिन बात त्यौहार आया, घर में सात प्रकार के भोजन और चूरमे के लड्डू बने। वह जांचने को सिर दुखने का बहाना कर पतला वस्त्र सिर पर ओढ़े रसोई घर में सो गया, वह कपड़े में से सब देखता रहा। छहों भाई भोजन करने आए। उसने देखा, मां ने उनके लिए सुन्दर आसन बिछा नाना प्रकार की रसोई परोसी और आग्रह करके उन्हें जिमाया। वह देखता रहा। छहों भोजन कर उठे तब मां ने उनकी झूंठी थालियों में से लड्डुओं के टुकड़े उठाकर एक लड्डू बनाया। जूठन साफ कर बुढिय़ा मां ने उसे पुकारा- बेटा, छहों भाई भोजन कर गए अब तू ही बाकी है, उठ तू कब खाएगा? वह कहने लगा- मां मुझे भोजन नहीं करना, मै अब परदेस जा रहा हूं। मां ने कहा- कल जाता हो तो आज चला जा। वह बोला- हां आज ही जा रहा हूँ । यह कह कर वह घर से निकल गया। चलते समय स्त्री की याद आ गई। वह गौशाला में कण्डे थाप रही थी।

वहां जाकर बोला-दोहा- हम जावे परदेस आवेंगे कुछ काल। तुम रहियो संन्तोष से धर्म आपनो पाल।

वह बोली- जाओ पिया आनन्द से हमारो सोच हटाय। राम भरोसे हम रहें ईश्वर तुम्हें सहाय।

दो निशानी आपनी देख धरूं में धीर। सुधि मति हमारी बिसारियो रखियो मन गम्भीर।

वह बोला- मेरे पास तो कुछ नहीं, यह अंगूठी है सो ले और अपनी कुछ निशानी मुझे दे। वह बोली- मेरे पास क्या है, यह गोबर भरा हाथ है। यह कह कर उसकी पीठ पर गोबर के हाथ की थाप मार दी। वह चल दिया, चलते-चलते दूर देश पहुंचा। वहां एक साहूकार की दुकान थी। वहां जाकर कहने लगा- भाई मुझे नौकरी पर रख लो। साहूकार को जरूरत थी, बोला- रह जा। लड़के पूछा- तनखा क्या दोगे? साहूकार ने कहा- काम देख कर दाम मिलेंगे। साहूकार की नौकरी मिली, वह सुबह ७ बजे से १० बजे तक नौकरी बजाने लगा। कुछ दिनों में दुकान का सारा लेन-देन, हिसाब-किताब, ग्राहकों को माल बेचना सारा काम करने लगा। साहूकार के सात-आठ नौकर थे, वे सब चक्कर खाने लगे, यह तो बहुत होशियार बन गया। सेठ ने भी काम देखा और तीन महीने में ही उसे आधे मुनाफे का हिस्सेदार बना लिया। वह कुछ वर्ष में ही नामी सेठ बन गया और मालिक सारा कारोबार उस छोड़कर चला गया।

अब बहू पर क्या बीती? सो सुनों, सास ससुर उसे दु:ख देने लगे, सारी गृहस्थी का काम कराके उसे लकड़ी लेने जंगल में भेजते। इस बीच घर के आटे से जो भूसी निकलती उसकी रोटी बनाकर रख दी जाती और फूटे नारियल की नारेली मे पानी। इस तरह दिन बीतते रहे। एक दिन वह लकड़ी लेने जा रही थी, रास्ते मे बहुत सी स्त्रियां संतोषी माता का व्रत करती दिखाई दी। वह वहां खड़ी होकर कथा सुनने लगी और पूछा- बहिनों तुम किस देवता का व्रत करती हो और उसकेकरने से क्या फल मिलता है? इस व्रत को करने की क्या विधि है? यदि तुम अपने इस व्रत का विधान मुझे समझा कर कहोगी तो मै तुम्हारा बड़ा अहसान मानूंगी। तब उनमें से एक स्त्री बोली- सुनों, यह संतोषी माता का व्रत है। इसके करने से निर्धनता, दरिद्रता का नाश होता है। लक्ष्मी आती है। मन की चिन्ताएं दूर होती है। घर में सुख होने से मन को प्रसन्नता और शान्ति मिलती है। निपूती को पुत्र मिलता है, प्रीतम बाहर गया हो तो शीध्र घर आवे, कवांरी कन्या को मन पसंद वर मिले, राजद्वारे में बहुत दिनों से मुकदमा चल रहा हो खत्म हो जावे, कलह क्लेश की निवृति हो सुख-शान्ति हो। घर में धन जमा हो, पैसा जायदाद का लाभ हो, रोग दूर हो जावे तथा और जो कुछ मन में कामना हो सो सब संतोषी माता की कृपा से पूरी हो जावे, इसमें संदेह नहीं।

वह पूछने लगी- यह व्रत कैसे किया जाए यह भी बताओ तो बड़ी कृपा होगी। वह कहने लगी- सवा आने का गुड़ चना लेना, इच्छा हो तो सवा पांच आने का लेना या सवा रुपए का भी सहूलियत के अनुसार लेवे। बिना परेशानी और श्रध्दा व प्रेम से जितना भी बन पड़े सवाया लेना। प्रतयेक शुक्रवार को निराहार रह कर कथा सुनना,इसके बीच क्रम टूटे नहीं, लगातार नियम पालन करना, सुनने वाला कोई न मिले तो धी का दीपक जला उसके आगे या जल के पात्र को सामने रख कर कथा कहना, परन्तु नियम न टूटे। जब कार्य सिद्ध न हो नियम का पालन करना और कार्य सिद्ध हो जाने पर व्रत का उद्यापन करना। तीन मास में माता फल पूरा करती है। यदि किसी के ग्रह खोटे भी हों, तो भी माता वर्ष भर में कार्य सिद्ध करती है, फल सिद्ध होने पर उद्यापन करना चाहिए बीच में नहीं। उद्यापन में अढ़ाई सेर आटे का खाजा तथा इसी परिमाण से खीर तथा चने का साग करना। आठ लड़कों को भोजन कराना, जहां तक मिलें देवर, जेठ, भाई-बंधु के हों, न मिले तो रिश्तेदारों और पास-पड़ौसियों को बुलाना। उन्हें भोजन करा यथा शक्ति दक्षिणा दे माता का नियम पूरा करना। उस दिन घर में खटाई न खाय।

यह सुन बुढिय़ा के लडके की बहू चल दी। रास्ते में लकड़ी के बोझ को बेच दिया और उन पैसों से गुड़-चना ले माता के व्रत की तैयारी कर आगे चली और सामने मंदिर देखकर पूछने लगी-'यह मंदिर किसका है? सब कहने लगे संतोषी माता का मंदिर है, यह सुनकर माता के मंदिर में जाकर चरणों में लोटने लगी। दीन हो विनती करने लगी- मां में निपट अज्ञानी हूं, व्रत के कुछ भी नियम नहीं जानती, मैं दु:खी हूं, हे माता जगत जननी मेरा दु:ख दूर कर मैं तेरी शरण में हूं। माता को दया आई - एक शुक्रवार बीता कि दूसरे को उसके पति का पत्र आया और तीसरे शुक्रवार को उसका भेजा हुआ पैसा आ पहुंचा। यह देख जेठ-जिठानी मुंह सिकोडऩे लगे। इतने दिनों में इतना पैसा आया, इसमें क्या बड़ाई? लड़के ताने देने लगे- काकी के पास पत्र आने लगे, रुपया आने लगा, अब तो काकी की खातिर बढ़ेगी, अब तो काकी बोलने से भी नहीं बोलेगी। बेचारी सरलता से कहती- भैया कागज आवे रुपया आवे हम सब के लिए अच्छा है। ऐसा कह कर आंखों में आंसू भरकर संतोषी माता के मंदिर में आ मातेश्वरी के चरणों में गिरकर रोने लगी। मां मैने तुमसे पैसा कब मांगा है। मुझे पैसे से क्या काम है? मुझे तो अपने सुहाग से काम है। मै तो अपने स्वामी के दर्शन मांगती हूं। तब माता ने प्रसन्न होकर कहा-जा बेटी, तेरा स्वामी आवेगा। यह सुनकर खुशी से बावळी होकर घर में जा काम करने लगी।

अब संतोषी मां विचार करने लगी, इस भोली पुत्री को मैने कह तो दिया कि तेरा पति आवेगा, कैसे? वह तो इसे स्वप्न में भी याद नहीं करता। उसे याद दिलाने को मुझे ही जाना पड़ेगा। इस तरह माता जी उस बुढिय़ा के बेटे के पास जा स्वप्न में प्रकट हो कहने लगी- साहूकार के बेटे, सो रहा है या जागता है। वह कहने लगा- माता सोता भी नहीं, जागता भी नहीं हूं कहो क्या आज्ञा है? मां कहने लगी- तेरे घर-बार कुछ है कि नहीं? वह बोला- मेरे पास सब कुछ है मां-बाप है बहू है क्या कमी है। मां बोली- भोले पुत्र तेरी बहू घोर कष्ट उठा रही है, तेर मां-बाप उसे त्रास दे रहे हैं। वह तेरे लिए तरस रही है, तू उसकी सुध ले। वह बोला- हां माता जी यह तो मालूम है, परंतु जाऊं तो कैसे? परदेश की बात है, लेन-देन का कोई हिसाब नहीं, कोई जाने का रास्ता नहीं आता, कैसे चला जाऊं? मां कहने लगी- मेरी बात मान, सवेरे नहा धोकर संतोषी माता का नाम ले, घी का दीपक जला दण्डवत कर दुकान पर जा बैठ। देखते-देखते सारा लेन-देन चुक जाएगा, जमा का माल बिक जाएगा, साझ होते-होते धन का भारी ठेर लग जाएगा।

अब सवेरे जल्दी उठ भाई-बंधुओं से सपने की सारी बात कहता है। वे सब उसकी अनसुनी कर दिल्लगी उड़ाने लगे। कभी सपने भी सच होते हैं। एक बूढ़ा बोला- देख भाई मेरी बात मान, इस प्रकार झूंठ-सांच करने के बदले देवता ने जैसा कहा है वैसा ही करने में तेरा क्या जाता है। अब बूढ़े की बात मानकर वह नहा धोकर संतोषी माता को दण्डवत धी का दीपक जला दुकान पर जा बैठता है। थोड़ी देर में क्या देखता है कि देने वाले रुपया लाने लगे, लेने वाले हिसाब लेने लगे। कोठे में भरे सामान के खरीददार नकद दाम दे सौदा करने लगे। शाम तक धन का भारी ठेर लग गया। मन में माता का नाम ले चमत्कार देख प्रसन्न हो घर ले जाने के वास्ते गहना, कपड़ा सामान खरीदने लगा। यहां काम से निपट तुरंत घर को रवाना हुआ।

वह बेचारी जंगल में लकड़ी लेने जाती है। लौटते वक्त माताजी क मंदिर में विश्राम करती है। वह तो उसके प्रतिदिन रुकने का जो स्थान ठहरा, धूल उड़ती देख वह माता से पूछती है- हे माता, यह छूल कैसे उड़ रही है? माता कहती है- हे पुत्री तेरा पति आ रहा है। अब तू ऐसा कर लकडिय़ों के तीन बोझ बना ले, एक नदी के किनारे रख और दूसरा मेरे मंदिर पर व तीसरा अपने सिर पर रख। तेरे पति को लकडिय़ों का गट्ठर देख मोह पैदा होगा, वह यहां रुकेगा, नाश्ता-पानी खाकर मां से मिलने जाएगा, तब तू लकडिय़ों का बोझ उठाकर जाना और चौक मे गट्ठर डालकर जोर से आवाज लगाना- लो सासूजी, लकडिय़ों का गट्ठर लो, भूसी की रोटी की रोटी दो, नारियल के खेपड़े में पानी दो, आज मेहमान कौन आया है? बहुत अच्छा। माताजी से कहकर वह प्रसन्न मन से लकडिय़ों के तीन ग_र ले आई। एक नदी के किनारे पर और एक माताजी के मंदिर पर रखा। इतने में मुसाफिर आ पहुंचा। सूखी लकड़ी देख उसकी इच्छा उत्पन्न हुई कि हम यही पर विश्राम करें और भोजन बनाकर खा-पीकर गांव जाएं। इसी तरह रुक कर भोजन बना, विश्राम करके गांव को गया। सबसे प्रेम से मिला। उसी समय सिर पर लकड़ी का गट्ठर लिए वह उतावली सी आती है। लकडिय़ों का भारी बाझ आंगन में डालकर जोर से तीन आवाज देती है- लो सासूजी, लकडिय़ों का गट्ठर लो, भूसी की रोटी दो। आज मेहमान कौन आया है?

यह सुनकर उसकी सास बाहर आकर अपने दिए हुए कष्टों को भुलाने हेतु कहती है- बहु ऐसा क्यों कहती है? तेरा मालिक ही तो आया है। आ बैठ, मीठा भात खा, भोजन कर, कपड़े-गहने पहिन। उसकी आवाज सुन उसका पति बाहर आता है। अंगूठी देख व्याकुल हो जाता है। मां से पूछता है- मां यह कौन है? मां कहती है-बेटा यह तेरी बहु है। आज १२ बर्ष हो गए, जब से तू गया है तब से सारे गांव में जानवर की तरह भटकती फिरती है। घर का काम-काज कुछ करती नहीं, चार पहर आकर खा जाती है। अब तुझे देख भूसी की रोटी और नारियल के खोपड़े में पानी मांगती है। वह लज्जित हो बोला- ठीक है मां मैने इसे भी देखा और तुम्हें भी देखा है, अब दूसरे घर की ताली दो, उसमें रहूंगा। अब मां बोली-ठीक है बेटा, जैसी तेरी मरजी हो सो कर। यह कह ताली का गुच्छा पटक दिया। उसने ताली लेकर दूसरे मकान की तीसरी मंजिल का कमरा खोल सारा सामान जमाया। एक दिन में राजा के महल जैसा ठाट-बाट बन गया। अब क्या था? बहु सुख भोगने लगी।

इतने में शुक्रवार आया। उसने अपने पति से कहा- मुझे संतोषी माता के व्रत का उद्यापन करना है। उसका पति बोला -अच्छा, खुशी से कर लो। वह उद्यापन की तैयारी करने लगी। जिठानी के लड़कों को भोजन के लिए कहने गई। उन्होंने मंजूर किया परन्तु पीछे से जिठानी ने अपने बच्चों को सिखाया, देखो रे, भोजन के समय सब लो खटाई मांगना, जिससे उसका उद्यापन पूरा न हो। लड़के जीमने आए खीर खाना पेट भर खाया, परंतु बाद में खाते ही कहने लगे- हमें खटाई दो, खीर खाना हमको नहीं भाता, देखकर अरूचि होती है। वह कहने लगी- भाई खटाई किसी को नहीं दी जाएगी। यह तो संतोषी माता का प्रसाद है। लड़के उठ खड़े हुए, बोले- पैसा लाओ, भोली बहु कुछ जानती नहीं थी, उन्हें पेसे दे दिए। लड़के उसी समय हठ करके इमली खटाई ले खाने लगे। यह देखकर बहु पर माताजी ने कोप किया। राजा के दूत उसके पति को पकड़ कर ले गए। जेठ जेठानी मन-माने वचन कहने लगे। लूट-लूट कर धन इकठ्ठा कर लाया है, अब सब मालूम पड़ जाएगा जब जेल की मार खाएगा।

बहु से यह वचन सहन नहीं हुए। रोती हुई माताजी के मंदिर गई, कहने लगी- हे माता, तुमने क्या किया, हंसा कर अब भक्तों को रुलाने लगी? माता बोली- बेटी तूने उद्यापन करके मेरा व्रत भंग किया है। इतनी जन्दी सब बातें भुला दी? वह कहने लगी- माता भूलती तो नहींं, न कुछ अपराध किया है, मैने तो भूल से लड़कों को पैसे दे दिए थे, मुझे क्षमा करो। मै फिर तुम्हारा उद्यापन करूंगी। मां बोली- अब भूल मत करना। वह कहती है- अब भूल नहीं होगी, अब बतलाओ वे कैसे आवेंगे? मां बोली- जा पुत्री तेरा पति तुझे रास्ते में आता मिलगा। वह निकली, राह में पति आता मिला। वह पूछती है- तुम कहां गए थे? वह कहने लगा- इतना धन जो कमाया है उसका टैक्स राजा ने मांगा था, वह भरने गया था। वह प्रसन्न हो बोली- भला हुआ, अब घर को चलो।

घर गए, कुछ दिन बाद फिर शुक्रवार आया। वह बोली- मुझे फिर माता का उद्यापन करना है। पति ने कहा- करो। बहु फिर जेठ के लड़कों को भोजन को कहने गई। जेठानी ने एक दो बातें सुनाई और सब लड़कों को सिखाने लगी। तुम सब लोग पहले ही खटाई मांगना। लड़के भोजन से पहले कहने लगे- हमे खीर नहीं खानी, हमारा जी बिगड़ता है, कुछ खटाई खाने को दो। वह बोली- खटाई किसी को नहीं मिलेगी, आना हो तो आओ, वह ब्राह्मण के लड़के लाकर भोजन कराने लगी, यथा शक्ति दक्षिणा की जगह एक-एक फल उन्हें दिया। संतोषी माता प्रसन्न हुई।

माता की कृपा होते ही नवें मास में उसके चन्द्रमा के समान सुन्दर पुत्र प्राप्त हुआ। पुत्र को पाकर प्रतिदिन माता जी के मंदिर को जाने लगी। मां ने सोचा- यह रोज आती है, आज क्यों न इसक घर चलूं? इसका आसरा देखू तो सही। यह विचार कर माता ने भयानक रूप बनाया, गुड़-चने से सना मुख, ऊपर सूंड के समान होठ, उस पर मक्खियां भिन-भिन कर रही थी। देहली पर पैर रखते ही उसकी सास चिल्लाई- देखो रे, कोई चुडैल डाकिन चली आ रही है, लड़कों इसे भगाओ, नहीं तो किसी को खा जाएगी। लड़के भगाने लगे, चिल्लाकर खिड़की बंद करने लगे। बहु रौशनदान में से देख रही थी, प्रसन्नता से पगली बन चिल्लाने लगी- आज मेरी माता जी मेरे घर आई है। वह बच्चे को दूध पीने से हटाती है। इतने में सास का क्रोध फट पड़ा। वह बोली-रांड देखकर क्या उतावली हुई है? बच्चे को पटक दिया। इतने में मां के प्रताप से लड़के ही लड़के नजर आने लगे। वह बोली- मां मै जिसका व्रत करती हूं यह संतोषी माता है। इतना कहकर झट से सारे किवाड़ खोल दिए।


सबने माता जी के चरण पकड़ लिए और विनती कर कहने लगे- हे माता, हम मूर्ख हैं, अज्ञानी हैं, तुम्हारे व्रत की विधि हम नहीं जानते, व्रत भंग कर हमने बड़ा अपराध किया है, जग माता आप हमारा अपराध क्षमा करो। इस प्रकार माता प्रसन्न हुई। बहू को प्रसन्न हो जैसा फल दिया, वैसा माता सबको दे, जो पढ़े उसका मनोरथ पूर्ण हो।

बोलो संतोषी की माता की जय।

गुरुवार, 5 जुलाई 2012

बिग बॉस में अब नई पोर्न स्टार !

बिग बॉस में अब नई पोर्न स्टार !
मुंबई। टीवी चैनल का सबसे मसालेदार शो "बिग बॉस" एक बार फिर जल्द ही कलर्स पर शुरू होने जा रहा है। लेकिन इस बार बिग बॉस के घर की होटेस्ट मैबर सन्नी लियोन की गैरहाजरी में शो की टीआरपी को लेकर आयोजक चिंतित हैं। सुनने में आया है कि इस बार भी बिग बॉस कोई नई सन्नी लियोन(पोर्न) की तलाश में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय मूल की ब्रिटिश पोर्न स्टार आयशा कारमेला इस बार बिग बॉस के घर में जलवे बिखरने वाली है।


उल्लेखनी है कि पिछले 5 सीजनस में बिग बॉस के घर में कई बड़ी लड़ाईयां, बै्रक अप्स, पैच अप्स और काफी एक्सपोज हुआ है। इसमें सबसे चर्चित मैबर कनाडाई पोर्न स्टार सन्नी लियोन रही, जिसके चलते शो का बाजार हमेशा गर्म रहा। जानकारी के अनुसार एक बार फिर कलर्स चैनल को एक नए चेहरे की तलाश है जो पिछले सीजन की पॉर्न स्टार सन्नी लिऔन को टक्कर दे सकें ।

"बिग बॉस" के घर हर बार धमाल

"बिग बॉस 1 : राखी सावंत और कैशमीरा शाह ने घर में खूब धमाल मचाया था, जिसके चलते सीजन 1 काफी हिट रहा। पहले शो के होस्ट फिल्म अभिनेता अर्शद वारसी थे।

"बिग बॉस 2: यह शो भी कंटेस्टेंट की वजह से चर्चा में रहा। जिसमे सबसे पहले शामिल है राहुल महाजन, मोनिका बेदी और पायल रोहातगी का लव ट्राइएंगल। उसके बाद संभावना सेठ और राजा चौधरी की गाली गलोच की वजह से वह शो काफी पॉपुलर रहा। इस शो को होस्ट किया "बिग ब्रर्दर" की विजेता रह चुकी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने।

"बिग बॉस 3: काफी सोबर सिंपल रहा पहले दो सीजनस के मुकाबले। इसको होस्ट किया था अमिताब बच्चन ने।

"बिग बॉस 4: डॉली बिंद्रा और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक इस शो का मुय आकर्षण का केन्द्र रही। दोनो ने मिल कर घर में काफी हंगामे खड़े किए। इस शो के होस्ट थे सलमान खान।

"बिग बॉस 5: विदेशी पॉर्न स्टार सन्नी लीओन ने अपने जलवे बिखेर कर काफी पॉपूलेरिटी हांसिल की। पहली बार संजय दत्त और सलमान खान ने संयुक्त रूप से शो को होस्ट किया।

अब देखना यह है कि "बिग बॉस 6" में कौन ऎसा आएगा जो इस बार घर में धमा चौकड़ी मचाने को तैयार होगा।

दहेज के लिए हर किसी से रेप का शिकार हुई युवती


भोपाल।। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण एक 20 साल की युवती को ससुरालवालों के जुल्म का शिकार होना पड़ा। पिछले तीन साल से महिला को तबेले में जंजीरों से बांध कर रखा गया। इतना ही नहीं, इस दौरान उसके पति, रिश्तेदारों और यहां तक कि पड़ोसियों ने बार-बार उसके साथ बलात्कार किया।
Rape 
युवती पर जुल्म की इंतहा यह थी कि तीन सालों तक उसका रेप किया गया। इस साल मई में 50 हजार रुपये के लिए उसे एक महाजन को बेच दिया गया। सिर्फ इसलिए क्योंकि उसके परिवारवालों के पास दहेज देने के लिए पैसे नहीं थे। युवती एक बार काफी बीमार हो गई, उस वक्त एक पड़ोसी उसे अस्पताल ले गया, लेकिन उसने भी अस्पताल ले जाते समय कथित तौर पर उसका रेप किया। युवती के साथ हुए इस बर्बर व्यवहार का उस समय पता चला, जब उसके एक रिश्तेदार ने सौभाग्य से उसे महाजन के घर पर देख लिया और इस बात की जानकारी उसके परिवारवालों को दी।

1 जुलाई को महिला अपने रिश्तेदारों के साथ राहतगढ़ पुलिस स्टेशन गई और इस अपने ऊपर हुए जुल्म ही यह भयावह कहानी सुनाई। पुलिस अधिकारी एस. पी सागर के अनुसार, महिला की शादी सागर जिले के पराश्री टूंडा गांव के आनंद कुर्मी के साथ पांच साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पीड़िता के किसान पिता रामकिशन ने बताया, 'शादी के समय ससुरालवालों ने एक लाख रुपये की मांग की थी, जो उन्हें दे दिए गए थे। लेकिन वह बार-बार चीजों की मांग करने लगे। उन्होंने कलर टीवी, मोटरसाइकल, ट्रैक्टर के साथ-साथ एक लाख रुपये नकद और मांगे। इसके लिए बार-बार उन्होंने मेरी बेटी के साथ मारपीट की।'रामकिशन ने कहा, जब मेरी बेटी गर्भवती हुई तो सास और परिवार के दूसरे लोगों ने मिलकर जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। शादी के दो साल बाद उन लोगों ने कहा कि अब उनकी बेटी वहां नहीं रह सकती।'

इसके बाद ससुरालवालों ने उसे तबेले में गाय-भैसों के साथ जंजीर से बांधकर रखा। कुछ दिन बाद उसका पति आनंद कुर्मी उसे पास के एक गांव खुरई में राम सिंह नाम के अपने रिश्तेदार के यहां छोड़ आया। राम सिंह और उसके बेटों नरेंद्र और लोकेंद्र ने युवती को घर में बंद करके रखा और करीब 20 दिन तक उसके साथ रेप किया।

इसके बाद राम सिंह ने उसे एक दूसरे गांव महुना के महाजन द्वारका प्रसाद को उसे बेच दिया। यहां भी उसके साथ बार-बार रेप किया गया। इस बीच एक दिन महिला काफी बीमार पड़ गई तो महाजन का पड़ोसी खड़ग सिंह उसे अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में उसने भी उससे रेप किया।

बाद में महाजन के घर लौटते समय महिला को रिश्तेदार ने देख लिया और पहचान लिया। तब जाकर महिला के घरवालों को इसकी जानकारी मिली और किसी तरह उसे वहां से छुड़ाया गया। 28 जून को महिला को छुड़ाकर उसके घर वाले अपने पास ले आए और दो दिन बाद इस मामले की रिपोर्ट पुलिस मे लिखवाई।

पुलिस ने महिला के पति, ससुरालवालों, रेप के दूसरे आरोपियों सहित महाजन के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों जिसमें युवती के साथ अस्पताल ले जाते समय रेप करने का आरोपी खड़ग सिंह भी शामिल है, को गिरफ्तार किया है।