गुरुवार, 5 जुलाई 2012

रामदेवरा मेले में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्थाएं



रामदेवरा मेले में रहेगी चाक चौबंद व्यवस्थाएं



रामदेवरा  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बाबा रामदेव मेले की पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को ग्राम पंचायत रामदेवरा के प्रथम तल पर स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर शुची त्यागी ने समस्याओं व उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की।

एसडीएम अशोक चौधरी ने बैठक का संचालन करते हुए बिंदुवार चर्चा की। कलेक्टर ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों को सकारात्मक सोच रखते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही। पीडब्ल्यूडी की ओर से नाचना चौराहा व रेलवे स्टेशन रोड पर प्रगतिशील दोनों पुलियों के निर्माण कार्य के साथ नोखा धर्मशाला चौराहे पर निर्माणाधीन सुलभ कॉम्पलेक्स व टूटी सड़कों का पेचवर्क 15 जुलाई से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिए। पीएचईडी ने वर्तमान में रामदेवरा गांव स्थित सात व बीएसएफ स्थित दो नलकूपों के अतिरिक्त गोमट गांव के पास एक ओर नलकूप खुदवाने संबंधित प्रस्ताव व स्वीकृति तैयार करवाने की बात कही। एक्सईएन दिनेश नागौरी ने बताया कि मेले के दौरान नल लगे चार पानी के टैंकर राउंड दा क्लॉक मेला परिसर में सेवाएं देंगे। उन्होंने वाहन पार्किंग स्थलों व प्राइवेट बस स्टैंड पर भी पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया। डिस्कॉम को कस्बे में दर्शनार्थियों के लिए छाया के लिए लगे लोहे के टीन शैड पर गुजरते व उसके आस-पास स्थित बिजली के तारों को इंसुलेटेड करने, ढीले तारों को कसने, आवश्यकता वाले स्थानों पर उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने व नीचे लगे ट्रांसफार्मरों की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए। एईएन मोहन सिंह ने बताया कि नए ट्रांसफार्मरों के लिए पांच स्थानों का चयन कर लिया गया है, जहां शीघ्र ही उन्हें स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने कस्बे के मध्य स्थित मिनी जीएसएस बिजली कार्यालय तक पहुंचने वाले मार्ग में किए गए अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि मेला अवधि में 132 व 133 केवी स्टेशनों के साथ नाचना जीएसएस से संबंध जोडऩे की व्यवस्था की जाएगी। ताकि मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

रोशनी के होंगे पुख्ता इंतजाम

मेला अवधि के दौरान सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए समय पर टैंडर निकालने व मेला व्यवस्था के लिए आने वाले प्रत्येक कर्मचारी व स्टाफ को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया सुनिश्चित करवाने की बात कही। विकास अधिकारी छोगालाल विश्नोई ने बताया कि कस्बे व आस-पास के विद्यालय जहां सुरक्षा जाब्ता ठहराया जाता है का सर्वे करवाकर अभाव वाले विद्यालयों में पर्याप्त शौचालय व पानी के टांकों का निर्माण करवाया जाएगा।

एंबुलेंस तैयार रखने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था करने के साथ एंबुलेंस की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. बी.के. प्रजापत ने रामदेवरा में वर्तमान में यात्रियों की आवक देखते हुए दो चिकित्सक नियुक्त किए जाने की जानकारी दी। एसडीएम चौधरी ने ग्राम पंचायत से कस्बे में पॉलीथीन व जूट वाले नारियलों पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी।

दोनों भादवा माह में होगा मेले का आयोजन

बैठक में समाधि समिति के संचालक अशोक छंगाणी ने कहा कि इस बार भादवा माह में अधिक मास होने के कारण हिंदी वर्ष में दो भादवा माह में मेले का आयोजन किया जाएगा। पूर्व की भांति श्रावण माह में ही यात्रियों की आवक शुरू हो जाती है। ऐसे में इस वर्ष दो भादवा माह होने के कारण लगातार तीन माह तक कस्बे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा।

यह थे मौजूद

पोकरण नगर पालिका के आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सीडीपीओ राणीदानसिंह भाटी, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सहायक अभियंता धन्नाराम विश्नोई, सहायक अभियंता डिस्कॉम मोहन सिंह राठौड़, सरपंच भोमाराम वानर, ग्रामसेवक ताराराम पंवार, वार्डपंच समंदरसिंह, समाधि समिति के संचालक अशोक छंगाणी, रामदेव अन्न क्षेत्र के महंत प्रेमनाथ, पटवारी माधवदान रतनू, रामदेवरा चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर गोदारा, डॉ. एस.एस. तंवर, भंवर विश्नोई, व्यापार संघ अध्यक्ष आसुसिंह तंवर, अभयसिंह तंवर सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें