नई दिल्ली। मंगोलपुरी इलाके में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। दो भाइयों ने झूठी शान की खातिर एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
बाहरी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त भोला शंकर जायसवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक पड़ोस में रहने वाली एक युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी, जिससे युवती के परिजन नाराज थे।
जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरी इलाके में रहने वाली ज्योति और पड़ोस में रहने वाले रणवीर दोनों स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन, ज्योति के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
इसके बाद ज्योति ने परिजनों के विरोध के बावजूद अप्रैल माह में रणबीर से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, जिसके बाद से ही उसके परिजन अक्सर दोनों को परेशान कर रहे थे।
हालांकि, इस प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा के लिए अदालत की शरण भी ली थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे राहुल और गौरव अपनी बहन ज्योति के घर पहुंचे तो वह बाहर गई हुई थी। जबकि रणबीर के माता-पिता भी राजस्थान के भरतपुर स्थित अपने पैत्रिक गांव में गए हुए थे। घटना के समय रणवीर घर पर अकेला मौजूद था।
इसके बाद दोनों आरोपी भाई रणवीर (21) को जबरन एक पार्क में ले गए, जहां दोनों ने चाकू से गोदकर रणवीर को गंभीर रूप से घायल कर दिया और भाग गए। आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रणबीर को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्योति के बयान के आधार पर उसके भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी गौरव और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। रणवीर फिलहाल मध्य प्रदेश के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें