गुरुवार, 5 जुलाई 2012

नीलाम होंगे विजय माल्या के घर और दफ्तर

नई दिल्ली.किंगफिशर के मालिक विजय माल्या की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। नौबत यह आ गई है कि अपनी एयरलाइंस के चलते जबर्दस्त कारोबारी नुकसान झेल रहे माल्या के घर भी बिकने जा रहे हैं।

 

दिवालिया हो चुकी माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले अब कर्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत माल्या को कर्ज देने वालों का समूह मुंबई में मौजूद माल्या की संपत्ति 'किंगफिशर हाउस' (तस्वीर में) और गोवा में मौजूद विला को बेचेंगे।


किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले लेनदारों के समूह ने गुरुवार को मार्गेज फर्म एचडीएफसी को एयरलाइंस की इन दोनों संपत्तियों के दाम का आकलन करने को कहा है। लेनदारों का समूह मुंबई और गोवा के घरों को बेचकर कर्ज की कुछ हद तक वसूली करना चाहता है।



बीते मंगलवार को निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकआईसीआईसीआई बैंक ने किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 430 करोड़ रुपये के कर्ज को श्रेई वेंचर कैपिटल को बेच दिया था।



कर्ज के बोझ तले दबी किंगफिशर एयरलाइंस पर आयकर विभाग का 269.06 करोड़ और एयरपोर्ट अथॉरिटी का 280 करोड़ रुपये बकाया है। किंगफिशर एयरलाइंस को मई, 2005 में लांच किया गया था। इसके बाद से अब तक कंपनी कभी भी मुनाफा नहीं कमा पाई है। इसके कुल कर्ज में सबसे ज्यादा 1,400 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की है। जबकि पंजाब नेशनल बैंक का कंपनी पर 700 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा का 500 करोड़ रुपये के करीब का कर्ज है। मौजूदा समय में कंपनी के केवल 15 विमान उड़ान भर रहे हैं। हाल ही में लीज की किस्तों का भुगतान न कर पाने के चलते लीजकर्ताओं ने इसके 34 विमान वापस ले लिए थे।

पंचायतों में वित्तीय अनियमिताओं पर लगेगा अंकुश



पंचायतों में वित्तीय अनियमिताओं पर लगेगा अंकुश

भीलवाड़ा में गंभीर अनियमितताएं उजागर होने के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जारी किए निर्देश।

बाड़मेर। विभागीय दिशानिर्देशों एवं परिपत्र जारी करने के उपरांत वित्तीय अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लगने को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने जिला कलेक्टरों को वित्तीय अनियमितताएं रोकने के लिए निर्देश जारी किए है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव के कलेक्टरों को दिए गए निर्देशों के मुताबिक समयसमय पर दिशानिर्देश एवं परिपत्र जारी करने के बावजूद जिला,पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इसकी पालना नहीं हो रही है। इसकी वजह से जन लेखा समिति, सीएजी,महालेखाकार एवं स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के प्रतिवेदनों में वित, लेखाकंन, तकनीकी एवं निर्माण तथा रिकार्ड संधारण संबंधित कई अनियमितताएं उजागर हो रही है। इसके तहत भीलवाड़ा जिले की सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रीछड़ा में हुई गंभीर अनियमितताओं को लेकर जन लेखा समिति ने अपने प्रतिवेदन में गंभीर टिप्पणी की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस तरह की अनियमितताएं रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दो दिए है।

मौका देखकर बनाएं तकमीना: प्रत्येक निर्माण कार्य का मौका देखकर तकमीना बनाया जाए। प्रत्येक तकमीने के अंत में संबंधित अभियंता निर्माण कार्य का तकमीना मौका देखकर ही बनाया गया है यह प्रमाण पत्र तकमीने के अंत में आवयक रूप से अंकित करें। इसी तरह कोई भी निर्माण कार्य यथा तालाब,नाडिया कच्चे मार्ग जो पूर्व में निर्मित किए जा रहे है इन पर पुनः कार्य स्वीकृत करने से पूर्व तकमीने के साथ पूर्व में विद्यमान कार्य की स्पष्ट स्थिति एवं मात्रा की विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट भी संलग्न की जाए।

रिकार्ड संधारण संबंधित निर्दोः निर्माण कार्यों की तकनीकी स्वीकृति, कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र खुली स्टोनरी पर जारी नहीं किया जाये। इसके लिए जिला स्तर पर रजिस्टर मुद्रित कराने के साथ क्रमवार पृष्ठ संख्या मुद्रित करवाने के निर्दो दिए गए है। इसी तरह ग्राम पंचायतों में उपयोग में लिए जाने वाले रजिस्टर यथा बैठक कार्यवाही रजिस्टर, जन्म मृत्यु, विवाह पंजीयन रजिस्टर, सभी प्रकार की रोकड़ बहियां, रसीद बुक, पटटा बही भी जिला परिषद द्वारा रजिस्टर पर पुस्तक संख्या एव ंक्रम संख्या दर्ज कर प्रत्येक स्टोन के प्रथम पृष्ठ पर कुल पृष्ठाकंन, दिनांकित प्रमाण पत्र विकास अधिकारी अपने हस्ताक्षरों से अंकित कर पंचायतों को विधिवत रूप से जारी करेंगे।

हस्ताक्षर एवं नाम जरूरीः किसी भी दस्तावेज का क्रमांक, दिनांक,जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षरों के नीचे उसका स्पष्ट नाम एवं पद अंकित करना होगा।बिना उक्त कार्यवाही के किसी भी प्रकार का दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर प्रत्येक कार्यालय में संधारित पुस्तिकाओं का रिकार्ड रखने के निर्दो दिए गए है।

अधिकारियों को करना होगा निरीक्षणः विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर एक या दो माह में ग्राम पंचायत के रिकार्ड का निरीक्षण करना होगा। निरीक्षण के बाद हर दस्तावेज के अंत में अपने दिनांकित हस्ताक्षर भी करने होंगे। इसी तरह जिला एवं पंचायत समिति के अन्य अधिकारियों को भी नियमित रूप से पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करना होगा

अशोक सारला राजस्थानी भाषा छात्र परिषद् के अध्यक्ष नियुक्त


अशोक सारला राजस्थानी भाषा छात्र परिषद् के अध्यक्ष नियुक्त

 बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संभाग उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर जिले के प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा छात्यरा परिषद् के अध्यक्ष पद पर अशोक सारला को नियुक्त किया हें .समिति के महासचिव एडवोकेट विजय कुमार ने बताया की राजस्थानी भाषा के आन्दोलन को और गति देने तथा छात्र शक्ति को अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से राजस्थानी क्स्छात्र परिषद् के अध्यक्ष पद पर अशोक सरला को नियुक्त कर सात दिन में कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हें ,उन्होब्ने बताया की युवाओं के हित में समिति जल्द अध्यापक पात्रता परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग लेकर वृहद  स्तर पर बाड़मेर जैसलमेर में अभियान चलाया जायेगा जिसकी तयारी के लिए रविवार को जयनारायण व्यास बी एड कोलेज  में अहम् बैठक रखी हें .इस अभियान से युवाओं तथा छात्रो को जोड़ने के पूर्ण प्रयास किये जायेंगे ..सरला को अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ उन्हें रविवार की बैठक से छात्रो तथा युवाओ को जोड़ने  के निर्देश भी दिए गए हें ,  

यूनिवर्सिटी के समाने काट दिया छात्रा का सिर, तमाशबीन रहे लोग


 
अमृतसर.बुधवार शाम छह बजे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से अपने पीजी लौट रही 20 साल की छात्रा की बाइक सवार ने धारदार हथियार से गर्दन उड़ा दी। हमलावार तब तक छात्रा पर वार करता रहा जब तक कि उसकी गर्दन धड़ से अलग नहीं हो गई। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।
सूचना मिलने के बाद थाना एसीपी कैंटोनमेंट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हत्यारा पुलिस की पकड़ से बाहर है। सरेराह की गई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्यारे ने घटना को अंजाम यूनिवíसटी से सौ मीटर की दूरी पर उस समय दिया जब छात्रा मोहनी पार्क स्थित अपने पीजी में लौट रही थी।

छात्रा की पहचान प्रीती अत्री के रूप में हुई है और दीनानगर की रहने वाली थी। खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। 20 साल की प्रीति अत्री जीएनडीयू में बीएससी ऑनर्स भाग पहला की छात्रा थी।


यहां सरेआम पी जाती है दारू, छेड़छाड़ आम बात
युवतियों से छेड़छाड़ और खुले में शराब, यह माहौल उस जगह का है, जहां जीएनडीयू की छात्रा का दिनदिहाड़े बाइक सवार कत्ल कर फरार हो गया। थाना कैंटोनमेंट के इलाका मोहनी पार्क में युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं रोजाना होती हैं। इस कारण यहां से युवतियों व महिलाओं ने घर से अकेले निकलना ही छोड़ दिया है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक इस बारे कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई है, लेकिन पुलिस सुना अनसुना कर देती है।

चंद कदम पर पुलिस चौकी

हैरानीजनक तो यह कि यहां खुले में शराब की महफिलें लगती हैं और पुलिस चौकी मात्र चंद कदमों पर है। मोहनी पार्क इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि बाहर बनी मार्केट के फुटपाथों पर सुबह 10 बजे से ही युवकों की टोलियां बन जाती है। दोपहर को धूप के कारण भले ही टोलियां नजर नहीं आती, लेकिन साम होते ही टोलियां फिर बन जाती है और वहां से निकलने वाली युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ की जाती है। शाम होते ही यह युवक खुले में बीयर व शराब पीने लग जाते हैं और शराब पीकर गुंडागर्दी व हुल्लड़बाजी करते हैं।

CENTRAL ADVISORY COMMITTEE MEETING ON NCC



CENTRAL ADVISORY COMMITTEE MEETING ON NCC

Asadha 14, 1934

Thursday, July 05, 2012

The 46th Central Advisory Committee (CAC) meeting on NCC was held today at South Block, New Delhi. The Minister of State for Defence Dr MM Pallam Raju chaired the meeting. In his address Dr. Raju complimented the NCC on the excellent performance of its cadets in various activities pertaining to training, sports, adventure, social service and community development. Describing the NCC cadets as the “Leaders of Tomorrow”, he said since they are the key instruments of social change, economic growth and technological innovations, there is an urgent need to channelize their energy in proper direction with care.

On this occasion, DGNCC Lt Gen PS Bhalla presented a detailed update on NCC activities in the past two years to the members of the CAC. The important issues discussed during the CAC meeting included introduction of a new syllabus based on the refined training philosophy to make it contemporary and meet the aspirations of the youth of the country. In addition an increase in authorized strength of cadets to be enrolled in NCC, raising of additional NCC units and enhanced role of NCC cadets in social and community development programme were also discussed during the meeting.

CAC is the apex body that advises the Government of India on policies regarding the constitution and administration of NCC. The CAC is headed by the Minister of State for Defence and consists of nominated MP’s, the Service Chiefs, eminent educationists and the Director General of NCC.

पुलिस का दावा- लैला का परिवार सहित हो गया मर्डर, पिता ने कराया किडनैपिंग का केस!

जम्‍मू/मुंबई. पुलिस ने दावा किया है कि लापता एक्‍ट्रेस लैला खान मर चुकी है। पुलिस के मुताबिक परवेज टाक ने पूछताछ के दौरान यह सनसनीखेज खुलासा किया है। टाक का कहना है कि लैला और उसके परिवार वालों की मुंबई के नजदीक गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है।
पुलिस का दावा- लैला का परिवार सहित हो गया मर्डर, पिता ने कराया किडनैपिंग का केस! 
लेकिन डोडा-किश्तवाड़ रेंज के डीआईजी गरीब दास का कहना है कि इस बात की भी आशंका है कि परवेज पुलिस को गुमराह कर रहा हो। दास ने कहा कि इसलिए पुलिस अपने स्तर पर हर तथ्य और दावे की पूरी जांच कर रही है।


जम्मू क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए परवेज अहमद टाक ने इससे पहले पूछताछ के दौरान कहा था कि लैला दुबई में है और दाउद इब्राहिम की पनाह में 'डी कंपनी' के लिए काम कर रही है।

राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए प्रणव मुखर्जी पहुंचे जयपुर



जयपुर। राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को जयपुर पहुंचे। विशेष चार्टर प्लेन से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रणब को लेने खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से होटल तक प्रणब की अगुवाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए।
PHOTOS: राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए प्रणव मुखर्जी पहुंचे जयपुर 

बताया जा रहा है कि होटल क्लाक्र्स आमेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक में प्रणब शामिल हुए। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान भी मौजूद थे।



इस मौके पर गहलोत, चंद्रभान, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी व अन्य नेता मुखर्जी से अलग से मुलाकात की। मुखर्जी विधायकों के संग भोज कर प्रचार के लिए दोपहर दो बजे अहमदाबाद रवाना हो जाएंगे।

एसएसपी से शारीरिक संबंध का महिला ने बनाया वीडियो!

 

चंडीगढ़. शहर के एसएसपी नौनिहाल सिंह पर लुधियाना की एक महिला ने सेक्सुअल हैरसमेंट और मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस महिला ने अपने साथ हुई मारपीट पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। महिला ने याचिका में कहा है कि नौनिहाल सिंह ने एसएसपी संगरूर के पद पर रहते हुए पुलिसकर्मियों से उसकी पिटाई करवाई।
हालांकि सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप मुख्य याचिका में नहीं है। याचिका के साथ लगाए गए दस्तावेजों (एनेक्सचर्स) में महिला ने कहा है कि नौनिहाल सिंह ने लंबे समय तक उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में रंजिश हुई तो उससे बदसलूकी की गई और झूठे केस दर्ज किए गए। बुधवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान महिला ने रोते हुए कहा कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। कार्यवाहक चीफ जस्टिस जसबीर सिंह व जस्टिस आरके जैन की खंडपीठ ने महिला से पिटाई के मामले पर पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के एडीजीपी के पास लंबित जांच पर जवाब तलब करते हुए याचिका पर 8 अगस्त के लिए सुनवाई तय की है।
याचिका के साथ लगे दस्तावेजों के मुताबिक अपने आरोपों में महिला ने कहा है कि नौनिहाल सिंह के साथ 2001 से शारीरिक संबंध थे। 2004 में उसकी शादी हो गई और वह टोक्यो चली गई। 16 जून 2010 को वह रुपयों के लेनदेन के मामले में सुखविंदर की शिकायत लेकर नौनिहाल सिंह (उस वक्त एसएसएपी संगरूर) के पास गई। एसएसपी ने शिकायत तो ले ली लेकिन इसके बाद एएसआई गुरमेल, हेडकांस्टेबल परमजीत व अन्य पुलिसकर्मियों से उसे पिटवाया। फिर उससे जबरन लिखवाया गया कि चोटें बस से गिरने के कारण लगी हैं। इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग में भी की थी।
महिला ने मीडिया के सामने यह दावा किया है कि उसके पास शहर के एक होटल में रिकॉर्ड की गई वीडियो क्लिपिंग है। यह होटल सेक्टर-17 का बताया जा रहा है।
‘आखिरी दम तक लडूंगी’
मैं पंजाब के डीजीपी ऑफिस, चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर और सुखबीर बादल को शिकायत भेज चुकी हूं। मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यहां से इंसाफ मिलने की उम्मीद है। नौनिहाल सिंह ने न सिर्फ शारीरिक शोषण किया, बल्कि मेरी पिटाई भी करवाई। आखिरी दम तक इंसाफ के लिए लड़ती रहूंगी। मैंने मानवाधिकार आयोग को शिकायत दी। पिछले महीने पंजाब के डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने इंसाफ दिलाने का वायदा किया था। -पीड़ित महिला
नौनिहाल ने साधी चुप्पी
महिला के आरोपों में क्या सच्चाई है, यह जानने के लिए एसएसपी नौनिहाल सिंह से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। उन्हें 4 बार मैसेज भेजे गए और 12 बार फोन किया गया। उन्होंने न तो फोन उठाया और न मैसेज का जवाब दिया। बुधवार रात 9.30 बजे उनका फोन स्विच ऑफ हो गया।
महिला ने चंडीगढ़ पुलिस में भी की थी शिकायत 2011 में जब एसएसपी नौनिहाल सिंह ने यूटी के एसएसपी का चार्ज संभाला, तब भी यह महिला चंडीगढ़ पुलिस के हेडक्वार्टर शिकायत देने पहुंची थी। लेकिन महिला को अफसरों से मिलने नहीं दिया गया। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस की पब्लिक विंडो पर शिकायत नंबर 02301/11 दर्ज की गई थी। यह शिकायत चंडीगढ़ पुलिस के अपने कप्तान के खिलाफ थी, तो यूटी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने इसे यह कहते हुए पंजाब पुलिस को भेज दिया कि मामले की जांच पहले ही पंजाब पुलिस के आईजी कर रहे हैं।
अपनी रिपोर्ट में न तो इस एसआई ने यह बताया कि पंजाब में कहां, कौन सी जांच नौनिहाल सिंह के खिलाफ चल रही है। शिकायत को रफा-दफा कर दिया गया। जिस एसआई ने यह रिपोर्ट भेजी वह न तो किसी थाने में तैनात है और न ही किसी स्पेशल सेल में। इस एसआई पर खुद ही सीबीआई की ओर से रिश्वतखोरी का आरोप है। ये एसआई एसएसपी के पर्सनल स्टाफ में तैनात है।

फिल्मी स्टाइल में विवाहिता का अपहरण

फिल्मी स्टाइल में विवाहिता का अपहरण

कार में सवार होकर आए युवाओं ने परिजनों के साथ की मारपीट

बाड़मेर रामसर थाना क्षेत्र के खारा राठौड़ान गांव में एक विवाहिता का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर ले गए। मंगलवार देर रात बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए आठ- दस युवा विवाहिता को जबरदस्ती ले जाने लगे तो परिवार के सदस्यों ने विरोध जताया तो उनके साथ मारपीट कर दी। इस आशय का मामला विवाहिता के पति ने दर्ज करवाया है। थानाधिकारी नरपतदान ने बताया कि खारा राठौड़ान निवासी अर्जुनराम पुत्र भगाराम ने मामला दर्ज करवाया की मंगलवार देर रात लाल कलर की बोलेरो में सवार होकर आए आठ दस लोग उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए। इस दौरान विवाहिता के जेठ पदमाराम, जेठानी व सास की ओर से बीच बचाव करने पर उनके साथ मारपीट की गई। भगवानाराम पुत्र पूनमाराम वगैरह आठ दस लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।

जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स....


सराहनीय सेवा पर मिला चिह्न

जालोर। पुलिस लाइन में बुधवार को सराहनीय सेवा पर जालोर वृत्त के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा चिह्न दिए गए। पुलिस विभाग की ओर से स्वीकृत सर्वोत्तम, अति-उत्तम व उत्तम सेवा चिह्नों का वृत्ताधिकारी देवकिशन शर्मा ने वितरण किया।

उन्होंने पुलिस के जवानों की वर्दी पर सेवा चिह्न लगाकर सम्मानित किया। इस मौके बागरा थानाधिकारी गोपसिंह, सायला थाना के एएसआई गिरवरसिंह व कांस्टेबल पन्नेसिंह, आहोर थाना के एएसआई फूलाराम, यातायात पुलिस कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद तथा हैडकांस्टेबल हिन्दूसिंह को सर्वोत्तम सेवा चिह्न से नवाजा गया। वहीं 17 जवानों को अति-उत्तम व 26 को उत्तम सेवा चिह्न दिए गए।




आरोपी सात दिन के रिमांड पर

भीनमाल। शराब परिवहन के आरोप में गिरफ्तार में गिरफ्तार दो जनों को करड़ा पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थानाधिकारी शंकरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सेवाड़ा गांव के पास टर्बो से 76 1 कर्टन अग्रेजी शराब बरामद कर चालक चेलाराम व बकाराम को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।


सहायक आबकारी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
जैतारण। जैतारण आबकारी थाना क्षेत्र के हाजीवास गांव की एक महिला ने पिछले माह सहायक आबकारी अधिकारी भंवरसिंह आबकारी विभाग के करीब ढाई दर्जन कार्मिकों पर मारपीट, अपहरण और बंधक बनाकर रखने का मामला जरिए इस्तगासा दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार हाजीवास निवासी नेनूदेवी पत्नी बादरराम चौकीदार ने इस्तगासे के जरिए बताया कि 19 जून को प्रात: करीब आठ बजे जिला आबकारी अधिकारी भंवरसिंह, एएसआई अर्जुनसिंह व पेमाराम और भंवरलाल सहित करीब 25-30 कर्मचारियों के एक दल ने उसे उसके मकान से जबरन उठाकर आबकारी थाने में दो दिन बंदी बनाकर रखा। इस दौरान मारपीट की और उसके पति द्वारा पूर्व में करवाए एक मुकदमे में राजीनामे का दबाव डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

इनका कहना है...
मुझे इस प्रकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- भंवरसिंह सहायक आबकारी अधिकारी पाली

मौत के बाद कुंआरे के बेटा?

मौत के बाद कुंआरे के बेटा?

बाड़मेर। जीवन भर अविवाहित रहे एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके बेटे बनकर जमीन हड़पने का मामला उजागर हुआ है। गोदपुत्र बनकर नामांतरकरण में जमीन अपने नाम करवा ली और इसके बेचान की भी तैयारी हो गई। गांव में जब यह बात पता चली तो राज खुला और अब पटवारी से लेकर उपखण्ड अधिकारी तक ने यह सिफारिश कर दी है कि कूटरचित दस्तावेज और राजस्व कार्मिकों से सांठगांठ कर यह गड़बड़झाला किया गया। यह जमीन सरकारी खाते में दर्ज करने के योग्य है। जमीन के बढ़ते दामों ने लोगोे की नीयत को बिगाड़ दिया है।

ऎसा ही एक मामला पचपदरा तहसील के सराणा गांव में सामने आया है, जिसमें फर्जी पुत्र बनकर जमीन हड़पने की साजिश रची। सराणा गांव का शंकर वल्द चतरींग पुरोहित जीवन पर्यन्त अविवाहित रहा। बेऔलाद फौत हुए इस व्यक्ति ने किसी को भी गोद नहीं लिया। शंकर के नेत्रहीन माता इमरती बाई थी, जो अपने भाइयों के साथ रहती थी। उसकी भी मृत्यु हो गई। शंकर के नाम सराणा में 72 बीघा एवं छह बिस्वा जमीन थी।

शंकर की फौतगी के बाद नियमानुसार यह जमीन सरकारी खाते में दर्ज होनी थी, लेकिन यह जमीन जबरा ऊर्फ जबरसिंह पुत्र कोजाजी के नाम दर्ज हो गई है। जिन्होंने खुद को शंकर का गोदपुत्र बताते हुए हकदार बताया। उन्होंने राजस्व कारिंदों से मिलीभगत कर नामांतरण करण अपने नाम करवा लिया।

ऎसे चला खेल
शंकर की मृत्यु होने के साथ ही यह जमीन खालसा होने की स्थिति में आ गई। कीमती जमीन होने के कारण इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गोदनामे के आधार पर नामांतरण भरवा लिया जबकि गोदनामे का न तो रजिस्ट्रीकरण हुआ और न ही प्रमाणित। जमीन बेचान की जानकारी आने पर शिकायत हुई और मामला सामने आया।

जांच में माना दोषी
उप तहसीलदार जसोल की ओर से इस मामले में जांच करवाई गई। जांच में पाया गया कि कूटरचित दस्तावे के आधार पर यह सारा खेल हुआ है। उप तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट में फौतगी नामांकरण को खारिज करने एवं राजस्थान काश्त अधिनियम 1955 की धारा 61 के तहत जमीन को खालसा घोषित करने की सिफारिश करते हुए इसे तहसीलदार पचपदरा के क्षेत्राधिकार का मामला बताया।

गलत हुआ है
इस मामले की जांच करवाई गई है। शंकर के कोई गोदपुत्र नहीं है। नामांतरण करण गलत दर्ज हुआ है। इसे खारिज करने की सिफारिश की गई है।
- दलपतसिंह, नायब तहसीलदार जसोल

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

बाड़मेर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक बाड़मेर गणेशाराम ने बीजराड़ थानांतर्गत दो वर्ष पुराने हत्या के मामले में आरोपी गेनाराम पुत्र कानजीराम भील निवासी देदूसर (बीजराड़) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। प्रकरण के अनुसार परिवादी सरीसराम पुत्र मोहबताराम भील निवासी नवातला जैतमाल ने बीजराड़ थाने में 14 फरवरी2010 को लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे केरोसीन डीलर की दुकान पर नेताराम केरोसीन लेने गया था। वहां उसको गोरधनराम मिला और कहा कि घर चलते हैं। वह उसे अपनी ढाणी ले गया, जहां पहले से मौजूद गेनाराम ने उस पर लाठी से वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले के अनुसंधान के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। ट्रायल के दौरान राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक महेंद्र पिथाणी ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य प्रस्तुत किए व तर्क दिए। आरोपी की ओर से अधिवक्ता रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि उसे गलत फंसाया जा रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि मृतक खुद तस्कर था और तस्करों ने ही उसे मारकर वहां डाल दिया था। परिवादी की ओर से अधिवक्ता करणाराम चौधरी ने तर्क पेश किए। दोनों पक्षों की बहस व साक्ष्यों को देखने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक गणेशाराम ने आरोपी गेनाराम को हत्या का दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

रामदेवरा मेले में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्थाएं



रामदेवरा मेले में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्थाएं



रामदेवरा  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बाबा रामदेव मेले की पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा के प्रथम तल पर स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर शुची त्यागी ने समस्याओं व उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की।

एसडीएम अशोक चौधरी ने बैठक का संचालन करते हुए बिंदुवार चर्चा की। कलेक्टर ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच रखते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही। पीडब्ल्यूडी की ओर से नाचना चौराहा व रेलवे स्टेशन रोड पर प्रगतिशील दोनों पुलियों के निर्माण कार्य के साथ नोखा धर्मशाला चौराहे पर निर्माणाधीन सुलभ कॉम्पलेक्स व टूटी सड़कों का पेचवर्क 15 जुलाई से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिए। पीएचईडी ने वर्तमान में रामदेवरा गांव स्थित सात व बीएसएफ स्थित दो नलकूपों के अतिरिक्त गोमट गांव के पास एक ओर नलकूप खुदवाने संबंधित प्रस्ताव व स्वीकृति तैयार करवाने की बात कही। एक्सईएन दिनेश नागौरी ने बताया कि मेले के दौरान नल लगे चार पानी के टैंकर राउंड दा क्लॉक मेला परिसर में सेवाएं देंगे। उन्होंने वाहन पार्किंग स्थलों व प्राइवेट बस स्टैंड पर भी पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया। डिस्कॉम को कस्बे में दर्शनार्थियों के लिए छाया के लिए लगे लोहे के टीन शैड पर गुजरते व उसके आस-पास स्थित बिजली के तारों को इंसुलेटेड करने, ढीले तारों को कसने, आवश्यकता वाले स्थानों पर उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने व नीचे लगे ट्रांसफार्मरों की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। एईएन मोहन सिंह ने बताया कि नए ट्रांसफार्मरों के लिए पांच स्थानों का चयन कर लिया गया है, जहां शीघ्र ही उन्हें स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने कस्बे के मध्य स्थित मिनी जीएसएस बिजली कार्यालय तक पहुंचने वाले मार्ग में किए गए अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मेला अवधि में 132 व 133 केवी स्टेशनों के साथ नाचना जीएसएस से संबंध जोडऩे की व्यवस्था की जाएगी। ताकि मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

रोशनी के होंगे पुख्ता इंतजाम

मेला अवधि के दौरान सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए समय पर टैंडर निकालने व मेला व्यवस्था के लिए आने वाले प्रत्येक कर्मचारी व स्टाफ को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया सुनिश्चित करवाने की बात कही। विकास अधिकारी छोगालाल विश्नोई ने बताया कि कस्बे व आस-पास के विद्यालय जहां सुरक्षा जाब्ता ठहराया जाता है का सर्वे करवाकर अभाव वाले विद्यालयों में पर्याप्त शौचालय व पानी के टांकों का निर्माण करवाया जाएगा।

एंबुलेंस तैयार रखने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था करने के साथ एंबुलेंस की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. बी.के. प्रजापत ने रामदेवरा में वर्तमान में यात्रियों की आवक देखते हुए दो चिकित्सक नियुक्त किए जाने की जानकारी दी। एसडीएम चौधरी ने ग्राम पंचायत से कस्बे में पॉलीथीन व जूट वाले नारियलों पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी।

दोनों भादवा माह में होगा मेले का आयोजन

बैठक में समाधि समिति के संचालक अशोक छंगाणी ने कहा कि इस बार भादवा माह में अधिक मास होने के कारण हिंदी वर्ष में दो भादवा माह में मेले का आयोजन किया जाएगा। पूर्व की भांति श्रावण माह में ही यात्रियों की आवक शुरू हो जाती है। ऐसे में इस वर्ष दो भादवा माह होने के कारण लगातार तीन माह तक कस्बे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा।

यह थे मौजूद

पोकरण नगर पालिका के आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सीडीपीओ राणीदानसिंह भाटी, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सहायक अभियंता धन्नाराम विश्नोई, सहायक अभियंता डिस्कॉम मोहन सिंह राठौड़, सरपंच भोमाराम वानर, ग्रामसेवक ताराराम पंवार, वार्डपंच समंदरसिंह, समाधि समिति के संचालक अशोक छंगाणी, रामदेव अन्न क्षेत्र के महंत प्रेमनाथ, पटवारी माधवदान रतनू, रामदेवरा चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर गोदारा, डॉ. एस.एस. तंवर, भंवर विश्नोई, व्यापार संघ अध्यक्ष आसुसिंह तंवर, अभयसिंह तंवर सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व अधिकारीगण उपस्थित थे।

जैसलमेर पार्क व चौराहों की बदलेगी सूरत कार्य योजना तैयार,


पार्क व चौराहों की बदलेगी सूरत कार्य योजना तैयार, 

संस्थाओं व कंपनियों का इंतजार

अनुपम मिशन योजना 30 पार्क व 10 चौराहे दिए जाएंगे गोद


 जैसलमेरस्वर्णनगरी के पार्क व चौराहों की सूरत बदली नजर आएगी। उपेक्षा की मार झेल रहे चौराहों पर रंग बिरंगे फव्वारे नजर आएंगे। वहीं पार्कों में हरियाळी छाएगी। जनसहभागिता के तहत ये पार्क व चौराहे निजी संस्थाओं को गोद दिए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू होने से शहर के लोगों को सुकून मिलने की आस जगी है। अनुपम मिशन योजना के तहत शहर के पार्क व चौराहे गोद पर दिए जाएंगे। कलेक्टर शुचि त्यागी की पहल पर नगरपरिषद ने पार्क व चौराहों को चिन्हित कर सूची तैयार की है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक शहर के 30 पार्क व 10 चौराहे गोद देने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इन्हे संवारने व देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं सेवी संस्थाओं व कंपनियों को सौंपी जाएगी। अनुपम मिशन योजना को मूर्तरुप देने की कवायद से बदहाल पार्क व चौराहे का स्वरूप निखरेगा। कलेक्टर शुचि त्यागी ने शहर के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर यह पहल की है। इससे आमजन को राहत मिलेगी।

यह है मौजूदा हालात: स्वर्णनगरी कहने को पर्यटन नगरी है लेकिन यहां की व्यवस्था पर्यटन के अनुसार बिल्कुल ही नहीं है। शहर में दर्जनों पार्क व चौराहे बने हुए हैं लेकिन एक भी विकसित नहीं है। यहां तक कि शहर के मुख्य चौराहे भी बदहाल है। यहां आने वाले सैलानियों को राहत के लिए कहीं भी स्थान नहीं मिलता है। वाटिकाओं और पार्कों में हरियाली गायब है।

बेटियां होने पर घर से निकाला

बेटियां होने पर घर से निकाला




विवाहिता ने एडीएम व एएसपी से मिलकर की न्याय की गुहार

बाड़मेर जिले के सवाऊ पदमसिंह गांव की एक विवाहिता बुधवार को ससुराल वालों की प्रताडऩा से परेशान होकर एडीएम और एसपी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची। विवाहिता के दो बेटियां है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि बेटियां होने के कारण उसका पति व सास उसे परेशान करते हैं तथा उसके साथ मारपीट करते हैं।शहर में अपने पीहर रह रही कांता ने एडीएम अरुण पुरोहित व रामसिंह मीणा एएसपी के समक्ष पेश होकर न्याय दिलाने की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उसका विवाह फरवरी,२००८ में रूपकिशोर पुत्र जेठाराम शर्मा के साथ हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता रहा है। उसके दो पुत्रियां हैं। ससुराल पक्ष की ओर से पहली पुत्री के जन्म के बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था, जिस पर आपसी समझाइश पर १४ महीने बाद वापस ससुराल भेजा गया। वहीं जब दूसरी बेटी का जन्म हुआ तो पति, सास व ससुर ने उसके साथ फिर से मारपीट करना शुरू कर दिया। कांता ने बताया कि उसके पिता पेंशनभोगी है। दोनों बेटियों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने पुलिस व प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की।

बाड़मेर. एसपी ऑफिस के बाहर बेटियों के साथ पीडि़ता।