सराहनीय सेवा पर मिला चिह्न
जालोर। पुलिस लाइन में बुधवार को सराहनीय सेवा पर जालोर वृत्त के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सेवा चिह्न दिए गए। पुलिस विभाग की ओर से स्वीकृत सर्वोत्तम, अति-उत्तम व उत्तम सेवा चिह्नों का वृत्ताधिकारी देवकिशन शर्मा ने वितरण किया।
उन्होंने पुलिस के जवानों की वर्दी पर सेवा चिह्न लगाकर सम्मानित किया। इस मौके बागरा थानाधिकारी गोपसिंह, सायला थाना के एएसआई गिरवरसिंह व कांस्टेबल पन्नेसिंह, आहोर थाना के एएसआई फूलाराम, यातायात पुलिस कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद तथा हैडकांस्टेबल हिन्दूसिंह को सर्वोत्तम सेवा चिह्न से नवाजा गया। वहीं 17 जवानों को अति-उत्तम व 26 को उत्तम सेवा चिह्न दिए गए।
आरोपी सात दिन के रिमांड पर
भीनमाल। शराब परिवहन के आरोप में गिरफ्तार में गिरफ्तार दो जनों को करड़ा पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थानाधिकारी शंकरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सेवाड़ा गांव के पास टर्बो से 76 1 कर्टन अग्रेजी शराब बरामद कर चालक चेलाराम व बकाराम को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
सहायक आबकारी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
जैतारण। जैतारण आबकारी थाना क्षेत्र के हाजीवास गांव की एक महिला ने पिछले माह सहायक आबकारी अधिकारी भंवरसिंह आबकारी विभाग के करीब ढाई दर्जन कार्मिकों पर मारपीट, अपहरण और बंधक बनाकर रखने का मामला जरिए इस्तगासा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार हाजीवास निवासी नेनूदेवी पत्नी बादरराम चौकीदार ने इस्तगासे के जरिए बताया कि 19 जून को प्रात: करीब आठ बजे जिला आबकारी अधिकारी भंवरसिंह, एएसआई अर्जुनसिंह व पेमाराम और भंवरलाल सहित करीब 25-30 कर्मचारियों के एक दल ने उसे उसके मकान से जबरन उठाकर आबकारी थाने में दो दिन बंदी बनाकर रखा। इस दौरान मारपीट की और उसके पति द्वारा पूर्व में करवाए एक मुकदमे में राजीनामे का दबाव डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
इनका कहना है...
मुझे इस प्रकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- भंवरसिंह सहायक आबकारी अधिकारी पाली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें